LIVE | पंजाब: पिछले 24 घंटों में 549 नए कोविड ​​​​मामले आए

देश और दुनिया के तमाम LIVE अपडेट्स यहां जानिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>latest news updates 20 june 2021</p></div>
i

latest news updates 20 june 2021

(फोटो: Quint)

advertisement

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत की तमाम बड़ी खबरों को यहां पढ़िए. चाहे खेल जगत से जुड़ी खबरें हों या राजनीति से जुड़ी घटनाएं, बिजनेस न्यूज की अपडेट्स हों या बॉलीवुड से जुड़ी सुर्खियां, यहां आपको एक ही जगह पर मिलेगा पूरा का पूरा अपडेट.

पंजाब:ग्रीन फंगस का पहला केस

पंजाब के जालंधर में ग्रीन फंगस का पहला केस दर्ज किया गया है. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ परमबीर सिंह के मुताबिक, मरीज कोरोना से ठीक हो चुका था. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर नहीं कही जा सकती. इसके पहले भी ऐसा ही एक केस आया था, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.

दोबारा भारत आने वाली फ्लाइट शुरू करेगा एमिरेट्स एयरलाइन

Dubai’s Emirates airline will resume flights connecting India, South Africa and Nigeria to Dubai from June 23rd, reports Dubai's Gulf News.

दुबई की गल्फ न्यूज के मुताबिक, एमिरेट्स एयरलाइन भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया जाने वाली फ्लाइट्स को 23 जून से फिर से शुरू करन वाली है.

पार्टी में मचे घमासान के बीच चिराग पासवान ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

चाचा पशुपति पारस के साथ जारी विवाद के बीच चिराग पासवान ने LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को बैठक बुलाई है. इसमें कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं.

तमिलनाडु- रेप के आरोप में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

AIADMK सरकार में मंत्री रहे एम मणिकांदन को चेन्नई पुलिस ने एक मलेशियाई महिला के रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर महिला का गर्भपात करवाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप भी हैं. पुलिस के मुताबिक मद्रास हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खारिज करने के बाद मंत्री फरार होकर कर्नाटक चला गया था.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,419 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,419 मामले सामने आए हैं. बता दें पूरे 81 दिन बाद भारत में 60000 से कम केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 87,619 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1576 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्यमंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक भारत में 2,98,81,965 केस आए हैं. इनमें से 2,87,66,009 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 3,86,713 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 7,29,243 सक्रिय केस हैं.

वाराणसी: कोविड नियंत्रण के के बीच भक्तों का स्नान  

वाराणसी में भक्तों ने गंगा घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान किया. बता दें घाट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और स्नान के बाद घर वापस लौटने संबंधी दिशान-निर्देश लगातार दोहराए जा रहे हैं.

ओडिया गायिका तापू मिश्रा का निधन


मशहूर ओडिया गायिका तापू मिश्रा का शनिवार को भुवनेश्वर में निधन हो गया. उनका एक निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था.

कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देना संभव नहीं

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कोरोना से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति को प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की तरह, 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना संभव नहीं है. हालांकि सरकार ने साफ किया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमितों के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं.

दिल्ली:पंजाबी बाग इलाके में भूकंप

NSC के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर 2.1 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. लेकिन अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूट को आगे बढ़ाया गया

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूटों को अब 28 जून को सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ाया गया

तमिलनाडु में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 28 जून तक लागू रहेगा.

चिराग निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा

एलजेपी में घमासान का सामना कर रहे चिराग पासवान अब आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं.

मेरे पिता की जयंती 5 जुलाई को पड़ती है. मेरे पिता और मेरे चाचा मेरे साथ नहीं हैं. इसलिए हमने 5 जुलाई से हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला किया है. यह यात्रा बिहार के सभी जिलों से निकलेगी. हमें लोगों के प्यार और आशीर्वाद की ज्यादा जरूरत है.

WTC Final- तीसरे दिन के खेल में बारिश के चलते देरी

WTC फाइनल में बारिश लगातार दिक्कत पैदा कर रही है. अब तीसरे दिन के खेल को शुरू होने में भी बारिश के चलते देरी हो रही है. बता दें मैच का पहला दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया था. दूसरे दिन भी करीब 25 ओवर बारिश और खराब लाइट की भेंट चढ़ गए थे.

तीसरे दिन का खेल हुआ शुरू

यूके के साउथहैम्पटन में हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन तक पहली पारी में बैटिंग करते हुए तीन विकेट गंवा दिए थे. फिलहार भारत 150 रन बना चुका है और क्रीज पर कप्तान-उपकप्तान (कोहली-रहाने) की जोड़ी खेल रही है.

कोहली और पंत का विकेट गिरा

तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही है. काइल जैमिसन की आक्रामक तेज गेंदबाजी का शिकार विराट कोहली और ऋषभ पंत हो गए. अब क्रीज पर उपकप्तान रहाने और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 170 के पास चला गया है.

रहाने भी 49 रन बनाकर लौटे पवेलियन

उपकप्तान रहाने ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी थी. लेकिन वो अपनी पारी को अर्धशतक में भी तब्दील नहीं करा पाए. 49 रन के स्कोर पर वो आउट हो गए.

मेक्सिको में चक्रवाती तूफान डोलोरेस की दस्तक

चक्रवाती तूफान डोलोरेस ने पश्चिमी मैक्सिकन राज्य मिचोआकान के सैन जुआन डी एल्डमा शहर के पास दस्तक दे दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एसएमएन ने शनिवार को कहा कि डोलोरेस में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवाएं चल रही हैं और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच रहा है.

मणिपुर: पिछले 24 घंटे में कोविड के 527 नए मामले

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 527 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 444 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

  • कुल सक्रिय मामले: 9,613

  • कुल डिस्चार्ज: 53,405

  • कुल मृत्यु: 1,047

पंजाब: पिछले 24 घंटों में 549 नए कोविड ​​​​मामले आए

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 549 नए कोविड ​​​​मामले सामने आए हैं. 1,173 लोगों को डिस्चार्ज और 23 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • सक्रिय मामले: 7,421

  • कुल डिस्चार्ज: 5,69,056

  • मृत्यु: 15,826

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2021,07:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT