Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा: प्रवक्ता

ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा: प्रवक्ता

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest news in Hindi 3 June 2021
i
Latest news in Hindi 3 June 2021
(फोटो: Quint)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. देश में कोरोना के घटते केसों को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन में छूट दी है. नए आईटी नियमों के पालन के लिए केंद्र सरकार ने ट्विटर को आखिरी नोटिस भेजा है. इन सभी खबरों पर आज हमारी नजर होगी.

मुंबई के बांद्रा इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा,1 की मौत

मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में 7 जून की सुबह एक इमारत का हिस्सा गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी और फायर डिपार्डमेंट के लोग मौके पर मौजूद हैं.

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 113 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,679 है, जिसमें 3,279 सक्रिय मामले, 10,345 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं

पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर, 30 की मौत

पाकिस्तान में दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के फंसे होनी की खबर है.

भारत में कोविड के 1,00,636 नए मामले

भारत में कोविड के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई. 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है. 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34% है

यूपी में आज से अनलॉक

उत्तर प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद आगरा में आज दुकानें खुलीं. लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है.

हरियाणा: एक जून को एक विधायक के साथ हुए विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए 2 किसानों को आज रिहा कर दिया गया है. राकेश टिकैत (BKU) ने बताया, ''हमने अब टोहाना थाने का घेराव नहीं करने का फैसला किया. एक और व्यक्ति अभी भी जेल में है, उसे रिहा करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक चल रही.

उत्तराखंड: ब्लैक फंगस के 20 नए मामले

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में कल ब्लैक फंगस के 20 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 299 हो गई है, जिसमें 47 मौतें और 18 रिकवरी हैं.

मेट्रो यात्रियों ने पहले ही दिन की नियमों की उड़ाई धज्जियां

कोविड-19 महामारी की भयावह दूसरी लहर के चलते राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने तक कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे और अब अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करते हुए दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि सोमवार को पहले ही दिन यात्रियों को नियमों की जमकर अनदेखी की

उत्तर प्रदेश में आज से महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ शुरू

उत्तर प्रदेश में आज से महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ शुरू हो गए हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया, "लखनऊ में दो केंद्रों पर पिंक बूथ शुरू हो गए हैं

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है. अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा, ''आस पास के लोगों के लिए यहां ड्राइव करके आकर सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था है.

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने को लेकर मोहाली में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के घर के पास शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं के साथ धरना किया.

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार का इलाज कर रहे पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने बताया कि अभिनेता दिलीप कुमार अब वेंटिलेटर पर नहीं हैं वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत स्थिर है.प्ल्यूरल एस्पीरेशन करने के लिए कुछ टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को सायं पांच बजे राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे. देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, जिससे राज्यों ने आंशिक कर्फ्यू में छूट देना शुरू किया है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जनता से अनलॉक के दौरान भी सावधानियां बरतने की अपील कर सकते हैं. इस दौरान तीसरी लहर की आशंका से भी वह जनता को सावधान कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई में अनलॉक

दुकानें और होटल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे, खुले मैदानों में घूमने और साइकिलिंग की अनुमति सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही रहेगी. बच्चों के खेलने की जगहें सुबह 5-9 बजे और शाम 6-9 बजे तक खुली रहेंगी. शादियों में 50 लोगों को ही अनुमति है. शवयात्रा में 20 लोग ही रहेंगे. मुंबई मेयर ने बताया कि मुंबई में अनलॉक प्रक्रिया आज से शुरू हुई है. इसमें सार्वजनिक बसों में खड़े रहकर यात्रा नहीं कर सकते. लोकल रेलवे बहुत आवश्यक सेवाओं के लिए ही खुली रहेगी. कार्गो में भी 3 व्यक्तियों को ही अनुमति है. निजी कार्यालय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.

बेंगलुरू हवाई अड्डे के पास हुए विस्फोट में 6 घायल

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल के अंडरपास के पास पिघली हुई प्लास्टिक पेंट मशीन में विस्फोट से सोमवार तड़के छह कर्मचारी घायल हो गए हैं पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, छह कर्मियों में से दो अजय कुमार और सिराज की स्थिति 40 प्रतिशत से अधिक जलने के चलते गंभीर है

चमकी बुखार से 5 की मौत

SKMCH में बालरोग विभाग के HOD डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि 1 जनवरी से अभी तक चमकी बुखार के 26 मामले आ चुके हैं ,जिनमें 5 की मौत हुई है:

गुरमीत राम रहीम का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था.

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं रद्द

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

पुडुचेरी सरकार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है

लक्षद्वीप: निवासी प्रशासक प्रफुल पटेल के खिलाफ भूख हड़ताल पर

लक्षद्वीप के निवासी आज लक्षद्वीप प्रशासन और प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल के खिलाफ 12 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं. निवासियों का आरोप है कि केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन जनविरोधी नीतियों को लागू कर रहा है.

सेंसेक्स अभी तक के रिकॉर्ड स्तर 52,328 पर बंद हुआ

कल उद्धव ठाकरे दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे

प्रधानमंत्री ने समय दिया है. कल महाराष्ट्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल CM उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में दिल्ली जा रहा है. इसमें उप मुख्यमंत्री, समिति के अध्यक्ष, मुख्य सचिव जाने वाले हैं. मराठा और OBC आरक्षण, तूफान से हुए नुकसान के मदद के बारे में जिक्र करेंगे: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

पंजाब: कुछ छूट के साथ कोरोना प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ा

पंजाब सरकार ने कुछ छूट के साथ कोरोना प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है. दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी. निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. रविवार को नियमित कर्फ्यू जारी रहेगा.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 231 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 231 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 876 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

केरल में कोरोना लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा

केरल में कोरोना लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा दिया गया है. 12 और 13 जून को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जरूरी सामान, इंडस्ट्रीज के लिए कच्चा माल, निर्माण का सामान और बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में COVID19 728 नए मामले

मुंबई में पिछले 24 घंटे में COVID19 728 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 980 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

कोरोना प्रतिबंध जल्दी हटाने से हो सकता है नुकसान: WHO चीफ

WHO चीफ ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट समेत कोरोना के कई स्ट्रेन का ग्लोबल ट्रांसमिशन बढ़ रहा है और ऐसे में कोरोना प्रतिबंध जल्दी हटाने से उन लोगों को नुकसान हो सकता है, जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है.

ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा: प्रवक्ता

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी भारत के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रही है. प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर नए आईटी नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा है और हमारी प्रगति की जानकारी सरकार के साथ साझा की गई है. हम भारत सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2021,07:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT