advertisement
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर राजनीति में कूदते हुए समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि भगवान विष्णु का नगर विकसित किया जाएगा, जिसमें भव्य मंदिर होगा और यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा. अखिलेश ने कहा,
उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा है. राम मंदिर मुद्दे पर सीधा जवाब देने से बचते हुए अखिलेश ने वादा किया कि अगर सत्ता में आये तो भगवान विष्णु का एक नगर निश्चित तौर पर विकसित किया जाएगा, जिनके अवतार भगवान राम और भगवान कृष्ण थे. अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की टीम कंबोडिया भेजी जाएगी.
25 सितंबर को जाटलैंड गोहाना में मनाए जाने वाले ताऊ देवीलाल के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में बीएसपी चीफ मायावती भी शामिल होंगी. विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला बुधवार को मायावती को समारोह का निमंत्रण देने गए थे, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. बीएसपी चीफ ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर अभय चौटाला को राखी भी बांधी. मायावती ने बाकायदा तिलक लगाकर चौटाला का सम्मान किया और बदले में चौटाला ने उन्हें राखी का शगुन भी दिया.
हरियाणा में इनेलो और बीएसपी के बीच इसी साल अप्रैल में गठबंधन हुआ था. गठबंधन के दिन ही अभय चौटाला ने मायावती को अपनी बहन बताते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के अपने संकल्प की मीडिया को जानकारी दी थी. इस गठबंधन पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने कई बार सवाल उठाए और दावा किया कि चुनाव से पहले ही इसमें दरार पड़ जाएगी. इनेलो और बीएसपी के गठबंधन के बाद 25 सितंबर को यह पहला मौका होगा, जब अभय चौटाला और मायावती दोनों एक मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक संदेश देंगे.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बुधवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश प्राप्त किया. इसी के साथ यूपी बीजेपी ने अटलजी की अस्थिकलश यात्रा शुरू कर दी है. गुरुवार को अस्थि कलश लखनऊ लाया जा रहा है. इसके बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों में उनका विसर्जन किया जाएगा.
अस्थि कलश प्राप्त करने के बाद डॉ. पाण्डेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी परिवार, बल्कि पूरा राष्ट्र शोकाकुल है. पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. राजनाथ सिंह और महेंद्रनाथ पाण्डेय अटलजी परिवारीजन के साथ अस्थि कलश लेकर गुरुवार 11.45 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंचेंगे. अस्थि विसर्जन से पहले गुरुवार को झूलेलाल पार्क, गोमती तट पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी. अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश को लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों और सामाजिक संगठनों के लोग अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे 25 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. योगी ने इस मौके पर कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. ऐसे मौके पर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में विभिन्न संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होती है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर केरल के बाढ़ पीड़ितों को भेजने के लिए करीब 60 मीटिक टन राहत और खाद्य सामग्री कॉरपोरेट संस्थानों, व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाओं और निजी उपक्रमों से समन्वय कर जुटाई गई है. इसमें मुख्य रूप से बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, रस्क, जूस, ओआरएस पैकेट, पानी की बोतलें, मोमबत्ती, नमकीन, मिल्क पाउडर, चिप्स समेत अन्य सामग्री है. दवाएं, चटाई और साड़ियां भी भेजी जा रही हैं. राहत सामग्री लखनऊ से वायु सेना के वायुयान आइएल-76 से त्रिवेंद्रम भेजी जा रही है.
रोडवेज को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले जिस माफिया को एसटीएफ ने मंगलवार को दबोचा, वह एक महीने से सर्विलांस टीम के रडार पर था. इनके फोन ट्रैक किए जा रहे थे. परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'एसटीएफ के साथ महीनेभर से लगे हुए थे. सटीक सूचनाओं और प्लानिंग से मुख्य सरगना देवेंद्र पहलवान और मेघ सिंह समेत 11 दबोचे गए. जांच में अलीगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) दोषी मिले तो उन्हें भी जेल भेजेंगे. अफसरों की सरपरस्ती में यह गैंग रोजाना 80 हजार रुपये का चूना लगा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, यह गैंग आठ साल से काम कर रहा है. इस बीच सरकारें भी बदलीं लेकिन शिकायतों के बावजूद माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार मंत्री तक बात पहुंची तो एसटीएफ ने गैंग को दबोच लिया. गिरफ्तार 11 आरोपितों ने सूबेभर के 280 चालक-परिचालक जुड़े होने की बात बताई है. सूची परिवहन मुख्यालय को भेजी गई है. इनसे भी पूछताछ संभव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)