Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द

हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest news in Hindi 3 June 2021
i
Latest news in Hindi 3 June 2021
(फोटो: Quint)

advertisement

देश और दुनिया की खबरें एक साथ लेटेस्ट अपडेट में यहां पढ़ें, खेल जगत की खबर हो या मनोरंजन से जुड़ी न्यूज. बिजनेस की हर छोटी-बड़ी अपडेट. कैसे कहर बरसा रहा है कोरोना वायरस. देश में वैक्सीनेशन का क्या है हाल. राजनीति में क्या हलचल, हर अपडेट एक साथ यहां पढ़ें

रजनीकांत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे

मेगा स्टार रजनीकांत नियमित चिकित्सा जांच के लिए शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. मैटिनी आइडल के कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अभिनेता ने हैदराबाद में अपनी उच्च बजट फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग पूरी कर ली है.

अमित शाह 20-21 जून को गुजरात के दौरे पर जा सकते हैं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 और 21 जून को दो दिनों के लिए अपने गृहराज्य गुजरात का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि शाह की यात्रा के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक विज्ञप्ति नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री के सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग (एसजी रोड) पर गांधीनगर के पास दो फ्लाईओवर का उद्घाटन करने की संभावना है, एक वैष्णोदेवी सर्कल पर और दूसरा खोराज में.

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए केस

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,437 है, जिसमें 3,732 सक्रिय मामले, 12,630 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 75 मौतें शामिल हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस भेजा

गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में घृणा व विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा. उन्हें थाना लोनी बार्डर में 7 दिन में बयान दर्ज करने को कहा गया है.

दिल्ली में आज पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में आज पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 87.69 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 104.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.75 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 94.84 रुपये प्रति लीटर है.

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर की एक नदी में एक नाव पर फंसे लगभग 150 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. NDRF के अधिकारी ने बताया, ''लगभग 11 बजे रात को सूचना मिली कि एक नाव जो इस पार आ रही थी, इंजन फेल हो जाने की वजह से बीच मंझधार में फंस गई है और लोगों को बचाने की जरूरत है।''

भारत में 24 घंटे में 62,480 नए केस, 1,587 की मौत

भारत में के 62,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई। 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है।

73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम

भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है: स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे.

राजस्थान: अलवर में ACB ने ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रही संविदा पर भर्ती में नर्सिंग कर्मियों से 1,50,000-2,00,000 रुपये और नर्सिंग सहायकों से 60,000-90,000 रुपये लेकर लगभग 100 लोगों की भर्ती करने वाले भर्ती कंपनी के पार्टनर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बच्चे की हत्या के आरोप में महिला पर एनएसए के तहत मामला दर्ज

दो साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में एक महिला पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यूपी में सोने के बिस्कुट के साथ दो रोहिंग्या गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (यूपीएटीएस) ने अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मकदूमनगर इलाके से मोहम्मद रफीक और मोहम्मद अमीन नाम के दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. उनके जाली दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया

कलकत्ता हाईकोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम के नतीजे को चुनौती देने के मामले में सुनवाई 24 जून के लिए स्थगित हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पीएम ने इस मौके पर कहा-

ये वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है, इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है.

राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया.

असम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.

नताशा नरवाल, देवांगना की रिहाई फैसले पर SC का स्टे से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और आसिफ इकबाल तन्हा की रिहाई के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है.

WTC फाइनल के पहले सत्र में खेल नहीं होगा: BCCI

इंग्लैंड के सॉउथम्पटन में बारिश होने की वजह से WTC फाइनल के पहले दिन पहले सत्र में खेल नहीं होगा. BCCI ने इस बात की जानकारी दी है.

अगस्ता वेस्टलैंड: दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका खारिज की

दिल्ली के एक विशेष कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं हैं. कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत खारिज की.

उत्तर प्रदेश: नोएडा में NMRC बिल्डिंग में आग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के दफ्तर में आग लग गई है. इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

दिल्ली: एक दिन में कोविड के 165 केस, 260 रिकवरी

दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड के 165 केस और 260 रिकवरी रिपोर्ट की गई, और 14 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोविड के 2445 एक्टिव केस हैं.

चिराग पासवान न LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, न संसदीय दल के नेता - पशुपति कुमार पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पार्टी के संविधान के मुताबिक चिराग पासवान अब न तो एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और न ही संसदीय दल के नेता हैं. कल हुए चुनाव पार्टी के संविधान के तहत पूरी तरह से वैध था, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

सीरो सर्वे में सभी आयु वर्ग में समान सीरोपॉजिटिविटी दिखी - स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका से इनकार किया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये सच नहीं हो कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा रूप से प्रभावित होंगे, क्योंकि सीरो सर्वे से पता चलता है कि सभी आयु वर्गों में सेरोपॉजिटिविटी लगभग समान थी, लेकिन सरकार तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है."

चुनाव आयोग से मिला LJP के 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल

LJP के 5 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की. चिराग पासवान ने कहा, "हमने आयोग के सामने अपनी बातें रखी. हमने उनके संज्ञान में दिया कि 2019 में LJP ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ और मुझे जिम्मेदारी दी गई, हर 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है."

उत्तराखंड: हरिद्वार कुंभ मेले में फर्जी कोविड टेस्ट के लिए SIT गठित

उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले में फेक टेस्टिंग की जांच के लिए 7 सदस्यों की SIT गठित की है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कुंभ के दौरान एक लाख फर्जी कोविड टेस्ट किए गए थे.

उत्तर प्रदेश: UP ATS ने 4 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया

यूपी एटीएस ने 4 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि हाफिज शफीक मेरठ में एक गिरोह चल रहा था, जो भारत में लाए गए रोहिंग्याओं के आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि बनवाते थे. इन्होंने कई रोहिंग्या महिलाओं की मानव तस्करी करके विदेशों में भी पहुंचाया है.

12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए IT सिस्टम तैयार कर रही CBSE

CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट के कैल्कुलेशन के लिए आईटी सिस्टम तैयार कर रही है. इस सिलसिले में CBSE ने अपने सभी स्कूलों को चिट्ठी भी लिखे है. CBSE ने कहा कि रिजल्ट कैल्कुलेशन के लिए आईटी सिस्टम और हेल्प डेस्क तैयार की जा रही है, जो अगले हफ्ते से सभी स्कूलों को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में असिस्ट करेगी.

हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का स्नान रद्द

हरिद्वार में 20 और 21 जून को गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के मौके पर गंगा स्नान को रद्द कर दिया गया है. हरिद्वार पुलिस ने इस बात की डानकारी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2021,07:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT