Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब तक कोविड वैक्सीन की 9.78 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई: केंद्र

अब तक कोविड वैक्सीन की 9.78 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई: केंद्र

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है. भारत में रोजाना आ रहे कोविड के मामले डराने वाले हैं. इसके चलते मुंबई से एक बार फिर मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं. आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन का भी आगाज होने जा रहा है. पहला मैच चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. महाराष्ट्र की राजनीति पर भी आज नजर रहेगी. 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें देशमुख ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच रोकने की अपील की थी.

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.

अमेरिका: टेक्सस में गोलीबारी, एक शख्स की मौत, 5 की मौत

अमेरिका में फिर एक बार गोलीबारी की घटना सामने आई है. टेक्सस के ब्रायन में इंडस्ट्रियल पार्क में गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

कश्मीर: शोपियां में तीन आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ जारी है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं.

यूपी जिला पंचायत चुनाव: BJP की लिस्ट जारी, कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को भी टिकट

बीजेपी ने यूपी जिला पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने 2018 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी, संगीता सेंगर को भी टिकट दिया है.

कोरोना वायरस: पिछले एक दिन में भारत में 1.31 लाख केस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. 9 अप्रैल को देश में कोविड-19 के 1.31 लाख मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 780 लोगों की मौत हो गई.

  • कुल मामले: 1,30,60,542
  • एक्टिव केस: 9,79,608
  • डिस्चार्ज: 1,19,13,292
  • मौतें: 1,67,642

चुनाव आयोग ने ममता को फिर भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी को नोटिस जारी कर केंद्रीय सुरक्षाबलों को लेकर उनके एक बयान पर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है. ममता को दो दिन में यह चुनाव आयोग का दूसरा नोटिस है.

2.31% कोविड मरीज ICU में और 4.51% ऑक्सीजन सपोर्ट पर - स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि दिश में 0.46% एक्टिव मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं, 2.31% आईसीयू में हैं और 4.51% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. देश का रिकवरी रेट भी कम हो कर 91.22% हो गया है.

कोरोना: मुंबई के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की सेल पर तत्काल रोक

मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म टिकट की सेल पर तत्काल रोक लगा दी गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के CRPO की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है. महाराष्ट्र में कोविड के मामले बढ़ने के बाद से कई मजदूरों को वापस अपने गांव का रुख करते हुए देखा जा रहा है.

गुजरात: अहमदाबाद के स्कूल में लगी आग, हताहत की खबर नहीं

गुजरात के अहमदाबाद के कृष्णा नगर के अंकुर स्कूल में आग लग गई थी, जिसपर अब काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

"22 हजार करोड़ का कोलकाता डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा" - बंगाल में शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता में टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले पर TMC की तरउ से कोई बयान नहीं आया, जो कि एक ‘मौन इशारा’ है. अमित शाह ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर पिछले 2-3 दिन में हमला हुआ. कल भवानीपुर में पुलिस स्टेशन में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. इन हमलों के खिलाफ TMC के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, मौन इशारा कर रहा है कि आप हिंसा करिए.”

शाह ने कहा कि कोलकाता में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 22 हजार करोड़ का कोलकाता डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- "वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं"

अमित शाह ने वैक्सीन की कमी की खबरों से इनकार किया है. कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, “वैक्सीन शॉर्टेज की जानकारी सही नहीं है. सभी राज्यों को वैक्सीन के पर्याप्त डोज दिए जा रहे हैं.”

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश: लखनऊ, नोएडा, कानपुर के बाद मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुरादाबाद में 16 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

इससे पहले लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कोविड पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं. अब्दुल्ला ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, “मुझ में बीमारी के लक्षण नहीं हैं, मेडिकल सलाह पर मैं घर पर ही आइसोलेट हूं और ऑक्सीजन वगैराह मॉनिटर कर रही हूं.”

कुछ दिनों पहले उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता फारुख अब्दुल्ला के कोविड पॉजिटिव होने की खबर दी थी.

महाराष्ट्र में राज्य सेवा आयोग की परीक्षा स्थगित हुई

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से राज्य सेवा आयोग की एंट्रेंस परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी.

यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में बंदिशें बढ़ीं

यूपी के चार जनपद लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में बंदिशें बढ़ीं. सराकरी-निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मी ही करेंगे दफ्तरों में काम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वर्चुअल समिट की

ओडिशा में मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना

ओडिशा सरकार ने मास्क न पहनने पर पहली और दूसरी बार उल्लंघन के लिए 2,000 रुपए जुर्माने और इसके बाद उल्लंघन के लिए 5,000 रुपए जुर्माने के आदेश दिए हैं.

बिहार में स्कूल अब 17 अप्रैल तक रहेंगे बंद

बिहार में स्कूल अब 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के फैसले को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है.

यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 9,695 मामले सामने आए

यूपी में पिछले 24 घंटे में 9,695 मामले सामने आए हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा 2,934, प्रयागराज में 1,016, वाराणसी में 845 और कानपुर नगर में 522 नए केस आए हैं.

दिल्ली में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं और 39 मौत हुई हैं.

अब तक कोविड वैक्सीन की 9.78 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई: केंद्र

भारत सरकार ने कहा है कि अब तक पूरे देश में कोविड वैक्सीन की 9,78,71,045 डोज दी गई है, जिसमें आज दी गई 32,16,949 डोज भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Apr 2021,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT