LIVE |हरियाणा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest news in Hindi 3 June 2021
i
Latest news in Hindi 3 June 2021
(फोटो: Quint)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. राजनीति से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर दिल्ली, केरल जैसे राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं कई राज्यों धीरे-धीरे छूट भी दी जाने लगी है.

राजस्थान सरकार ने भी कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द की

सीबीएसई द्वारा 2021 के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद, राजस्थान सरकार ने बुधवार को भी कक्षा 10 और कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

मेहुल चोकसी को अपनी जान का डर था: पत्नी प्रीति चोकसी

डोमिनिका की एक अदालत भगोड़े भारतीय व्यवसायी मेहुल चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है, उनकी पत्नी प्रीति चोकसी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि रहस्यमय लड़की, बारबरा जबरिका, अगस्त 2020 में एंटीगुआ और बारबुडा आई थी और वह द्वीप पर उनके दूसरे घर में चली गई थी. उसने यह भी दावा किया कि उसे पकड़ने के बाद, चोकसी ने सोचा था कि उसे मार दिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार देर शाम आतंकवादियों ने एक नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीन अज्ञात आतंकवादियों ने त्राल नगर निगम के पार्षद राकेश पंडिता पर उस समय गोलीबारी की जब वह त्राल पाइन में अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे. पंडिता ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके दोस्त की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 228 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 228 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 12,859 है, जिसमें 3,320 सक्रिय मामले, 9,494 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 45 मौतें शामिल हैं

नोएडा में एटीएम तोड़ने कोशिश

थाना फेस-3 में 1 मई की रात करीब 2 बजे बदमाशों द्वारा एक ATM तोड़नी की कोशिश की गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्त फरार हो गए. आज सूचना मिली कि इनके द्वारा फिर कुछ किया जाएगा. परथला चौक पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई,जिसमें 1 अभियुक्त घायल हुआ

लद्दाख में कोरोना के 91 केस

लद्दाख में कल कोरोना वायरस के 91 मामले सामने आए 140 रिकवरी और 1 मौत दर्ज की गई।

सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड को समन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लगातार दूसरे दिन उनके बॉडीगार्ड को तलब किया

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1,34154 नए केस, 2,887 लोगों की मौत

कोरोना के केसों में पिछले कुछ दिन में गिरावट देखी जा रही है, 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक 1,34,154 नए केस सामने आए हैं और 2887 लोगों की मौत हुई है. 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है. 2,11,499 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,63,90,584 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है.

कर्नाटक के मंत्री ने त्रिवेणी संगम में 1,000 से अधिक 'अस्थियों' को प्रवाहित किया

दो महीने से अधिक समय तक प्रतीक्षा करने के बाद, कोई भी रिश्तेदार 'अस्थियां' लेने के लिए नहीं आया, जिसके बाद कर्नाटक के राजस्व मंत्री, आर अशोक ने श्रीरंगपट्टन में त्रिवेणी संगम में 1,000 से अधिक 'अस्थियों' को प्रवाहित किया

राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में नगर पार्षद राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार किया गया. राकेश पंडिता के बेटे ने कहा, "पापा ही हमारे घर में कमाने वाले थे, मेरी मम्मी हाउस वाइफ हैं और चाचा विकलांग. मैं सरकार से यही चाहता हूं कि अगर ये साजिश है तो पता किया जाए कि इसके पीछे कौन थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने (SII) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को कोविड वैक्सीन स्पुतनिक-V बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति के लिए आवेदन दिया है: सूत्र

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूरी दुनिया और देश कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहा है,इसी संघर्ष के समय चक्रवात और कई प्रकार की समस्या भी आई. लेकिन पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सफल रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर आई तब भी हमने इसे कम समय में नियंत्रित कर लिया

यूपी में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में देर रात हुए फेरबदल में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी झांसी, रोहन.पी. कनाय को डीजीपी मुख्यालय में एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षा सूची में रहे शिव हरि मीणा को नया एसएसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है.

UP बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा कैंसिल

यूपी सरकार ने भी 12 वीं की परीक्षा कैंसिल, करने का ऐलान किया है

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा पंजाब कांग्रेस में कोई झगड़ा नहीं है. समिति के साथ बातचीत गोपनीय है, जो भी उन्होंने पूछा, मुझे जो भी कहना था मैंने उनके समक्ष रखा है पार्टी की प्रथा और परंपरा रही है कि जिस प्रदेश में हम चुनाव लड़ते हैं उसकी रणनीति और मुद्दों पर विचार विमर्श होता है.

बोर्ड परीक्षा रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई खुशी, 2 हफ्ते में मांगा एसेसमेंट क्राइटेरिया

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह खुश है कि 12 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और इस बात पर जोर दिया गया है कि छात्रों के हितों की रक्षा की जाएगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से बारहवीं कक्षा का आकलन करने के लिए दो सप्ताह के भीतर एसेमेंट क्राइटेरिया (वस्तुनिष्ठ मानदंड) प्रस्तुत करने को कहा है।

गहलोत की मौजूदगी में दो मंत्री भिड़े, एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी

राजस्थान सरकार में बहुचर्चित कलह एक बार फिर उस समय सामने आ गई, जब गहलोत सरकार के दो मंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान आपस में भिड़ गए और बैठक से बाहर निकलने पर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी

विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर BSP से निष्कासित

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर BSP से निष्कासित किए गए.

दिल्ली:  500 से भी कम आए नए कोरोना केस

दिल्ली में कोविड केस लगातार घट रहे हैं. आज नए कोरोना केस 500 से भी कम आए हैं.

कर्नाटक में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया

कर्नाटक राज्य में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री बीएस येदुप्पा ने कहा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए ये कदम उठाया गया.

हरियाणा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 71 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

  • कुल सक्रिय मामले: 12,688

  • कुल मामले: 7,60,019

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2021,07:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT