Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी गई: केंद्र

‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी गई: केंद्र

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले और राज्य की पाबंदियों पर भी हमारी नजर होगी. पश्चिम बंगाल में हलचल और आईपीएल की खुमारी से जुड़ी खबरें भी आपको यहां मिलेंगी.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में घंटों चली मुठभेड़, तीन आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार रात को मुठभेड़ हुई. कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह एनकाउंटर शोपियां के हादीपोरा इलाके में हुआ.

दिल्ली: शास्त्री पार्क में लगी आग, 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया

दिल्ली के शास्त्री पार्क में फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आग शनिवार रात 12:45 बजे लगी और फर्नीचर और हार्डवेयर की करीब 250 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. रात 3 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था.

कोरोना वैक्सीन: देशभर में आज से 'टीका उत्सव' शुरू

देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन देने के लिए आज से 'टीका उत्सव' की शुरुआत हो रही है. ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा और इसमें ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

उत्तराखंड: एक हेक्टेयर में फैली आग, बुझाने का काम जारी

उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाने का काम जारी है. नई टिहरी के बुडोगी इलाके में भी जंगलों में भीषण आग लगी है. न्यूज एजेंसी ANI ने टिहरी के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, कोको रोज के हवाले से बताया कि आग करीब एक हेक्टेयर में फैल चुकी है. रोज ने बताया कि अगर कोई भी इसके पीछे जिम्मेदार पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना वायरस के लिए अब तक 25.66 करोड़ सैंपल की जांच

भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक 25.66 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से 14.12 लाख सैंपल की जांच 10 अप्रैल को की गई.

कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस, एक दिन में 1.52 लाख मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. देश में पिछले एक दिन में कोविड के 1.52 लाख मामले सामने आए. देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है.

  • कुल मामले: 1,33,58,805
  • एक्टिव केस: 11,08,087
  • डिस्चार्ज: 1,20,81,443
  • मौतें: 1,69,275

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 10 करोड़ से ऊपर लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

राघव चड्ढा ने पीएम मोदी को लिखा खत, ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद’ अपनाने को कहा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पीएम मोदी को खत लिखकर ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद’ अपनाने के लिए कहा है. चड्ढा ने अपने खत में लिखा कि कई राज्यों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है और कई में 3-5 दिनों के अंदर खत्म हो जाएगा. उन्होंने लिखा, “मैं भारत सरकार से ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद’ अपनाने की और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा हासिल करने से पहले भारत कि 135 करोड़ जनता को प्राथमिकता पर वैक्सीनेट करने की गुजारिश करता हूं.”

महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के दो पर्सनल असिस्टेंट को CBI ने किया समन

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही CBI ने उनके दो पर्सनल असिस्टेंट को समन भेजा है. बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के तहत CBI इस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

दिल्ली में एक दिन में 10 हजार केस, स्थिति चिंताजनक - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में कोरोना महामारी के हालात पर चिंता व्यक्ति की. केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा है, दिल्ली में कोरोना की ये चौथी वेव है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं.”

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैक्सीन की उम्र सीमा को भी हटाने की गुजारिश की. केजरीवाल ने कहा,

“दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज 35 साल से कम उम्र के हैं, फिर कोरोना रूकेगा कैसे? कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन होगा. केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं. मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें.”

केंद्र सरकार ने अभी 45 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं दी है. वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. वहीं, दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र और तीसरे फेज में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

केरल: इंडियन लुलु ग्रुप के प्रमुख का हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी सुरक्षित

केरल के पनागड़ में KUFOS कैंपस के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें इंडियन लुलु ग्रुप के प्रमुख एमए युसुफ अली और उनकी पत्नी सवार थे. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, "इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक और अन्य स्टाफ आ सकते है."

अरविंद केजरीवाल ने सुधारी भूल, कहा- "65% मरीज 35 नहीं, 45 से कम उम्र के हैं"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई एक गलती पर सफाई पेश की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सभी को वैक्सीन देने की वकालत करते हुए कहा था कि दिल्ली में 65% कोविड मरीज 35 साल से कम उम्र के हैं. इसपर सफाई पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा, “गलती से, मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 65% फीसदी मरीजों को 35 साल के कम का बता दिया. ये गलत है, असल में 65% मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं.”

मनसुख हिरेन डेथ केस: NIA ने मुंबई पुलिस अफसर रियाज काजी को गिरफ्तार किया

NIA ने मनसुख हिरेन मामले और एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस में API रियाज काजी को गिरफ्तार कर लिया है. NIA का आरोप है कि काजी ने सचिन वझे की मदद की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश: बीजेपी ने काटा रेप के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

बीजेपी ने जिला पंचायत चुनावों के लिए रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट काट दिया है. बीजेपी की तरफ से 9 अप्रैल को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में संगीता तोमर का भी नाम शामिल था. यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने टिकट वापस लेने की जानकारी दी है.

"बुलेट का जवाब बैलेट से लेंगे" - जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कूच बिहार में हुई घटना को लेकर बीजेपी पर एक बार फिर हमला किया. बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में कहा, “उन्हें मालूम है कि वो चार चरणों में हार गए हैं, इसलिए वो बंदूकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इन बुलेट्स का जवाब बैलेट के जरिये लेंगे.”

कूच बिहार में फायरिंग की घटना के बाद चुनाव आयोग ने वहां राजनीतिक दलों के नेताओं के जाने पर 72 घंटे की रोक लगा दी है. इसपर बनर्जी ने कहा,

“मैं रॉयल बंगाल टाइगर हूं. उन्होंने मुझे वहां (कूच बिहार) नहीं जाने दिया, मैंने उनसे (मृतकों के परिवारों से) वीडियो कॉल के जरिये बात की.”

"BJP के बंगाल में सत्ता में आने के बाद खत्म हो जाएगी चुनावी हिंसा" - अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कूच बिहार की घटना को लेकर ममता बनर्जी पर पलटवार किया है. शाह ने कहा, "बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कल एक दुखद घटना हुई. जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है ये बहुत दुखद है. मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई, ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की. ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है. मृत्य में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे
गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है."

शाह ने कहा कि बीजेपी के बंगाल में सत्ता में आने के बाद चुनाव से संबंधित सभी हिंसा खत्म हो जाएगी.

EC ने मुझे सीतलकुची जाने से रोका : ममता

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने कूचबिहार में किसी भी नेता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसके एक दिन बाद रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर उनके खिलाफ खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि शोक संतप्त परिवारों से उन्हें मिलने से रोकने के लिए केवल प्रतिबंध लगाया गया है.

यूपी के अस्पताल में मरीज ने मरीज की हत्या की

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में एक मरीज ने बेड पर विवाद को लेकर एक अन्य मरीज की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मरीज और उसके पिता को हिरासत में लिया है.

यूपी में कोरोना का कहर, 15,353 नए मामले सामने आए

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 15,353 नए मामले सामने आए हैं. कुल सक्रिय केस की संख्या 71,241 पर है.

कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकवादी मारे गए : डीजीपी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटों में हुई चार मुठभेड़ों के दौरान 12 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी है.

नवी मुंबई की एक इमारत में आग लगी

नवी मुंबई के वाशी इलाके की एक इमारत में आग लग गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

केरल में 6,986 नए मामले सामने आए

केरल में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 6,986 नए मामले सामने आए हैं. 2,358 लोग डिस्चार्ज हुए और 16 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,732 नए मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 नए COVID19 मामले और 48 मौतें दर्ज़ की गई.

मुंबई में आज 9,989 नए #COVID19 मामले और 58 मौतें दर्ज़ की गई

‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 27 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी गई: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 'टीका उत्सव' के पहले दिन रात 8 बजे तक वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज दी गई.

महाराष्ट्र में 63,294 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए COVID19 मामले, 34,008 रिकवरी और 349 मौतें दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2021,07:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT