advertisement
बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मद्देनजर अयोध्या के साथ पूरे प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. अधिकारियों के मुताबिक सतर्कता के लिए अयोध्या में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. और शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की सघन तलाशी ली गई.
अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजकुमार राव ने बताया कि 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है. ऐसे में संदिग्ध गाड़ियों और लोगों पर नजर रखने के लिए शहर को हाई अलर्ट जोन में तब्दील किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे मौजूद अवसरों का अच्छा इस्तेमाल करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान करें. डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के 83वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने छात्रों को बाबा साहब अंबेडकर से प्रेरणा लेने को कहा.
इसी दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम ने मजाकिया लहजे में कहा कि जिस तरह से विश्वविद्यालय के कुल 114 पदकों में से 84 प्रतिशत अकेले लड़कियों ने जीते हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में लड़कों को आरक्षण मांगना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्यद्वीप और अन्य राज्यों में चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान यह पहल की. योगी ने मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमडीआरएफ) से पांच करोड़ रुपये का चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के लिए सौंपा.
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी विनीत अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.
एसटीएफ को सूचना थी कि कुछ लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं. एसटीएफ ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पता चला कि फेसबुक पर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से एक बहुत ही आपत्तिजनक एवं अभद्र कार्टून पोस्ट किया गया है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की काफी आशंका है. इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.
प्रदेश में अब तक 15.98 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ है. इसकी तुलना में महाराष्ट्र में 16.81, कर्नाटक में 4.16 और गुजरात में 2 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ है. इस दौरान प्रदेश की औसत चीनी रिकवरी 9.90 प्रतिशत रही, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह क्रमश: 9.38 एवं 8.61 प्रतिशत रही.
प्रदेश के प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 में उत्तर प्रदेश राज्य की चीनी रिकवरी गन्ना उत्पादक पश्चिमी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात से भी अधिक रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)