Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बस सेवाओं पर अस्थायी रोक

COVID: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बस सेवाओं पर अस्थायी रोक

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.

यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 14 पैसेंजर्स को चोट

आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली इलाके में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. बस में करीब 100 पैसेंजर्स थे, जिसमें से 14 को चोटें आईं हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोनावायरस: नोएडा में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू

गौतमबौद्ध नगर पुलिस आने वाले त्योहारों और कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 17 मार्च से 30 अप्रैल के बीच धारा 144 के लगाई है.

कर्नाटक: MIT मनिपाल में बढ़े कोविड केस, कंटेनमेंट जोन घोषित

कर्नाटक में एमआईटी मनिपाल कैंपस में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद उसे कोविड कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

गुजरात: अहमदाबाद में कोविड केसों में बढ़ोतरी, सरकारी बसों का संचालन रोका गया

गुजरात के अहमदाबाद में कोविड केस बढ़ने के कारण, अहमदाबाद म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.

कोरोना वायरस: भारत में बढ़ रहे केस, पिछले एक दिन में 35 हजार मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले एक दिन में कोरोना के 35 हजार मामले सामने आए, और 172 लोगों की मौत दर्ज की गई.

  • कुल केस: 1,14,74,605
  • एक्टिव केस: 2,52,364
  • डिस्चार्ज: 1,10,63,025
  • मौतें: 1,59,216

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.71 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

हरियाणा: बबीता फोगाट की कजिन रितिका की खुदकुशी से मौत

रेसलर और बबीता फोगाट की कजिन, रितिका की खुदकुशी से मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने कहा कि इसके पीछे का कारण राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नामेंट में हार हो सकता है.

महाराष्ट्र: पालघर में स्कूल में 30 लोग कोविड पॉजिटिव, जिले के सभी स्कूल-हॉस्टल बंद

महाराष्ट्र के नंदोर में एक रेसिडेंशियल स्कूल में एक शिक्षक और बच्चों समेत कुल 30 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल हॉस्टल को सील कर दिया गया है. पालघर कलेक्टर, डॉ मणिक गुसल ने कहा है कि जिले में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र: IPS रजनीश सेठ को महाराष्ट्र DGP का अतिरिक्त प्रभार

DG एंटी-करप्शन ब्यूरो, IPS रजनीश सेठ ने महाराष्ट्र DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाला.

फास्ट टैग लागू कर एक साल में टोल की व्यवस्था खत्म की जाएगी - नितिन गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि फास्ट टैग पूरी तरह लागू करके एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.

MiG-21 बाइसन एयरक्राफ्ट क्रैश: पायलट का पार्थिव शरीर ग्वालियर लाया गया

MiG-21 बाइसन एयरक्राफ्ट क्रैश में जान गंवाने वाले एयरफोर्स पायलट आशीष गुप्ता का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया गया.

पश्चिम बंगाल चुनाव: पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली, TMC सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. राज्य की टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, “पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए. यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ. कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में होने वाली दिक्कत मैं भली-भांति जानता हूं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"प्रदर्शन कर रहे किसानों को दी जाए कोविड वैक्सीन" - राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे BKU के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को वैक्सीन देने की मांग की है. टिकैत ने कहा कि वो भी वैक्सीन की डोज लेना चाहते हैं.

पंजाब में अब रात 9 बजे की बजाय, 11 बजे से शुरू होगा कर्फ्यू

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू में बदलाव का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से 5 बजे की बजाय, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. ये नाइट कर्फ्यू लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, रोपर और होशियारपुर में लागू रहेगा.

केरल विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवार सुरेश गोपी ने फाइल किया नॉमिनेशन

केरल में त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

आज असम में विकास और विश्वास की लहर है: PM मोदी

असम के करीमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज असम में विकास और विश्वास की लहर है, असम में शांति और समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास.”

दशकों पहले ये पूरा क्षेत्र बेहतर कनेक्टिविटी वाले हिस्सों में से एक था. लेकिन बरसों तक चले कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति ने असम को सबसे अधिक डिस्कनेक्टिड राज्यों में शामिल कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक्टर अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हुए

रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

अक्षय कुमार ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

एक्टर अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे.

बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 राज्यसभा में पारित हुआ

असम बीजेपी ने 15 सदस्यों को निष्कासित किया

असम बीजेपी ने 15 सदस्यों पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. टिकट नहीं मिलने पर इन सदस्यों ने असम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

BJP में शामिल होने के सवाल पर दिब्येंदु अधिकारी: ‘फैसला नहीं किया’

BJP में शामिल होने के सवाल पर TMC सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीजेपी हाई कमांड से निमंत्रण मिला है, लेकिन अभी फैसला लेना बाकी है.

लगभग 4-5 महीने हो गए है TMC के कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जा रहा है. ममता बनर्जी ने भावनात्मक रूप से नंदीग्राम में लड़ने का फैसला किया हैं. मुझे विश्वास है कि नंदीग्राम के लोग सही व्यक्ति को चुनेंगे.
दिब्येंदु अधिकारी

महाराष्ट्र: COVID के 25,000 से ज्यादा केस,अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,833 केस सामने आए हैं. ये राज्य का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 सितंबर 2020 को 24,886 केस रिपोर्ट हुए थे.

COVID: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बस सेवाओं पर अस्थायी रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थायी रूप से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2021,07:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT