advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन में भारत से उम्मीद जताई है. गुटेरेस ने कहा, “मुझे लगता है कि मौजूदा समय में भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारत के पास वो सभी उपकरण होंगे जो ग्लोबल वैक्सीनेशन प्रोग्राम को संभव बनाने में उसकी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए अहम हैं.”
अमेरिका ने जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी को बरी करने के पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले के मुख्य आरोपी अल कायदा के आतंकी अहमद ओमार सईद शेख को रिहा करने का आदेश दिया.
जो बाइडेन के मुख्य प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि बाइडेन प्रशासन पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज है. उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से फैसले पर विचार करने को कहा.
द वॉल स्ट्रीट जनरल के साउथ एशिया ब्यूरो चीफ, 38 साल के डेनियल पर्ल की 2002 में किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी. डेनियल पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी ISI और आतंकी संगठन अल कायदा के बीच लिंक पर एक इन्वेस्टिगेटिंग स्टोरी कर रहे थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा. बजट संसद में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.
उत्तर प्रदेस के बदायूं में रेप की एक और वारदात सामने आई है. बदायूं के फैजगंज पुलिस स्टेशन इलाके में एक महिला के गैंगरेप की खबर है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी ANI से एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, “पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.”
राजस्थान सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर VAT को 2% कम कर दिया है. अब पेट्रोल पर 36% VAT और डीज़ल पर 26% VAT है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ मध्य प्रदेश के भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है. सभी पर 26 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर अपमानजनक, झूठे और भड़काने वाले ट्वीट्स पोस्ट करने, और दिल्ली पुलिस पर एक व्यक्ति की हत्या का झूठा आरोप लगाने का आरोप है. थरूर के खिलाफ ऐसी ही एक एफआईआर 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश में भी दर्ज की गई.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कैंप में एक CRPF जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है, वहीं एक जवान घायल बताये जा रहे हैं. गोली चलाने वाले जवान ने बाद में खुद को शूट कर लिया, उनकी हालत गंभीर है.
राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. न्यूज एजेंसी ANI को सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया, “कल रात सारण का खेड़ा गांव में एक घटना में कुछ लोगों की मौत की सूचना है. हम लोग आस पास की शराब की दुकानों को सील कर रहे हैं और उनसे सैंपल भी लिए जा रहे हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)