Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE | बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के लॉकडाउन लगाने का किया समर्थन

LIVE | बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के लॉकडाउन लगाने का किया समर्थन

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.

छत्तीसगढ़: सुकमा में एनकाउंटर के बाद 15 जवान लापता

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. न्यूज एजेंसी ANI ने छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनकाउंटर के बाद से 15 जवान लापता है. सभी की तलाश की जा रही है. शहीद हुए 5 में से 2 जवानों का शव बरामद कर लिया गया है. 23 घायल जवानों को बीजापुर अस्पताल और 7 जवानों को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में पावर प्लांट में टिन गिरने से 13 मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के अनपरा में आज सुबह टिन गिरने की वजह से LANCO थर्मल पॉवर प्लांट में काम कर रहे 13 मजदूर घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI ने सोनभद्र के एसपी के हवाले से बताया कि इनमें से 5 को ज्यादा चोटें आई हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 8 मडदूरों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्लांट में कोई मजदूर नहीं फंसा हुआ है.

भारत: कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, एक दिन में 93 हजार केस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. साल 2021 में एक दिन में ये रिकॉर्ड बढ़ोतरी है.

  • कुल मामले: 1,24,85,509
  • एक्टिव केस: 6,91,597
  • डिस्चार्ज: 1,16,29,289
  • मौतें: 1,64,623

छत्तीसगढ़: सुकमा एनकाउंटर में शहीद जवानों में से 2 CRPF के

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 3 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 में से 2 जवान CRPF के हैं. 31 घायलों में से 16 घायल जवान CRPF के हैं और 21 लापता जवानों में से 7 जवान CRPF के हैं.

कोविड स्थिति और वैक्सीनेशन पर पीएम की हाई लेवल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड की स्थिति और वैक्सीनेशन पर हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना के कारण दो हफ्ते तक बंद रहेंगी 9वीं तक कक्षाएं

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में 9वीं तक सभी कक्षाओं को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया है. 9वीं तक कक्षाएं 5 से 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. वहीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया है.

केरल के वायनाड के थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में थिरुनेली मंदिर में पूजा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड: 62 हेक्टेयर जंगल में आग, 4 लोगों की मौत

गर्मिया शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल फिर दहकने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 62 हेक्टेयर जंगल में आग लग गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुछ जानवरों की भी मौत हुई है.

सुकमा नक्सली हमला: अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, अधिकारियों के साथ बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. असम का अपना दौरा रोक कर शाह आज दिल्ली पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ के हालात का जायजा लेंगे.

एक्टर गोविंदा हुए कोरोना पॉजिटिव,खुद को किया होम क्वारंटीन

फिल्म अभिनेता गोविंदा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें हल्के लक्षण हैं उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

मुंबई: दहिसर जंबो कोविड सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर

मुंबई में अब दहिसर जंबो कोविड सेंटर पर आग लगने की घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अब तक फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पिछले 24 घंटे में UP में 4164 नए कोरोना केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 4164 कोरोना के नए मामले आए हैं.

बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के लॉकडाउन लगाने का किया समर्थन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार के लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया है. उनका कहना है कि लोगों को कोरोना वायरस नियमों का पालन करना चाहिए.

मुंबई में कोरोना के 11,163 नए मामले, 25 लोगों की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में शहर में कोरोना के 11,163 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन पहले मुंबई में 9090 नए केस रिपोर्ट हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2021,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT