Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः गवर्नर की राजबब्बर को नसीहत,योगी बोले-राम नाम का जलाएं दीया

Qलखनऊः गवर्नर की राजबब्बर को नसीहत,योगी बोले-राम नाम का जलाएं दीया

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

राज्यपाल की राजबब्बर को सलाह, संयमित रखें भाषा

राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर को संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. राजबब्बर ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को एक पत्र लिखा था, जिसकी भाषा पर राज्यपाल ने कड़ी आपत्ति जताई है.

बीते दो नवंबर को राज बब्बर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल से मांग की थी कि वह इस पर चुप्पी तोड़ें और हस्तक्षेप करें. पत्र का जवाब रविवार देर शाम देते हुए राम नाईक ने लिखा कि राजनीति में संवैधानिक पदों का सम्मान लोकतंत्र की पहचान होती है. आपकी भाषा पर हमें आपत्ति है. आपकी भाषा बिल्कुल भी उचित नहीं है. हमें इस पर खेद है.

झांसीः रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन में लगी भीषण आग

रविवार रात झांसी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर खड़ी एक यात्री ट्रेन के कोच में आग लग गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था.

डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ कोच पुनर्निर्माण के लिए यहां आए थे. डिब्बों में आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं लगा है. घटना की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, बाबर की इमारत नहीं: मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की बात को फिर दोहराया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबर के नाम की एक ईंट भी नहीं लगने देंगे.

मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो जनेऊ धारण करके हिंदू समाज को धोखा देने का काम कर रहे थे. उनकी असलियत की पहचान भी देश की जनता को हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जवाब दे कि वह राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई 2019 में क्यों चाह रही थी. हालांकि, डिप्टी सीएम राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश के सवाल को टाल गए. राम मंदिर का निर्माण किस तारीख से शुरू होगा, इस सवाल पर भी वह कुछ नहीं बोले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राम के नाम पर जरूर जलाएं एक दीया: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों से 6 नवंबर को एक दीया मर्यादा पुरुषोत्‍तम भगवान श्रीराम के नाम पर जलाने की अपील की है. योगी ने कहा कि ये दीप अयोध्‍या के मिशन को पूरा करने और अयोध्‍या को देश और दुनिया के सामने प्रस्‍तुत करने में हमें जरूर नया संबल देगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको अपनी परम्‍पराओं पर गौरव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन परम्‍पराओं ने सम और विषम परिस्थितियों में देश को एकात्‍मता के सूत्र में बांधा है. योगी ने कहा कि इन परम्‍पराओं को हर हाल में न केवल पुर्नजीवित करने की आवश्‍यकता है बल्कि इनके संवर्धन के लिए जहां भी आवश्‍यकता पड़ती है हम सबको योगदान देना चाहिए. योगी आदित्‍यनाथ ने सभी देशवासियों को दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं दी.

आरक्षण खत्म करना चाह रही हैं बीजेपी और कांग्रेसः मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘‘जातिवादी'' बीजेपी और कांग्रेस आरक्षण व्यवस्था ‘‘खत्म'' करने की कोशिश कर रही हैं. मायावती छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा के अकलतारा विधानसभा क्षेत्र के तरौड़ गांव में एक रैली को संबोधित कर रहीं थीं.

बीएसपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आरक्षण को ‘‘निष्प्रभावी'' बनाने की दिशा में काम किया है और वे धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में मायावती की बीएसपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) से गठबंधन कर चुनावी मैदान में है.

मायावती ने कहा, ‘‘बी.आर. आंबेडकर के प्रयासों के कारण दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण, खासकर सरकारी नौकरियों में, के लाभ मिलते रहे हैं.''

उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर ‘‘जातिवादी मानसिकता'' का आरोप लगाया. मायावती ने कहा, ‘‘शुरुआत से ही उन पार्टियों की मानसिकता जातिवादी रही है.उन्होंने आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया है और धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2018,09:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT