Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान जिला परिषद चुनाव: कांग्रेस ने 99 , BJP ने 90 और बसपा ने 3 सीटें जीती

राजस्थान जिला परिषद चुनाव: कांग्रेस ने 99 , BJP ने 90 और बसपा ने 3 सीटें जीती

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. अफगानिस्तान में बदलती स्थिति पर भारत नजर बनाए हुए है. टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय एथलीट्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: प्रमोद भगत बैडमिंटन्स सिंगल्स SL3 इवेंट के फाइनल में

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में बैडमिंटन्स सिंगल्स SL3 इवेंट में भारत के प्रमोद भगत ने जापान के Daisuke Fujihara को हराया कर फाइनल में जगह बना ली है.

महाराष्ट्र: बोईसर में फैब्रिक फैक्टरी में विस्फोट से आग, चार लोग घायल

महाराष्ट्र के बोईसर में जखरिया फैब्रिक लिमिटेड फैक्टरी में विस्फोट के कारण लगी आग में चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस और फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: शूटिंग में सिंहराज और मनीष नरवाल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के शूटिंग P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट के लिए सिंहराज और मनीष नरवाल ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारे मनोज सरकार

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स SL3 इवेंट के सेमीफाइनल में मनोज सरकार को हार का सामना करना पड़ा है. वो अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में गोल्ड के लिए खेलेंगे सुहास

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट में सुहास एल यतिराज ने सेतियावान फ्रेडी को हराया. वो अब गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगे.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: शूटिंग मिक्सड में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज ने सिल्वर जीता

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के शूटिंग P4 मिक्सड 50m SH1 इवेंट में मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, सिंहराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: मनीष नरवाल को 6 करोड़ और सिंहराज को 4 करोड़ देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल के लिए 6 करोड़ और सिल्वर मेडल जीतने वाले सिंहराज अधाना के लिए 4 करोड़ के इनाम की घोषणा की है. दोनों ने शूटिंग P4 मिक्स्ड 50m पिस्टल SH1 में मेडल अपने नाम किया. हरियाणा सरकार दोनों को सरकारी नौकरी की भी पेशकश करेगी.

कोरोना वायरस: एक दिन में 42 हजार मामले, 330 मौतें

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 42,618 मामले सामने आए हैं और 330 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक दिन में 36,385 रिकवरी रिपोर्ट की गई. इसमें से 29 हजार मामले और 131 मौतें केरल में हुई हैं. भारत में एक्टिव मामले 4 लाख से ऊपर हैं.

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: बैडमिंटन मिक्सड सेमीफाइनल में हारी प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी

मिक्सड डबल जोड़ी प्रमोद भगत और पलक कोहली बैडमिंटन SL3-SU5 के सेमीफाइनल में INA की जोड़ी से 3-21 और 15-21 के सीधे सेटों में 0-2 से हार गई. वो 5 सितंबर को ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे.

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है. इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे. मतगणना 3 अक्टूबर को होगी.

ट्रेन में अंडरवियर पहन घूमते दिखे विधायक, CM नीतीश बोले- 'जांच हो रही है'

बिहार के विधायक गोपाल मंडल की ट्रेन में बनियान और अंडरवियर पहनकर घूमने की फोटो सामने आने के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.

COVID वैक्सीन की सप्लाई बढ़ गई है इसलिए हमने सितंबर में हर दिन 5 लाख लोगों को वैक्सीनलगाने का फैसला किया है: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई

अनिल देशमुख केस: वकील आनंद डागा और CBI सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने दायर की जमानत याचिका

वकील आनंद डागा और सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एक अलग मामले की कुछ जानकारी लीक करने से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की

पश्चिम बंगाल: कालियागंज से बीजेपी विधायक सौमेन रॉय कोलकाता में राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा तथा पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कई सशस्त्र समूहों के साथ कार्बी शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे

दिल्ली: पिछले 24 घंटों में आये 55 नए कोविड-19 ​​​​मामले , 63 हुए ठीक

दिल्ली की एक अदालत ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

"उम्मीद है कि कार्बी आंगलोंग समझौता हमें विकास की ओर ले जाएगा और शांति लाएगा" -प्रदीप तेरांग

दिल्ली में कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कार्बी लोंगरी नॉर्थ कछार हिल्स लिबरेशन फ्रंट के प्रदीप तेरांग ने कहा कि "कार्बी आंगलोंग के विकास की हमारी 90-95% मांगों को इस समझौते से पूरा किया जाएगा . हमें उम्मीद है कि यह समझौता हमें विकास की ओर ले जाएगा और शांति लाएगा"

शाम 5:35 बजे अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया

कैबिनेट सचिवालय के संयुक्त सचिव आईएएस अमनदीप गर्ग का कार्यकाल 10 सितंबर 2022 तक या अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है

पश्चिम बंगाल: पिछले 24 घंटों में आये 700 नए COVID-19 मामले, 707 लोग हुए रिकवर और 8 की हुई मौत 

महाराष्ट्र में आज 4,130 नए COVID-19 मामले सामने आएं, 2,506 ठीक हुए जबकि 64 लोगों की मौत हुई

"मुजफ्फरनगर में कल किसान महापंचायत के मद्देनजर उचित व्यवस्था की गई है ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो. बैठक में पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के भी शामिल होने की संभावना है" : डीजीपी मुकुल गोयल

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण मसूरी में केम्प्टी फॉल्स का जलस्तर बढ़ा

भारत में आज 62.25 लाख से अधिक COVID वैक्सीन डोज लगाए गए , कुल वैक्सीन कवरेज 68 करोड़ (68,37,29,058) से अधिक हो गया: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

हिमाचल प्रदेश सरकार: आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूल 14 सितंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे. आवासीय विद्यालयों में COVID-19 एसओपी का पालन किया जाएगा

प्रयागराज की एक अदालत ने आज यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने और पेट्रोल पंप का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी

राजस्थान जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें, बीजेपी को 90, बसपा ने 3 और निर्दलीय ने 8 सीटें जीती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2021,07:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT