advertisement
बीजेपी के दलित सांसदों के भीतर अपनी सरकार की नीतियों को लेकर नाराजगी बढ़ती दिख रही है. उत्तरप्रदेश के बहराइच से बीजेपी की सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही पार्टी पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. सावित्री बाई अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मुद्दे पर लखनऊ में एक अप्रैल को एक रैली करने जा रही हैं. उनकी रैली का विषय है भारत सरकार की दलित-आदिवासी विरोधी नीतियां.
उन्होंने कहा है कि आरक्षण खत्म करने की साजिश चल चल रही है. यही नहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ बीजेपी के सहयोगी पहले ही नाराजगी जता चुके हैं. इनमें सुहेलदेव पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर सबसे ज्यादा मुखर हैं.
सोर्स- प्रभात खबर
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर बिहार और बंगाल में दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा कि बिना सरकारी अनुमति के अवैध यात्रा और हथियारबंद प्रदर्शन को बीजेपी नेताओं ने नया फैशन बना लिया है. उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी इसी कारण साम्प्रदायिक दंगा भड़काया गया था.''
बता दें कि रामनवमी के जुलूस को लेकर बिहार के कई हिस्सों से हिंसक झड़प हुए हैं. औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर और समस्तीपुर में भी सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव का माहौल है. रामनवमी जुलूस और प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Qपटनाः हायर एजुकेशन बिल पास, 10 अप्रैल को PM मोदी आएंगे चंपारण
मायावती ने केंद्र सरकार पर दोहरा मापदंड का आरोप लगाया है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ''ऐसे मामलों में बिहार और पश्चिम बंगाल के विरूद्ध दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी कानूनी कार्रवाई करने पर बंगाल सरकार को कठघरे में खड़ा करने की केंद्र सरकार की साजिश निंदनीय है, जबकि बिहार में ऐसे ही मामले में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के पुत्र को वहां की सरकार बचाने का काम कर रही है और उसकी गिरफ्तारी से बच रही है.
सोर्स- भाषा
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की जेई भर्ती परीक्षा में घोटाले का मामला सामने आया है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले दो कॉलेज प्रबंधकों और कर्मचारियों समेत 12 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उनके कब्जे से 15 कंप्यूटर, 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डोंगल और 7.57 लाख रुपये बरामद किये हैं. खुलासा हुआ है कि जालसाजों ने भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के अलावा परीक्षार्थियों के स्थान पर सॉल्वर भी बैठाए थे.
अलग-अलग पदों के लिए हुई इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में आरोपियों ने एमी एडिमन सॉफ्टवेयर की मदद से सेंध लगाई और सॉल्वर को आईडी/पासवर्ड मुहैया करवा कर उनसे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दिलवाई थी. एसटीएफ का दावा है कि आरोपियों ने 14-14 लाख रुपये में अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा पास करवाने की डील की थी. एसटीएफ ने चार परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया है.
सोर्स- हिंदुस्तान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गोला चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने कई लोगों को जाल में फंसा लिया और उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस चौकी में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी.
ठगी का शिकार हुए गांव छितैनियां के रहने वाले पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाहजहांपुर जिले के आदर्शनगर रौजा में किराये पर रहने वाले एक शख्स ने चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगों से 15 लाख रुपये ठग लिए. सभी को बात करने के लिए अपने कई मोबाइल नंबर भी दिए, चीनी मिल का सीजन समाप्त होने को है, लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली.
जब उन्होंने फोन मिलाया तो नंबर बंद मिला. मकान मालिक से पता चला कि आरोपी युवक मकान मालिक के यहां अपाचे बाइक 75 हजार रुपये में गिरवी रखकर फरार है.
सोर्स- IANS
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन पर तीखा तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग ‘सर्कस के शेर' बन चुके हैं और वो खुद पर भरोसा करने के बजाय दूसरे की ‘जूठन‘ पर निर्भर हो गये हैं.
मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में वर्ष 2018-19 के बजट पर चर्चा के दौरान एसपी-बीएसपी के गठजोड़ पर कटाक्ष करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा,
योगी ने समाजवाद को लेकर भी एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे इस्तीफे की मांगा की है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा,
भारत के संविधान की उद्देशिका में ‘समाजवादी’ शब्द संविधान की मूल भावना के रूप में दर्ज है. यूपी के मुख्यमंत्री का समाजवाद को “झूठा, समाप्त और धोखा” कहना संविधान की अवमानना का गंभीर मुद्दा है, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए या एक सच्चे योगी की तरह पद त्याग देना चाहिए.
सोर्स- प्रभात खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)