करनाल: जमानत मिलने के बाद नवदीप कौर हुईं रिहा

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा में लव जिहाद कानून का मसौदा तैयार: विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ''हमने हरियाणा में भी लव जिहाद पर जो धर्म परिवर्तन कानून है उसका मसौदा तैयार कर लिया है. इसी बजट सत्र में उसे विधानसभा के सामने पास कराने के लिए पेश किया जाएगा.''

उन्नाव: लड़कियों को सल्फो सल्फ्यूरान देने की बात सामने आई

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में खेत में बेहोशी की हालत में मिली 3 लड़कियों को FSL की रिपोर्ट में पानी में सल्फो सल्फ्यूरान देने की बात पता चली है।. उन्नाव के SP ने बताया, "सल्फो सल्फ्यूरान जहर का कृषि में इस्तेमाल होता है. अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया गया है.''

कैट के आह्वान पर आज 'भारत व्यापार बंद'

जीएसटी और ई-कॉमर्स के मुद्दे पर व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. कैट का दावा है कि भारत व्यापार बंद में 40000 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे.

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज फीड को बहाल किया

फेसबुक ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज फीड को बहाल कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की संसद ने गुरुवार को उस ऐतिहासिक बिल को पास कर दिया, जिसकी वजह से डिजिटल कंपनियों को स्थानीय न्यूज कंटेंट के लिए पब्लिशर्स को ‘उचित भुगतान’ करना होगा. शुरुआत में फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां खुलकर इस बिल के खिलाफ सामने आ गई थीं. फेसबुक ने पिछले हफ्ते गुरुवार को कड़े तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लेटफॉर्म से खबरें शेयर करने पर रोक लगा दी थी.

सूरत पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत पहुंचे.

बालाकोट स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर राजनाथ ने वायु सेना के साहस को सलाम किया

बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम किया. रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "बालाकोट की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है."

केरल में महिला से बरामद हुईं 100 से ज्यादा जिलेटिन स्टिक

केरल: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री से 100 से ज्यादा जिलेटिन स्टिक और 350 डेटोनेटर बरामद किए. इस महिला को हिरासत में भी ले लिया गया है.

आज शाम 4:30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावों का हो सकता है ऐलान

चुनाव आयोग आज शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, इस दौरान वो कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

नवदीप कौर को मिली जमानत

एक्टिविस्ट नवदीप कौर को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.

सेंसेक्स करीब 1600 अंक लुढ़का

GDP के आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स 1600 से ज्यादा अंक लुढ़क चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयोध्या की एयरस्ट्रिप से जुड़े प्रस्ताव पर केंद्र ने दी मंजूरी: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की एयरस्ट्रिप को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दी है.''

अब BJP वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे: सूरत में केजरीवाल

नवनिर्वाचित कार्पोरेटरों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत में कहा, ''आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना. अब बीजेपी वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी का विपक्ष आ गया है.''

जयशंकर ने की यूएई के विदेश मंत्री से मुलाकात

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की.

मुंबई पुलिस का शुक्रिया, उम्मीद है पुख्ता जांच पूरी होगी: रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी को संदिग्ध कार मिली थी जिसमें जिलेटिन रखा हुआ पाया गया था. अब रिलायंस परिवार की और से आधिकारिक बयान जारी किया गया है.

मुंबई पुलिस का शुक्रिया कि उन्होंने तत्काल कार्रवाई की. हमें उम्मीद है कि मुंबई पुलिस अपनी पुख्ता जांच जल्द पूरी करेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज

पुडुचेरी के LG ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया 2% VAT

तमिलनाडु से सटे केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स 2% घटा दिया है.

यूसुफ पठान ने किया संन्यास का ऐलान

भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस भावुक क्षण पर उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीम्स, कोचेस और पूरे देश का इतना प्यार देने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है

तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 0.4%

इकनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है, अब भारत की इकनॉमी तकनीकी रूप से मंदी से बाहर आ गई है. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव टेरिटरी में आ गई है. सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 0.4% रही है. पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए GDP ग्रोथ -8% रहने का अनुमान है.

करनाल: जमानत मिलने के बाद नवदीप कौर हुईं रिहा

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवदीप कौर को करनाल में रिहा कर दिया गया है.

सीतापुर: दुष्कर्म और महिला को जलाने की कोशिश  

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला के साध सामूहिक दुष्कर्म और बाद में उसे जलाने की कोशिश की गई. सीतापुर के SP ने बताया, पीड़ित महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी पिता-पुत्र है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Feb 2021,08:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT