advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली इलाके में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. बस में करीब 100 पैसेंजर्स थे, जिसमें से 14 को चोटें आईं हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौतमबौद्ध नगर पुलिस आने वाले त्योहारों और कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 17 मार्च से 30 अप्रैल के बीच धारा 144 के लगाई है.
कर्नाटक में एमआईटी मनिपाल कैंपस में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद उसे कोविड कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
गुजरात के अहमदाबाद में कोविड केस बढ़ने के कारण, अहमदाबाद म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.
भारत में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले एक दिन में कोरोना के 35 हजार मामले सामने आए, और 172 लोगों की मौत दर्ज की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.71 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.
रेसलर और बबीता फोगाट की कजिन, रितिका की खुदकुशी से मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने कहा कि इसके पीछे का कारण राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नामेंट में हार हो सकता है.
महाराष्ट्र के नंदोर में एक रेसिडेंशियल स्कूल में एक शिक्षक और बच्चों समेत कुल 30 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल हॉस्टल को सील कर दिया गया है. पालघर कलेक्टर, डॉ मणिक गुसल ने कहा है कि जिले में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
DG एंटी-करप्शन ब्यूरो, IPS रजनीश सेठ ने महाराष्ट्र DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाला.
सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि फास्ट टैग पूरी तरह लागू करके एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.
MiG-21 बाइसन एयरक्राफ्ट क्रैश में जान गंवाने वाले एयरफोर्स पायलट आशीष गुप्ता का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. राज्य की टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, “पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए. यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ. कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में होने वाली दिक्कत मैं भली-भांति जानता हूं.”
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे BKU के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को वैक्सीन देने की मांग की है. टिकैत ने कहा कि वो भी वैक्सीन की डोज लेना चाहते हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू में बदलाव का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से 5 बजे की बजाय, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. ये नाइट कर्फ्यू लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, रोपर और होशियारपुर में लागू रहेगा.
केरल में त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
असम के करीमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज असम में विकास और विश्वास की लहर है, असम में शांति और समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास.”
रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
एक्टर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे.
असम बीजेपी ने 15 सदस्यों पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. टिकट नहीं मिलने पर इन सदस्यों ने असम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
BJP में शामिल होने के सवाल पर TMC सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीजेपी हाई कमांड से निमंत्रण मिला है, लेकिन अभी फैसला लेना बाकी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,833 केस सामने आए हैं. ये राज्य का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 सितंबर 2020 को 24,886 केस रिपोर्ट हुए थे.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थायी रूप से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)