advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,38,29,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,93,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी और तमिलनाडु दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,738 नए मामले सामने आए हैं. 16 हजार नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,46,914 हुई है. साथ ही 138 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना से अबतक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,51,708 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,38,501 है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ''बैरकपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है. यात्रा को स्थगित कर रहे हैं हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे.''
पश्चिम बंगाल चुनाव को अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, ऐसे में बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को चुनावी अभियान के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, "हमने किसानों से 12 दौर की बातचीत की, किसानों को कई संशोधन और कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया. किसान जब भी सरकार के प्रस्ताव पर अपना मत लेकर आएंगे तो हम बातचीत के लिए तैयार है."
पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. 22 फरवरी को वी नारायणस्वामी की कांग्रेस सरकार गिर गई थी. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद सरकार गिर गई थी.
मुकेश अंबानी के घर के करीब से विस्फोटक भरी गाड़ी मिली है. जॉइंट कमिश्नर, लोकल डीसीपी अंबानी के घर पर पहुंचे और मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी को हटाया.
पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की 'ग्रे लिस्ट' में बना रहेगा. FATF का कहना है कि पाकिस्तान को सभी 1267 और 1373 नामित आतंकवादियों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन करना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)