Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: AMU में जिन्ना पर बवाल, तेलंगाना के CM से मिले अखिलेश

Qलखनऊ: AMU में जिन्ना पर बवाल, तेलंगाना के CM से मिले अखिलेश

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें यहां...

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
यूपी में तीन महीने के अंदर होगा 3 लाख करोड़ का निवेश: योगी
i
यूपी में तीन महीने के अंदर होगा 3 लाख करोड़ का निवेश: योगी
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

यूपी में तीन महीने के अंदर होगा 3 लाख करोड़ का निवेश: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में तीन महीने के अंदर तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मुख्‍यमंत्री ने आयोजित ‘उत्तर प्रदेश विकास संवाद' कार्यक्रम में कहा कि 21-22 फरवरी को लखनऊ में हुए इन्‍वेस्‍टर्स समिट में निवेशकों ने चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के करारनामों (एमओयू) पर दस्‍तखत किये थे. अब तीन महीनों के भीतर तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश होता दिखेगा. इस पर काम शुरू हो गया है.

इन्वेस्टर्स समिट से पहले नवंबर 2017 में अधिकारियों से इस समिट की संभावनाओं के बारे में जानकारी मांगी गई थी. अफसरों ने प्रदेश के बाहर के किसी भी निवेशक के ना आने की बात कहते हुए आयोजन को केवल यूपी तक सीमित करने की सलाह दी थी. प्रदेश के सालाना बजट के बराबर निवेश आने की बात कहने पर सभी हंसे भी, लेकिन जब प्रयास हुआ तो सफलता भी मिली.
योगी आदित्यनाथ, सीएम

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल उद्यमियों को बुलाकर उद्यम स्थापित कराने की दिशा में काम नहीं किया है, बल्कि जमीनी स्तर पर काम तेजी पर है. इन्हीं प्रयासों के तहत जेवर में सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा.

इस मौके पर योगी ने राज्‍य सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना ‘वन डिस्ट्रिक्‍ट, वन प्रोडक्‍ट' पर आधारित एक विशेषांक का विमोचन भी किया.

सोर्स- प्रभात खबर

AMU में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल, कई छात्र घायल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के यूनियन हॉल में लगी पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर हंगामा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एएमयू छात्र संघ की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को आजीवन सदस्यता देने और उनके लेक्चर का कार्यक्रम तक रद्द करना पड़ा.

यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद छात्रों और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी और आंसू गैस छोड़ी. पुलिस के लाठीचार्ज में छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी, सचिव मोहम्मद फहद, पूर्व उपाध्यक्ष माजिन जैदी समेत 10 से अधिक छात्र घायल हो गए. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को नहीं रोका और उलटा छात्रों पर ही लाठी चलाई. छात्र संघ हिंदू जागरण मंच के लोगों कि गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. फिलहाल हालात काबू में है.

सोर्स- दैनिक जागरण

तेलंगाना के CM से मिले अखिलेश यादव

केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की हैदराबाद में मुलाकात हुई.

(फोटो: PTI)

दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,

क्षेत्रीय दल ही मिलकर सत्तारूढ़ दल की जीत को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा, चार साल के शासन में बीजेपी ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है. यह राजनीतिक मंच नहीं है, बल्कि प्रगतिशील लोगों को साथ लाने का प्रयास है.

वहीं, राव ने कहा, उनकी कोशिश केवल राजनीतिक दलों के जमावड़े के लिए नहीं है. उन्होंने कहा, यह कोई तीसरा, चौथा या पांचवा मोर्चा नहीं है. इसलिए पत्रकारों से अनुरोध है कि वे इस प्रस्तावित गठबंधन को कोई नाम नहीं दें.

सोर्स- हिंदुस्तान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP board result: बिना परीक्षा दिए 8,271 परीक्षार्थी पास!

बोर्ड परीक्षा में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. परीक्षा केंद्रों की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति और परीक्षा परिणाम की अनुपस्थिति में बड़ा अंतर मिला है. बोर्ड परीक्षा के दौरान भेजी गई अनुपस्थिति में 41 हजार 540 संख्या दर्ज थी, लेकिन परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 269 बताई गई है. यानी आठ हजार 271 का फर्क मिला है.

अब यह तकनीकी खामी है या फिर आठ हजार 271 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए पास हो गए यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. ये पूरा मामला गैरहाजिर परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिलाए पास कराने की ओर इशारा कर रहा है.

सोर्स- दैनिक जागरण

गोद में बच्चा, कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, इलाज के लिए भटकता रहा पिता

चिलचिलाती धूप, मां की गोद में मासूम, बच्चे के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क, पिता के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर और बच्चे के इलाज को अस्पताल में चक्कर लगाते लाचार मां-बाप. यह शर्मनाक तस्वीर है आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की. बुधवार को औलाद की जिंदगी के लिए मां-बाप सर्जरी बिल्डिंग से रेडियोलोजी तक और ओपीडी से बाल रोग विभाग तक करीब एक घंटे भटकते रहे.

राजाखेड़ा निवासी सूरज पुत्र रतन सिंह अपनी पत्नी और भाई के साथ आठ माह के बच्चे को लेकर एसएन पहुंचा. बच्चे का पेट फूल रहा था, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बाल रोग विभाग ने बच्चे को जांचों के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया. फिर यहां से बच्चे को लेकर मां-बाप सिलेंडर कंधे पर रख करीब 400 मीटर पैदल चलकर रेडियोडाइग्नोसिस विभाग पहुंचे. इसके बाद यहां मिन्नते करने पर बच्चे की जांच हुई. फिर बाल रोग विभाग में बच्चे को भर्ती किया गया.

मामले की शिकायत पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने बाल रोग विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है.

सोर्स- हिंदुस्तान

1 अरब 39 करोड़ रुपये से होगा स्मारकों-पार्को का प्रबंधन

राज्य सरकार ने स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्को व उपवनों से सम्बन्धित प्रबन्धन, सुरक्षा और अनुरक्षण समिति को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 अरब 39 करोड़ 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा इस संबंध में सदस्य सचिव, स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्को व उपवनों का प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति/उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

सोर्स- IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT