advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. ये प्रदर्शन 26 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक चलेगा. किसानों ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर पर दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका रवाना हुए. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ये प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा है.
हरियाणा के अंबाला में प्रदर्शनकारियों ने शाहपुर के पास जीटी रोड और रेलवे ट्रैक रोका. केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सम्युक्त किसान मोर्चा ने 12 घंटे का भारत बंद बुलाया है. वहीं, पंजाब के अमृतसर में किसान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को घेर लिया है.
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के आंकड़े रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक दिन में देश में 59,118 मामले और 257 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5.55 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे- 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 2 मई जारी होंगे.
दिग्गज जर्नलिस्ट और लेखक अनिल धरकर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दिल की बीमारी से पीड़ित थे.
धरकर मीडिया जगत का बड़ा नाम थे. धरकर ने मुंबई इंटरनेशनल लिटररी फेस्टिवल की शुरुआत की थी.
मुंबई के सनराइज अस्पताल में लगी से आग से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि ये लापरवाही का मामला है और इसमें केस दर्ज किया जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में परेशानी के चलते आज सुबह दिल्ली के आर एंड आर आर्मी अस्पताल में ले जाया गया. उनकी सेहत स्थिर है, और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी गौतम नवलखा की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका पर फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है. अंसारी को पंजाब की रोपर जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन के साथ बैठक की.
कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो उच्च-स्तरीय टीमों को छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ भेजा है.
DGMO स्तर पर सीजफायर समझौता होने के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत हुई है. भारतीय सेना ने बताया कि ये फ्लैग मीटिंग पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग पॉइंट पर हुई. इसका मकसद समझौते को लागू करने पर चर्चा करना था.
बीजेपी नेता रमेश जरकिहोली के खिलाफ बेंगलुरु में IPC की कई धाराओं और आईटी कानून के सेक्शन 67A (यौन रूप से स्पष्ट हरकत को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश करने की सजा) के तहत FIR दर्ज हुई है. वकील केएम जगदीश ने शिकायत दर्ज कराई थी.
त्रिपुरा में 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. कार्यकर्ता जिस मिनी ट्रक में सवार थे, वो सड़क किनारे एक पेड़ में जा भिड़ा. इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं. कार्यकर्ता चुनावी रैली से लौट रहे थे.
महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल्स को रात 8 से सुबह 7 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.
राजस्थान में होली और शब-ए-बारात के मौके पर 28 और 29 मार्च को सार्वजानिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)