Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोंबिवली रेप केस: 24 आरोपियों को 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

डोंबिवली रेप केस: 24 आरोपियों को 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking, Latest News in Hindi</p></div>
i

Breaking, Latest News in Hindi

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,294 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,294 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। कुल मामले: 84,109 सक्रिय मामले. 15,638 कुल डिस्चार्ज: 68,199 कुल मौतें:- 272

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, वाशिंगटन डीसी पहुंचे. मोदी ने ट्वीट करके वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के कुशवा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

भारत में कोरोना के 31,923 नए केस, 282 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए, 31,990 रिकवरी हुईं और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कुल मामले: 3,35,63,421 सक्रिय मामले: 3,01,640 कुल रिकवरी: 3,28,15,731 कुल मौतें: 4,46,050 कुल वैक्सीनेशन: 83,39,90,049

कश्मीर मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार की रात आतंकवादी अनायत अशरफ डार ने एक नागरिक जीवर हमीद भट पर गोली चलाई, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डार पहले आतंकवादियों का एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,01,640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट अब 97.77% है: स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 80.67 करोड़ से ज्यादा डोज

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 80.67 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.29 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय

गुजरात पोर्ट पर मिले 3 हजार किलो हेरोइन की मनी-लॉन्ड्रिंग जांच करेगा ED

ED गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलो हेरोइन की जब्ती की मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू करेगा.

अपहरण के 12 घंटे के अंदर 12 वर्षीय बच्ची बरामद, 5 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती

बिहार के मुजफ्फरपुर में 12 साल की बच्ची को पुलिस ने अपहरण के 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि अपहृत बच्ची के बयान के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा

पेगासस जासूसी की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन

भारत के मुख्य न्यायधीश एन.वी. रमना ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय कथित पेगासस जासूसी विवाद की जांच के लिए एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति का गठन कर रहा है.

कानपुर में वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं

कानपुर के यूएचएम ​अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, "हमारे अस्पताल में डेंगू के 60 मरीज भर्ती हैं. बुखार के रोज 5-8 मरीज आ रहे हैं, हम हर मरीज का कोविड, मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड टेस्ट कर रहे हैं

बिहार सरकार पर भड़के चिराग

आज की तारीख में बिहार में इतना भ्रष्टाचार है कि देश और दुनिया में अगर भ्रष्टाचार का मापदंड तैयार होगा तो बिहार उसमें अव्वल नंबर पर होगा
चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी

दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त वाईएस डडवाल का निधन

दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त युद्धवीर सिंह डडवाल का छतरपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे.1974-बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डडवाल ने जुलाई 2007 से नवंबर 2010 तक दिल्ली के 16वें पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया. विशेष रूप से, उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली में आयोजित किए गए थे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पटाखों के एक गोदाम में आग

कर्नाटक: बेंगलुरु के वी.वी. पुरम में पटाखों के एक गोदाम में आग लग गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं.

अयोध्या मंदिर से आठ मूर्तियां चोरी

अयोध्या में एक सदी पुराने मंदिर से आठ प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गईं. बुधवार को मूर्तियां गायब मिलीं, जिसके बाद हैदरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने कहा, "मूर्तियों को एक मंदिर से चुराया गया था

पटाखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट

डीसीपी दक्षिण हरीश पांडे, बेंगलुरु ने बताया कि हादसा 11:30 बजे के आसपास हुआ है. 2 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं. ये पटाखों का विस्फोट ही है. पटाखों के 78 बॉक्स बचे हुए हैं.

बिहार में 'हर घर नल का जल' योजना में कथित घोटाले पर RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान 

घोटाले की सूचना मुख्यमंत्री को दी गई थी. रामप्रकाश महतो ने 28 फरवरी को चिट्ठी लिखकर उन्हें इसके संदर्भ में बताया. अगस्त 2020 में इन्होंने पहली बार इसका पर्दाफाश किया लेकिन उसके बाद भी कोई जांच नहीं हुई.

राजस्थान BJP के चिंतन शिविर में दिग्गजों की कमी से कई सवाल हुए खड़े

राजस्थान के कुंभलगढ़ शहर में आयोजित दो दिवसीय बीजेपी की 'चिंतन शिविर' में बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मिशन 2023 पर ध्यान केंद्रित करने और आपसी कलह को रोकने का कड़ा संदेश दिया गया

महाराष्ट्र: डोंबिवली में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में कुल 21 आरोपी गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने कहा कि "डोंबिवली में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग की शिकायत पर 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज "

WHO की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं - पर्यावरण मंत्रालय

WHO द्वारा जारी ग्लोबल एयर क्वालिटी गाइडलाइन्स पर पर्यावरण मंत्रालय के सचिव आरपी गुप्ता ने कहा कि "हम WHO की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं, हमारा प्रयास वायु प्रदूषण को कम करना है, पहले पुराने मानक को पूरा करना है, और फिर (नए) WHO की गाइडलाइन्स का"

जम्मू-कश्मीर: सेना ने LOC पर उरी के पास रामपुर सेक्टर में 3 आतंकियों को ढेर किया

एनरल डीपी पांडे, चिनार कॉर्प्स कमांडर ने बताया कि सेना ने LOC पर उरी के पास रामपुर सेक्टर में 3 आतंकियों को ढेर किया है. वे हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में आए थे. ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

अगले साल सितंबर तक, हम 100% आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "अगले साल सितंबर तक, हम 100% आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे और उसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, चाहे वह राजनीतिक हो या सामाजिक."

अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनी रहूं तो मुझे वोट दें- ममता बनर्जी

30 सितंबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा "भवानीपुर 'मिनी इंडिया' है, यहां कई समुदाय निवास करते हैं. मैं इस सीट से 6 बार जीत चुकी हूं...अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनी रहूं तो भले ही बारिश हो, कृपया बाहर निकलें और मुझे वोट दें "

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ मीटिंग की 

पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार के साथ भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य पर चर्चा की

डोंबिवली रेप केस: गिरफ्तार किए गए 26 आरोपियों में से दो नाबालिग हैं, जिन्हें भिवंडी के किशोर सुधार केंद्र भेजा गया है. 24 आरोपियों को 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

महाराष्ट्र: मुंबई के खार इलाके में नूतन विला की इमारत से तीन लोगों को बचाया गया, बचाव अभियान जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Sep 2021,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT