अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 98,46,523 डोज दी गई

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.

पश्चिम बंगाल: मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल में मंत्री जाकिर हुसैन पर 17 फरवरी की रात कुछ अज्ञात लोगों ने बम से हमला कर दिया. हुसैन कोलकाता की ट्रेन पकड़ने के लिए निमिता स्टेशन की तरफ बढ़ रहे थे जब ये हमला हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक हाथ और एक पैर में चोटें आई हैं. उन्हें कोलकाता के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे महंगा, 89.88 रुपये प्रति लीटर पहुंची कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे महंगा हो गया है, जिसके बाद कीमत 89.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, डीजल के दामों में भी 32 पैसों की वृद्धि हुई है. दिल्ली में पेट्रोल अब 80.27 रुपये प्रति लीटर से बिक रहा है.

असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ करेंगे और दो पुलों की आधारशिला रखेंगे.

जाकिर हुसैन पर हुए हमले की जांच CBI करेगी - सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पश्चिम बंगाल में मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

तमिलिसाई सौंदरराजन बनीं पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल

तमिलिसाई सौंदरराजन ने आज पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला. सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल हैं. शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी भी मौजूद रहे.

भारत में COVID-19 के कुल 1.09 करोड़ मामले

टूलकिट विवाद: जांच के दस्तावेज लीक होने पर दिशा रवि ने किया HC का रुख

टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. रवि ने कोर्ट ने अपील की है कि वो दिल्ली पुलिस को मामले की जांच से जुड़े दस्तावेज, जैसे प्राइवेट चैट, लीक न करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल: जाकिर खान पर हुए हमले में कई लोग घायल

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहद हाकिम ने बताया है कि जाकिर हुसैन पर हुए हमले में करीब 26 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 14 को गंभीर चोटे आईं हैं. हाकिम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, और मुख्यमंत्री ने बताया है कि सीआईडी, एसटीएफ और सीआईएफ जांच में मदद करेंगे.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ किया और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,

“ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए. इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही. महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.”

इस बार हल क्रांति होगी: राकेश टिकैत

हरियाणा के हिसार में राकेश टिकैत ने कहा, "अगला लक्ष्य 40 लाख ट्रैक्टरों का है, देशभर में जाकर 40 लाख ट्रैक्टर इकट्ठा करेंगे. ज्यादा समस्या की तो ये ट्रैक्टर भी वहीं हैं, ये किसान भी वही है, ये फिर दिल्ली जाएंगे. इस बार हल क्रांति होगी, जो खेत में औजार इस्तेमाल होते हैं, वे सब जाएंगे."

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे

उत्तराखंड में बचाव कार्य जारी, 204 लोग गुमशुदा

उत्तराखंड आपदा मामले में अभी भी बचाव कार्य चल रहा है. चमोली
पुलिस ने कहा, "अभी तक कुल 61 शव बरामद किए गए हैं. कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है."

पुडुचेरी विधानसभा में 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

पुडुचेरी विधानसभा में 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा. चार विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है.

अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 98,46,523 डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 98,46,523 डोज दी गई हैं. मंत्रालय ने कहा, "स्वास्थ्यकर्मियों को 66,99,567 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 62,34,635 लाभार्थियों को दी गई है, दूसरी डोज 4,64,932 लाभार्थियों को दी गई है. फ्रंट लाइन वर्कर्स को अब तक 31,46,956 डोज दी गई हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2021,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT