Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊःस्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली खत्म, बजट को अखिलेश ने बताया बेकार

Qलखनऊःस्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली खत्म, बजट को अखिलेश ने बताया बेकार

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बजट को बताया बेकार
i
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बजट को बताया बेकार
(फोटोः Altered BY Quint)

advertisement

स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली खत्म, लेकिन लड़कियों को छूट

प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति गुरुवार को जारी कर दी. इसमें साफ है कि इस बार सामूहिक नकल के कारण जो परीक्षा केंद्र पिछले सालों में डिबार हुए हैं उन्हें केंद्र न बनाया जाये. सरकार ने स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली खत्म कर दी है. हालांकि लड़कियों के लिए स्वकेंद्र प्रणाली लागू रहेगी,

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र उन कॉलेजों को ही बनाया जाये, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बिजली कनेक्शन, पानी और शौचालय की उपलब्धता के साथ ही सड़क मार्ग से महाविद्यालय की दूरी ज्यादा न हो. साथ ही महाविद्यालयों की चहारदीवारी और प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था वाले कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाये. एक परीक्षा केंद्र में एक से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा न आयोजित की जाये. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि तंबू या कनात लगाकर परीक्षा खुले में न आयोजित की जाये. परीक्षा केंद्र निर्धारण करते समय यह ख्याल रखा जाये कि वह आठ किलोमीटर से अधिक दूर न हो. जिन महाविद्यालयों की प्रबंध समिति में विवाद है उन्हें भी परीक्षा केंद्र न बनाया जाये.

बांदाः खेत में किसान की गोली मार कर हत्या

बांदा जिले के बिसंड़ा थाना क्षेत्र में आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली करने गये एक किसान की खेत में गोली मार कर कथित रूप से हत्या कर दी गई. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने बताया कि सिंहपुर गांव में बुधवार देर रात राकेश तिवारी (34) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. राकेश रात में आवारा मवेशियों से फसल की रखवाली करने अपने खेत गया था.

सुबह घर वापस नहीं लौटने पर उसके परिजन खेत में बनी झोपड़ी में गए, जहां उसका शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. उन्होंने बताया कि शव पर गोली लगने का जख्म है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राकेश के भाई ने बताया कि उनकी गांव या बाहर किसी से कोई रंजिश नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोरखपुर दंगा मामले में योगी को राहत, याचिका खारिज

गोरखपुर दंगे में आरोपी ठहराए जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नौ लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश गोरखपुर के 28 जनवरी, 2017 को दिए आदेश के विरुद्ध दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. मामले में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश गोरखपुर ने निचली अदालत के संज्ञान लेने के आदेश को निरस्त करते हुए नए सिरे से सुनवाई का निर्देश दिया था. इस प्रकरण में योगी आदित्यनाथ के अलावा आठ अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

यह आदेश न्यायमूर्ति वीके नारायण ने राशिद खान की याचिका पर दिया है. याची की तरफ से अधिवक्ता एसएफए नकवी और राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह, अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल और अपर शासकीय अधिवक्ता एके संड ने पक्ष रखा. मालूम हो कि याची राशिद खान ने गोरखपुर जिले के कोतवाली थाने में 2007 में हुए दंगे की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ के अलावा आठ अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिन पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी केवल अमीरों की हिमायतीः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बजट को अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बजट गरीब-किसान-मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा. जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. आखरी बजट में भी बीजेपी ने दिखा दिया कि वह केवल अमीरों की हिमायती है. अब जनता जवाब देगी.’

अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने बहकाने और भरमाने की राजनीति को नया विस्तार इस तरह दिया है कि किसानों, गरीबों, बेरोजगार नौजवानों की अंतिम आस भी उनके अंतिम बजट के साथ दम तोड़ गई है.

कासगंज हिंसाः चंदन की हत्या के आरोपी को जेल भेजा

कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद हुए दंगे के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने न्यायालय पेश कर बीते बुधवार को ही कड़ी सुरक्षा के बीच जेल पहुंचाया. पुलिस ने चंदन की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सलीम पुत्र बरकतउल्ला को बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसकी जानकारी एडीजी अजय आनंद ने दी थी.

इसके बाद पुलिस ने सलीम की निशानदेही पर बांकनेर गांव के पास झाड़ियों में फेंके गए तमंचे को बरामद कर लिया. पुलिस ने सलीम को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए. पुलिस ने सलीम को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कारागार पहुंचाया. जेल प्रशासन सलीम पर कड़ी निगरानी रख रहा है. इस बारे में जेल सुपरिंटेंडेंट ने पूछने पर बताया, कि सलीम जेल में बंद है,लेकिन उसे कहां रखा गया है, यह जानकारी नहीं दी जा सकती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT