advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को ‘मुसलमानों की पार्टी कहे जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी किसी मजहब की नहीं बल्कि जनता की होती है.
अखिलेश ने कहा,
अखिलेश ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, मोदी टेलीप्रॉम्पटर लगाकर रटा-रटाया भाषण पढ़ते हैं. अगली बार मैं भी इसकी मदद से कई भाषाओं में भाषण दूंगा."
अखिलेश ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में इलाहाबाद से चलकर लखनऊ पहुंची 'समाजवादी दलित चेतना साइकिल रैली' का स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मोदी और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, "प्रधानमंत्री तो लगातार हमारे सभी काम का शिलान्यास कर रहे हैं. उन लोगों ने कुछ काम किया ही नहीं तो नया क्या करेंगे. बीजेपी कितने भी फीते काट ले सड़क हमारी ही है.
सोर्स- IANS
मानव अधिकारों पर काम करने वाली संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2018 में बीते 6 महीनों में अब तक देश भर में हेट क्राइम से जुड़ी 100 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हेट क्राइम में अब तक कुल 18 घटनाओं के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. इसके बाद गुजरात में 13 घटनाएं, राजस्थान में 8 घटनाएं और तमिलनाडु और बिहार दोनों राज्यों में 7 घटनाएं की बात सामने आई हैं.
इस हेट क्राइम का शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और ट्रांसजेंडर (हिजड़ा) बने हैं. एमनेस्टी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में अब तक दलितों के खिलाफ ऐसे 67 और मुस्लिमों के खिलाफ 22 मामले सामने आए हैं.
एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने देश में बढ़ रहे हेट क्राइम से जुड़े मामलों का डाटा तैयार करने का काम दादरी में हुई मोहम्मद अखलाक की हत्या के बाद से शुरू किया है. सितंबर 2015 में दादरी में रहने वाले मोहम्मद अखलाक की स्थानीय लोगों की भीड़ ने घर में बीफ रखने के शक में पीट-पीट हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से देश भर में हेट क्राइम (नफरत की आग में अपराध) के 603 मामले सामने आ चुके हैं.
सोर्स- NBT
बीएसपी ने लखनऊ और कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिये जुट जाये. क्योंकि देश में दलितों का सबसे सशक्त प्रतिनिधित्व वही कर सकती हैं .
पार्टी नेताओं ने दावा किया कि इस समय देश में मायावती ही एक मात्र ऐसी नेता हैं, जो भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सत्ता में आने से रोक सकती हैं और उन्हें क्षेत्रीय पार्टियों का भी समर्थन हासिल है. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिये अभी से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दे और गांव गांव गली गली प्रचार शुरू कर दें.
इसी तैयारियों के तहत राजधानी में लखनऊ और कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प और आह्वान के साथ की गई. हालांकि इस सम्मेलन में खुद मायावती शामिल नहीं हुईं.
सोर्स- भाषा
संभल में एक महिला को सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जला देने और प्रतापगढ़ में एक किशोरी की मौत के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. जिसके बाद संभल के एसपी राधे मोहन भारद्वाज और प्रतापगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह-1 को निलंबित कर दिया गया है. यमुना प्रसाद को संभल और देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
दो पुलिस कप्तानों पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों जिलों में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही से नाराज होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कप्तानों को निलंबित करने का निर्देश दिया.
संभल जिले में पांच लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद एक महिला को एक मंदिर परिसर में जिंदा जला देने का मामला सामने आया था. वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में एक लड़की ने छेड़खानी से आजिज आकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली थी. इस मामले में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई थी और एसओ समेत दो पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
सोर्स- हिंदुस्तान
अपनी मांगों के समर्थन में 20 जुलाई को देशभर में ट्रकों का चक्का जाम और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किया है.
यूपी मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने सोमवार को जिलास्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया. इसमें पुराना टोल प्लाजा समाप्त करने, देशभर में एक सामान डीजल के दाम, जीएसटी के नाम पर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न रोकने, सरल आयकर और ई-वे बिल नियम बनाने की मांग रखी गई.
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके मित्तल ने कहा कि सरकार के परिवहन से जुड़ी नीतियों को गलत तरीके से लागू किए जाने से व्यवसाय खत्म होने की कगार पर है. और इसी को देखते हुए हम लोग 20 जुलाई से हड़ताल पर एेलान कर रहे हैं.
सोर्स- हिंदुस्तान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)