advertisement
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार आज शुक्रवार को थम जाएगा. राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे, जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से सांसद थे. दोनों के इस्तीफों के बाद ये सीटें खाली हो गयी थी.
बीजेपी के लिए गोरखपुर सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न है क्योंकि यह योगी का कर्मक्षेत्र रहा है. वह पांच बार इस सीट से लोकसभा सांसद रहे हैं. योगी से पहले उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ ने तीन बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. फूलपुर एक जमाने में कांग्रेस का गढ़ माना जाता था और यहीं से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू चुनकर संसद पहुंचे थे. यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी जीती थी. उपचुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले की कुछ उम्मीद नजर आती है. बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हैं. एसपी का बीएसपी से तालमेल हो गया है.
चुनाव आयोग ने एक चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए उत्तर प्रदेश के स्टांप शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच, फूलपुर में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी से चुटकी लेते हुए उन्हें रामायण या कथा न सुनाने की नसीहत दी.
जिलाधिकारी और मुख्य चुनाव अधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि चुनाव आयोग ने मंत्री नंदी को उस बयान पर बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा. बता दें कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चार मार्च को फूलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रीतमनगर में एक जनसभा में मायावती की तुलना सुपर्णखा से की थी, जबकि मुलायम सिंह यादव की तुलना रावण से की थी. इसी तरह से उन्होंने अखिलेश यादव को मेघनाद और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल को कुंभकर्ण बताया था.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली चोरी रोकने के लिये हर जिले में ‘बिजली थाने‘ की स्थापना बहुत जल्द होगी. इस बारे में गृह विभाग की तमाम आशंकाओं को दूर कर लिया गया है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-दो माह में बिजली थानों की स्थापना कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली थानों का संचालन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन होगा और इन थानों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
बिजली थानों की स्थापना से संबंधित प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. मालूम हो कि शर्मा ने पिछले साल ऊर्जा विभाग का जिम्मा संभालने के बाद हर जिले में बिजली थाने गठित करने का ऐलान किया था, मगर गृह विभाग ने इसके लिये पुलिस बल की कमी का मुद्दा उठाया था. शर्मा ने कहा कि उनके विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिये कई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के काम में हस्तक्षेप करने वालों पर गुंडा एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
शराब और बीयर दुकानों के आवंटन के लिए आबकारी विभाग का ई-लॉटरी सिस्टम गुरुवार को प्रदेशभर में धड़ाम हो गया. देर रात तक जिला मुख्यालयों पर हजारों आवेदक डटे रहे लेकिन, एनआइसी पोर्टल पर गड़बड़ी के चलते ई-लॉटरी नहीं हो सकी. अंतत: आबकारी विभाग को पहले चरण की ई-लॉटरी स्थगित करने के साथ ही दूसरे चरण की शुक्रवार से शुरू होने वाली प्रक्रिया को भी रोक दिया है. ई-लॉटरी की अगली तारीख फिलहाल तय नहीं है.
देर रात आबकारी आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि एक-दो दिन में ई-लॉटरी और दूसरे चरण की प्रक्रिया की नई तारीख घोषित कर दी जाएगी. देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप के 2018-19 में आवंटन के लिए प्रथम चरण की ई-लॉटरी गुरुवार को प्रदेश भर में (इलाहाबाद और गोरखपुर को छोड़कर) सुबह 10 बजे से होनी थी.
सांसद जया बच्चन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अधिकृत राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जया बच्चन दोपहर बारह बजे विधानभवन सेंट्रल हाल में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.
जया बच्चन का राज्यसभा के लिए यह चौथा कार्यकाल होगा. समाजवादी पार्टी के 47 विधायक हैं और वह अपने बूते एक प्रत्याशी को जिता सकती है. पार्टी ने कई बड़े दावेदारों की दावेदारी नकारते हुए जया बच्चन को ही राज्यसभा में भेजने की तैयारी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)