Home News India आगरा: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
आगरा: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Latest, Breaking News
(फोटो: Altered by Quint)
✕
advertisement
देश और दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, खबर राजनीति से जुड़ी हो या मनोरंजन और खेल की दुनिया का हाल. खबर की पल-पल की जानकारी यहां मिलेगी.
श्रीनगर के दानमार इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए.
श्रीनगर के दानमार इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
मध्य प्रदेश: विदिशा जिले के गंजबासौदा में कुएं में गिरे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, अब तक 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, "19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, 3 शव बरामद हुए हैं"
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 456 नए मामले सामने आए
पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,207 है, जिसमें 5,612 सक्रिय मामले, 20,478 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 117 मौतें शामिल हैं
जम्मू-कश्मीर: सांबा और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर 4 संदिग्ध ड्रोन देखे गए.
भारत में COVID19 के 38,949 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,26,829 हुई. 542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,12,531 हो गई है. 40,026 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,83,876 हुई, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,12,531 है.
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 38,949 नए केस, 542 की मौत
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3% से कम है
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की
गुरुग्राम में किराए के फ्लैट में मां-बेटी ने की आत्महत्या
गुरुग्राम के सेक्टर-67 में एक महंगे अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में एक महिला और उसकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की है जब 46 साल की वीना शेट्टी और उनकी 24 साल की बेटी याशिका ने जहर खा लिया.
मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश कोरोना को देखते हुए इस साल भी जिला प्रशासन द्वारा मुड़िया मेले को निरस्त किया गया है.
जेट ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ने से हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
सरकार द्वारा संचालित रिफाइनरीज ने शुक्रवार को जेट ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है, इससे महामारी की नई लहर के चलते कई रुकावटों का सामना करने के बाद परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय वाहकों के लिए चिंताएं और बढ़ गई हैं. इस कदम से हवाई यात्रा के और महंगी होने और मांग पर असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान ग्रुप-2 में
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच लंबे वक्त के बाद होगा आमना-सामना.
तेलंगाना में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर तेलंगाना में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
साइबेरिया में रूस का विमान लापता
साइबेरिया में रूस का एक विमान लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे. फिलहाल सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है.
मौत के खतरे को 95 फीसदी कम करती है वैक्सीन की दो डोज- वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया है कि, वैक्सीन की एक डोज लगाने पर ये 82 फीसदी तक मौत के खतरे को कम करती है. वहीं अगर दोनों डोज लगा लिए हैं तो कोरोना से मौत का खतरा 95 फीसदी तक कम हो जाता है.
महाराष्ट्र के जलगांव में चॉपर क्रैश
महाराष्ट्र के जलगांव में एक चॉपर क्रैश हो गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
जासूसी के लिए सेना के जवान को 9 दिन की पुलिस कस्टडी
जासूसी के आरोप में पकड़े गए आगरा में तैनात भारतीय सेना के जवान को दिल्ली की एक कोर्ट ने 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पीएम मोदी से मिले बिप्लब देब
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
विदिशा में कुएं से निकाले गए 8 लोगों के शव
मध्य प्रदेश के विदिशा में कुएं में गिरने वाले 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. ये सभी लोग एक बच्चे को निकालने की कोशिश करते हुए कुएं में गिर गए थे.
29 जुलाई से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र
दिल्ली विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार इस सत्र के दौरान कई अहम प्रस्ताव पेश करने वाली है.
पंजाब सीएम से मिलने जाएंगे हरीश रावत
पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच अब कांग्रेस महासचिव हरीश रावत चंडीगढ़ जाएंगे, जहां वो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे.
अमरिंदर सिंह ने लिखी सोनिया को चिट्ठी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आशंका का जिक्र किया है.
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
आगरा में पुलिस ने 5 लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसएसपी आगरा ने बताया, समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन देकर लौट रहे थे, रास्ते में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. घटना का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो की मदद से कुछ लोगों की पहचान करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)