LIVE | उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 7 लोगों की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.   

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा बना हुआ है. कोविड के बाद देश के कई हिस्से घातक ब्लैक फंगस (म्यूकोमाइकोसिस) का सामना कर रहे हैं.

बांग्लादेश में बकाया बिल के कारण 2 टीवी चैनलों का प्रसारण बंद

बांग्लादेश सैटेलाइट कंपनी लिमिटेड (बीएससीएल) ने निजी टेलीविजन स्टेशनों एसएटीवी और चैनल नाइन का बंगबंधु सैटेलाइट-1 के जरिए प्रसारण बंद कर दिया है. गुरुवार की रात कदम उठाए जाने के बाद, एसएटीवी ने बकाया चुकाने के लिए कदम उठाए, जिसके बाद निलंबन वापस ले लिया गया. इसके बारे में शुक्रवार को बीएससीएल के अध्यक्ष ने आईएएनएस को इसकी पुष्टि की.

इजरायल नीति में बदलाव नहीं, द्वि-राष्ट्र समाधान की जरूरत: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वो इजरायल की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि द्वि-राष्ट्र समाधान की जरूरत है और यही अकेला जवाब है.

नेपाल: राष्ट्रपति ने संसद भंग की

नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने संसद भंग कर दी है और चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. नेपाल में अब 12 और 19 नवंबर को चुनाव करवाए जाएंगे. इससे पहले राष्ट्रपति ने शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद पर किए गए दावों को खारिज कर दिया था.

ब्राजील:शुक्रवार को कोविड से 2,215 मौतें

ब्राजील में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 2,215 मौतें हुईं. अब तक वहां 4,46,309 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. बता दें ब्राजील में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. वहीं संक्रमण के कुल केस के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे पायदान पर है.

कर्नाटक में 40000 बच्चे संक्रमित:रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो महीने में कर्नाटक में 9 साल से कम उम्र के 40,000 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में सामने आए 2,57,299 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,57,299 नए केस ( New Coronavirus Cases In India) सामने आए हैं. वहीं 3,57,630 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के चलते 4,194 लोगों की मौत हुई है.

नोएडा: ब्लैक फंगस के 21 मरीज

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल ब्लैक फंगस के 21 मरीज मौजूद हैं. अब तक किसी की इसके चलते मौत नहीं हुई है. बता दें उत्तरप्रदेश में ब्लैक फंगस को एंडेमिक घोषित किया जा चुका है.

कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों ने गंवाई जान: IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी कर बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में अबतक 420 डॉक्टर जान गंवा चुके हैं. इनमें से 100 डॉक्टरों का निधन दिल्ली में ही हुआ है.

छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली में छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ IPC की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला एक बीजेपी नेता द्वारा विवादित ट्वीट के संबंध में शिकायत दिए जाने के बाद दर्ज किया गया है.

एमपी 1 जून से होगा अनलॉक: सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अनंतकाल तक लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं. हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्लैक फंगस के ट्रीटमेंट को आयुष्मान भारत में लेने की अपील

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत और अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट में शामिल करने की अपील की.

दिल्ली में 18+ वालों का वैक्सीनेशन रोका गया- सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीन खत्म हुई. इसलिए वैक्सीनेशन केंद्रों को बंद किया गया. सिर्फ कुछ केंद्रों पर बची है वैक्सीन, जहां इन्हें दिया जाएगा.

दलाई लामा ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त किया

मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का 94 साल की उम्र में कोरोना के चलते निधन हो गया था. अब तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने उनके निधन पर शोक जताया है. बता दें सुंदरलाल बहुगुणा की पत्नी बिमला बहुगुणा भी कोविड पॉजिटिव हैं.

बेंगलुरु में मई के सिर्फ 20 दिनों में 4 हजार कोविड मरीजों की मौत हुई

कर्नाटक में पिछले साल कोविड की पहली लहर के दौरान राज्य में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 4,000 को पार करने में लगभग छह महीने लगे थे. मगर दूसरी लहर में भारत के टेक हब बेंगलुरु में 1 मई से केवल 20 दिनों के भीतर इस संदिग्ध रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिससे साबित है कि कोविड की दूसरी लहर पहली की तुलना में ज्यादा घातक है. 8 मार्च को 100 घंटे से भी कम समय में महामारी फैल गई थी. कलबुर्गी जिले में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की वायरस से मौत के साथ 12 मार्च को देश की पहली कोविड की मौत की घोषणा करके अपना संदिग्ध रिकॉर्ड बनाया.

आंध्र में निलंबित चिकित्सक की मौत, टीडीपी ने जगन की सरकार को घेरा

पिछले साल कोविड की पहली लहर के समय में राज्य सरकार के साथ-सथ खुद को मुसीबत में डालने वाले डॉक्टर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. सरकारी डॉक्टर के पद पर कार्यरत सुधाकर ने कोविड रोगियों का इलाज कर रहे चिकित्सा कर्मियों के पास फेस मास्क और पीपीई किट में कमी को लेकर अपनी बात रखी थी. इसके बाद उसी दौरान अप्रैल में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. शुक्रवार को उनका निधन हो गया है.

उत्तराखंड में भी अब ब्लैक फंगस महामारी घोषित

उत्तराखंड सरकार ने भी अब ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी अधिनियम 1897 के तहत नोटिफाई कर दिया है.

ताऊ ते तूफान: बार्ज P305 जहाज से अब तक 188 लोगों को बचाया गया

बार्ज P305 जहाज से अब तक 188 लोगों को बचाया गया और 66 शव बरामद किए गए हैं. खोज और बचाव अभियान जारी है.

बिहार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी अब घातक रोग ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

बिहार में कोरोना के 4,375 नए पॉजिटिव मामले 

  • 44,907 कुल सक्रिय मामले

  • 4,375 नए पॉजिटिव मामले पिछले 24 घंटे में

  • 8,676 मरीज स्वस्थ हुए पिछले 24 घंटे में

  • 92.80% रिकवरी रेट

  • 4,442 कुल मौतें (103 मौतें पिछले 24 घंटे में)

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड में अब तक घातक रोड ब्लैक फंगस से 7 लोगो की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2021,07:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT