Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः ग्रामोद्योग विकास नीति को मंजूरी, उन्नाव में 46 HIV पॉजिटिव

Qलखनऊः ग्रामोद्योग विकास नीति को मंजूरी, उन्नाव में 46 HIV पॉजिटिव

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
i
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

ग्रामोद्योग विकास नीति को योगी सरकार की मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ग्रामोद्योगों के विकास और इनके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने के उददेश्य से 'खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति' को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.

निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान पूरे फॉर्म में दिखे योगी (फाइल फोटो: IANS)

बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि देश में किसी भी प्रदेश द्वारा केवल ग्रामोद्योगों के विकास के लिए बनायी जाने वाली यह पहली नीति है. उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत पांच साल में रोजगार के एक लाख अवसरों का सृजन किया जाएगा. इसके तहत खाद्य एवं अखाद्य उत्पादों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा. ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा भी मिलेगी.

इनवेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया.

समिट 21 और 22 फरवरी को है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और समापन राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द करेंगे. समापन समारोह में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली मुख्य वक्ता होंगे.
सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री

सिंह ने बताया कि सम्मेलन के लिए पांच हजार प्रतिनिधियों का पंजीकरण हो चुका है. इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमारमंगलम बिडला, सुभाष चंद्रा सहित देश के बडे औद्योगिक घरानों के प्रमुख शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के भागीदार देश नीदरलैंडस, जापान, चेक गणराज्य, फिनलैंड और स्लोवाकिया होंगे.

जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है BJP: रामगोपाल

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं कर पायी है और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है. राम गोपाल ने कहा, ''उन्होंने (बीजेपी) एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब वे जनता को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश करेंगे क्योंकि उनके पास और कोई विकल्प नहीं है.''

समाजवादी पार्टी में सीएम अखिलेश यादव के साथ खड़े राम गोपाल यादव (फोटो: ANI)

सपा नेता कासगंज हिंसा को लेकर किये गये सवालों पर जवाब दे रहे थे. उनसे पूछा गया था कि क्या 2019 के चुनावों से पहले जनता का ध्यान बांटने के मकसद से कासगंज की घटना घटित हुई. कासगंज घटना पर उन्होंने कहा कि भगवा पहने लोग जुलूस निकाल रहे थे और नारे लगा रहे थे. राज्य में हाल की पुलिस मुठभेडों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं, किसी भी राज्य का मुखिया इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झोलाछाप डाक्टर की सीरिंज से 46 लोगों को एचआईवी

उन्नाव जिले के बांगरमऊ में पिछले 10 महीने में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक ही सीरिंज से इंजेक्शन लगाकर कम से कम 46 लोगों को एचआईवी संक्रमित कर दिया. झोलाछाप डॉक्टर इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से फरार है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

केवल बांगरमऊ तहसील में अप्रैल से जुलाई तक हुए सामान्य परीक्षण में 12 एचआईवी संक्रमित मामले सामने आये. नवंबर 2017 में दूसरे परीक्षण के दौरान 13 और नये एचआईवी के मामले मिले. इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो सदस्यीय समिति गठित की, जिसने बांगरमऊ के विभिन्न इलाकों में जाकर जांच की और इसके कारणों को जानने की कोशिश की.
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी चौधरी

चौधरी ने बताया कि समिति ने बांगरमऊ के प्रेमगंज और चकमीरपुर इलाकों का दौरा किया. इसके बाद समिति ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इन जांच शिविरों में 566 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें 21 लोग एचआईवी संक्रमित पाये गये. इन्हें मिलाकर केवल बांगरमऊ तहसील में ही 46 लोग एचआईवी संक्रमित पाये गये. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि झोलाछाप डाक्टर राजेंद्र कुमार पास के गांव में रहता है और उसने सस्ते इलाज के नाम पर एक ही सीरिंज से लोगों को इंजेक्शन लगाये. इसी कारण इस इलाके में इतनी अधिक संख्या में एचआईवी के रोगी सामने आये. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ बांगरमऊ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सभी एचआईवी संक्रमित लोगों को कानपुर के एआरटी :एन्टी रिट्रोवायरल थेरेपी: केंद्र भेजा गया है.

कासगंज मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया, ‘’पुलिस ने आज चंदन गुप्ता :22: की हत्या के मामले में एक और आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं.’’

कासगंज हिंसा : केंद्र ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी

बता दें कि 31 जनवरी को चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, तीन फरवरी को एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच, एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्हाट्सएप्प समूह चलाने वाले एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में साम्प्रदायिक हिंसा के बारे में व्हाट्सएप्प समूह में आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज और चित्र डालने के आरोप में पुलिस ने ग्रुप एडमिन राम सिंह और ग्रुप के सदस्य अजय गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ग्रुप एडमिन राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ग्रुप का एक सदस्य अजय गुप्ता फरार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT