LIVE | पंजाब: पिछले 24 घंटे में COVID के 979 नए मामले

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest news in Hindi 3 June 2021
i
Latest news in Hindi 3 June 2021
(फोटो: Quint)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कहां जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, केसों की कमी की वजह से कई राज्यों से हटा लॉकडाउन, वैक्सीनेशन की कितनी तैयारी, सब पर होगी हमारी नजर.

देशभर में कृषि कानून के विरोध में 26 जून को राजभवनों पर किसानों का होगा प्रदर्शन

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को शुक्रवार को 197 दिन हो चुकें हैं. किसानों ने शुक्रवार को आंदोलन को तेज करने पर विचार किया वहीं सरकार पर दबाब बनाने के लिए रणनीति बनाई। इसी बीच किसानों ने 26 जून को देशभर में राजभवनों पर धरना देने की घोषणा की

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 178 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 178 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 14,921 है जिसमें 3,501 सक्रिय मामले, 11,358 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 62 मौतें शामिल हैं

मंबई में बारिश

महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी सबवे में जलभराव हो गया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए G7 शिखर सम्मेलन के पहले आउटरीच सेशन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री 12 जून और 13 जून को 3 सेशन में बोलेंगे.

24 घंटे में कोरोना के 84,332 केस, 4000 से ज्यादा मौत

भारत में कोविड के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई, 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है. 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हुई, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

कपड़े के शोरूम में आग लग गई.

दिल्ली: लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई. घटनास्थल पर 16 फायर टेंडर मौजूद हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 44वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

यूपी में पंचायत उपचुनाव के लिए हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त विभिन्न पदों पर निर्वाचन के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. प्रदेश के 73 जिलों में बने मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान शाम को छह बजे तक चलेगा. ललितपुर तथा कासगंज को छोड़कर हर जगह पर मतदान हो रहा है. सभी जगह पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के सख्त निर्देश हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 और उसके बाद के चुनाव साथ लड़ेंगे: सुखबी
र सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष

सोपोर में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 25.87 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.12 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय

मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, गृह मंत्रालय ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है

मुंबई में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट

मुंबई में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई समेत पूरे कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और एक-दो जगह पर बहुत मूसलाधार बारिश होने की संभावना है: शुभांगी भूते, वैज्ञानिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6952 नए COVID19

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6952 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 11,577 केस में रिकवरी और 58 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • कुल मामले 18,03,074

  • कुल रिकवरी 16,99,775

  • मृत्यु 11,882

  • सक्रिय मामले 91,417

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट हुआ 30 रुपये का, 8 स्टेशनों पर लागू

उत्तरी रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर 8 बड़े स्टेशनों पर शुरू कर दी है. टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है.

मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी में 13-14 जून को भारी बारिश के आसार

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी शहरों में 13 और 14 जून को भारी बारिश होने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 370 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए. इसी दिन 830 डिस्चार्ज और 17 मौतें दर्ज की गईं.

  • कुल मामले 1,98,313

  • कुल रिकवरी 1,89,522

  • मृत्यु 3368

  • सक्रिय मामले 5402

पंजाब: पिछले 24 घंटे में COVID के 979 नए मामले

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 979 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,135 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

  • कुल मामले: 5,86,947

  • कुल डिस्चार्ज: 5,57,380

  • कुल मृत्यु: 15,503

  • कुल सक्रिय मामले: 14,064

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2021,07:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT