Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET पीजी परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को होगा- मनसुख मांडवीय

NEET पीजी परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को होगा- मनसुख मांडवीय

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest Breaking News</p></div>
i

Latest Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

नीट पीजी परीक्षा की तारीख हुई तय

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय ने बताया है कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन अब 11 सितंबर को होगा. उन्होंने इसके लिए सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं भी दीं.

अबतक 7.49 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 30.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 7.49 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई.

कुल्लू में 15 सितंबर तक एडवेंचर गेम्स पर पाबंदी

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला प्रशासन ने सभी एडवेंचर गेम्स पर 15 सितंबर तक रोक लगाई. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है

टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी कर रहे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से संवाद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा, "आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें."

राहुल गांधी से प्रशांत किशोर की मुलाकात

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.

कर्नाटक: मंगलुरु में आज हुई बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ.

उत्तर प्रदेश: मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ​वाराणसी के ​काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.

पी.चिदंबरम ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

महंगाई मांग बढ़ने और लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसे होने की वजह से नहीं हुई है. ये महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) सितंबर में स्पुतनिक वी का उत्पादन शुरू करेगा, कुछ अन्य निर्माता भी भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए तैयार हैं

चंडीगढ़: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जियों, दूध और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से COVID19 महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कांवड़ यात्रा (जुलाई-अगस्त) को अनुमति नहीं देने का आग्रह किया

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

118 दिन में कोरोना के सबसे कम केस,  32,906 नए मामले 

भारत मेंCOVID19 के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हुई। 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 हो गई है। 49,007 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,63,720 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 है।

हिमाचल प्रदेश: राजेंद्र अर्लेकर ने शिमला के राजभवन में राज्य के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की।

हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में बारिश की वजह से कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए। PWD के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील धडवाल ने बताया, "कल की स्थिति का जायज़ा लेने आज हम चैत्रु रोड पर आए हैं

ओडिशा में कोरोना के 1,930 नए मामले, 2,937 रिकवरी और 68 मौतें हुईं, सक्रिय मामलों की संख्या 23,492 है.

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को आज भेजा जाएगा सीतापुर जेल. 

मेरठ में संगीत सोम का बयान

उत्तर प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा, समाजवादी की सरकार थी तो यहां आतंकवादी पनपते थे, क्योंकि समाजवादी सरकार आतंकवादी को जेल से छोड़ने का काम करती थी. BJP की सरकार आतंकवादियों को उनके घर में ठोकने का काम करती है.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

दिल्ली: कालिंदी कुंज में स्थित यमुना नदी में जहरीले झाग दिखे

दिल्ली: राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे.

ईराक: नासिरिया में कोविड अस्पताल में आग लगने से 44 की मौत, 67 घायल

ईराक के शहर नासिरिया में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में 67 लोग घायल हैं. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ये हादसा ऑक्सीजन टैंक के फटने से हुआ.

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में अगले तीन दिन येलो अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में प्रशासन ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कुल्लू जिले में 25 सड़कें बंद हैं और 8 ट्रांसफॉर्मर बंद होने से बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है.

दिल्ली NCR में मॉनसून की दस्तक, बारिश से लोगों की मिली राहत

दिल्ली-NCR में आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे दी है. 13 जुलाई की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2021,07:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT