Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़:सुरजपूर के SP ने डंडा मारते दिखे अफसर को किया लाइन अटैच

छत्तीसगढ़:सुरजपूर के SP ने डंडा मारते दिखे अफसर को किया लाइन अटैच

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा बना हुआ है. कोविड के बाद देश के कई हिस्से घातक ब्लैक फंगस (म्यूकोमाइकोसिस) का सामना कर रहे हैं.

किसान हरियाणा सीएम के खिलाफ 24 मई को करेंगे प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री के खिलाफ हरियाणा के किसान संगठनों ने फैसला किया है कि 24 मई 2021 को हिसार कमिश्नरी का घेराव करेंगे. वहीं किसानों ने 26 मई को देशभर में विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ पुलिस ने हिसंक कार्रवाई की. इसमें कई किसानों को गहरी चोटें भी आई थीं व कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

महाराष्ट्र: कोविड के नए मामलों में कमी, कुल मौतें 87 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को 87,000 के पार पहुंच गई, हालांकि नए संक्रमणों में गिरावट आई और यह 30,000 के स्तर से नीचे रहा. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को दर्ज की गई 1,263 मौतों की तुलना में शनिवार को घटकर 682 हो गई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 87,300 हो गया, जो देश में सबसे ज्यादा है.

ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के लिए जल्द ही तकनीक हस्तांतरित करेगा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी नासा जल्द ही उद्योगों को लगभग 60,000 रुपये की लागत से विकसित श्वास नामक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बनाने की तकनीक हस्तांतरित करेगी. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

असम राइफल्स का एक जवान शहीद

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के संभावित मिलिटेंट के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं. यह मुठभेड़ अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में हुई थी.

चक्रवात यास पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक आज

प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवात यास की तैयारियों के परीक्षण के लिए बैठक करेंगे. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ दूसरे मंत्री भी शामिल होंगे.

बैठक में सरकारी अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि, टेलीकॉम, इलेक्ट्रिसिटी, आदि विभागों के सेक्रेटरी भी शामिल होंगे.

हरियाणा: भिवंडी, रेवाड़ी में अगले दो घंटे में होगी तेज हवा के साथ वर्षा

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो घंटे में रेवाड़ी, भिवंडी और मानेसर के ऊपर हल्के से लेकर मध्यम प्रबलता वाले तूफान आएंगे और वर्षा होगी.

सुशील कुमार को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अभी तक सुशील कुमार को गिरफ्तार नहीं किया है. इसके लिए पुलिस की एक टीम फिलहाल पंजाब में मौजूद है.

बता दें सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ 23 साल के सागर राणा की हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

सुशील कुमार गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेसलर सुशील कुमार को अभी-अभी गिरफ्तार कर लिया गया है. सुशील कुमार 23 साल के सागर राणा की हत्या के मामले में आरोपी हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,40,842 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3,741 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 3,55,102 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अब भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है. अब तक 2,99,266 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. फिलहाल भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 28,05,399 है.

असम: DNLA के 6 मिलिटेंट मारे गए

असम पुलिस के मुताबिक, पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले में नागालैंड बॉर्डर पर, दिमसा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 6 मिलिटेंट को मार गिराया गया है. यह असम पुलिस और असम राइफल्स का ज्वाइंट ऑपरेशन था.

चक्रवात यास पर प्रधानमंत्री की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रतिनिधियों एवम् वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, , टेलीकॉम, इलेक्ट्रसिटी, पॉवर डिपार्टमेंट के सेक्रेटरीज के साथ बैठक की.

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली सरकार ने
लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

नारदा केस: अस्पताल से छुट्टी के बाद घर में नजरबंद हुए सोवन चटर्जी

तृणमूल कांग्रेस के नेता सोवन चटर्जी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. अब उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है. बता दें तृणमूल कांग्रेस के चार बड़े नेताओं को नारदा केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. हाईकोर्ट ने भी उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था. चारों नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा: करनाल से टिकरी बॉर्डर पहुंच रहे बड़ी संख्या में किसान

3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन दोबारा से मजबूत होता दिख रहा है. बड़ी संख्या में करनाल से किसान टिकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं. बीकेयू (हरियाणा) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने बताया कि हम हजारों वाहनों में करनाल से टिकरी जा रहे हैं. हर हफ्ते हम एक जिले से लोगों को अपने प्रदर्शन स्थल ले जाएंगे. ताकि हमारी संख्या बनी रहे.

उत्तर प्रदेश: कोविड के करीब 5 हजार केस, एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट

उत्तर प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड के 4,844 नए मामले सामने आए और 234 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 14,086 लोग डिस्चार्ज किए गए. राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या गिरकर 84,880 हो गई है.

मॉडर्ना ने सीधा पंजाब सरकार को वैक्सीन देने से इनकार किया

वैक्सीन मैन्युफैक्चरर मॉडर्ना ने सीधा पंजाब सरकार को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसकी पॉलिसी के तहत, वो केवल केंद्रीय सरकार से डील करती है, न कि राज्य सरकार या किसी प्राइवेट पार्टी से. न्यूज एजेंसी ANI ने वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल ऑफिसर के हवाले से ये जानकारी दी है.

हरियाणा में लॉकडाउन पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया

हरियाणा सरकार ने 'सुरक्षित हरियाणा' के तहत पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में 31 मई की सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी.

गोवा: 10वीं स्टेट बोर्ड परीक्षाएं रद्द, 12वीं क्लास पर अगले दो दिनों में फैसला

कोरोना संकट को देखते हुए गोवा सरकार ने 10वीं स्टेट बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 10वीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट में मार्क्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर अगले दो दिनों में फैसला लिया जाएगा.

दिल्ली में 24 मई से 45+ के लिए कोवैक्सीन के डोज नहीं होंगे - आतिशी

AAP विधायक आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में सोमवार, 24 मई से 45+ आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध नहीं होंगे. आतिशी ने कहा कि कोवैक्सीन की अगली इंस्टॉलमेंट को लेकर केंद्र की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है.

हरियाणा: ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 398 हुए, सबसे ज्यादा गुड़गांव में

हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 398 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले गुड़गांव में हैं, जहां केस 147 हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने रामदेव को लिखा पत्र, एलोपैथी पर बयान वापस लेने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने योग गुरु बाबा रामदेव को पत्र लिखकर एलोपैथी के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान वापस लेने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका बयान न केवल कोरोना वॉरियर्स का निरादर करता है, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है.

बिहार: एक दिन में कोविड के 4 हजार मामले, पटना में 795 केस

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4 हजार नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 795 मामले पटना में मिले. राज्य में कुल 40 हजार एक्टिव केस हैं.

कांग्रेस समेत 12 विपक्षी पार्टियों ने 26 मई को किसान आंदोलन को दिया समर्थन

कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी समेत 12 विपक्षी पार्टियों ने 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के देशव्यापी प्रदर्शन को समर्थन दिया है. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू किए गए किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने पर SKM ने देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है.

राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाया गया

राजस्थान सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.

26 मई को किसानों के काला दिवस को AAP का भी समर्थन

AAP नेता राघव चड्डा ने कहा, “26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में एक दिन का विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन करती है. AAP किसानों के एक दिन के विरोध प्रदर्शन को समर्थन करेगी.”

छत्तीसगढ़: सुरजपूर के SP ने डंडा मारते दिखे पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2021,07:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT