Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: योगी आदित्यनाथ जाएंगे चीन, BJP के दलित प्रेम पर माया का तंज

Qलखनऊ: योगी आदित्यनाथ जाएंगे चीन, BJP के दलित प्रेम पर माया का तंज

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
i
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे चीन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत जल्द विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. योगी चीन जाएंगे. चीन से रिश्ते सामान्य करने, वहां की प्रगति को जानने और एक दूसरे के लिए उपयोगी क्षेत्रों को पहचान कर कारोबारी और सांस्कृतिक संबंध को और मजबूत करने के लिए इस यात्रा का आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया है.

मुख्यमंत्री की अगुआई में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भी चीन जाएगा. मुख्यमंत्री के रूप में योगी की यह तीसरी विदेश यात्रा होगी. पहली बार वह म्यांमार गए थे. अप्रवासी दिवस के मौके पर मॉरीशस की यात्रा की अगुआई भी उन्होंने विदेश मंत्रालय की ही पहल पर की थी. इस यात्रा के बाद यहां लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में मॉरीशस पार्टनर कंट्री बना था.

पिछले महीने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज्य ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखा था. पत्र के मुताबिक, दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम भारत और चीन के विदेश मंत्रालय ने बनाया है. इसके तहत चीन के वरिष्ठ पदाधिकारी और भारत के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री का एक-दूसरे के देश में जाने का कार्यक्रम है.

सोर्स- दैनिक जागरण

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सरकार की मंजूरी

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे को केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इसके 2022 तक चालू हो जाने की संभावना है. चार चरणों में इस पर लगभग 15,754 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. एकदम नए सिरे से विकसित (ग्रीनफील्ड परियोजना) किए जाने वाले इस हवाइअड्डे के संबंध में राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे कल दिल्ली में संचालन समिति की बैठक में औपचारिक रुप से सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई.

प्रतीकात्मक फोटो(फोटोः Twitter)

इस हवाइअड्डे का एक मकसद दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे का बोझ कम करना और आकस्मिक समय में उसके विकल्प के तौर पर उपयोग करना भी है.

इसके लिए कुल आठ गांव की 1,441 हेक्टेअर जमीन की खरीद या अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है. इस पर कुल चार चरणों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर लगभग 15,754 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना संभावित है.

सोर्स- भाषा

दलितों के घर अपने बर्तन और खाना साथ लेकर जाते हैं BJP वाले: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दलितों के घर अपना भोजन और बर्तन लेकर खाना खाने जाते हैं, बीजेपी का दलित प्रेम दिखावा है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में दलित के घर भोजन किया था. इसके बाद मायावती ने ये बयान दिया. यही नहीं मायावती ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला.

मायावती ने आरोप लगाया,

पहले कांग्रेस के लोग दलितों के वोट के चक्कर में मुफ्त की रोटी तोड़ा करते थे लेकिन, अब बीजेपी नेताओं ने भी उनके पदचिह्नों पर चलना शुरू कर दिया है. इस नाटकबाजी से गरीब दलित का ही आटा गीला करने का काम किया जा रहा है. इससे दलितों की जिंदगी पर कोई असर नही पड़ रहा है.

मायावती का कहना है, वास्तविकता तो यह है कि नाम के लिए घर केवल पिछड़ों का होता है लेकिन भोजन और बर्तन गैर दलित और किसी ऊंची जाति के घर से तैयार होकर आता है. इसे सत्ताधारी दल की नाटकबाजी नहीं तो क्या कहा जाए? उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर ये पार्टियां कई प्रकार की नाटकबाजी करती रहती हैं. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं.

सोर्स- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PCS 2015 टॉपर्स की कॉपियां चेक करवाएगी CBI

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई पीसीएस 2015 के टॉपरों की कॉपियों की फिर से जांच करवाएगी. इसके लिए सीबीआई टीम ने विशेषज्ञों से संपर्क किया है. जांच के दौरान कुछ संदिग्ध परीक्षार्थियों की हैंडराइटिंग की मिलान भी कराया जाएगा.

सीबीआई ने पीसीएस 2015 मुख्य परीक्षा की हिन्दी और निबंध की कॉपियों के मॉडरेशन में गड़बड़ी पकड़ी है. सीबीआई को शक है कि मॉडरेशन में गड़बड़ी कर चहेते परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ाए गए हैं.

पिछले सोमवार से सीबीआई पीसीएस 2015 में सेलेक्ट होकर अलग अलग जिलों में एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित दूसरे पदों पर तैनात अफसरों से पूछताछ कर रही है.

सीबीआई पीसीएस 2015 के उन कैंडिडेट की कॉपियों की भी जांच कराएगी, जिनके बारे में उसे जानबूझ कर फेल कर बाहर करने की शिकायतें मिली हैं. सीबीआई ने इस काम के लिए विशेषज्ञों से संपर्क किया है. पूछताछ के दौरान सीबीआई पीसीएस अफसरों से एक प्रोफार्मा भी भरवा रही है. सीबीआई पीसीएस 2015 के संदिग्ध परीक्षार्थियों के प्रोफार्मा की राइटिंग से उनकी कॉपियों की राइटिंग का मिलान भी करवाने की तैयारी में है.

सोर्स- हिंदुस्तान

पीसीएस परीक्षा में 100 नंबर का होगा इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि सरकार ने लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में धांधली रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए इंटरव्यू के अंक आधे कर दिए. अब पीसीएस परीक्षा में इंटरव्यू 200 नंबर की जगह 100 नंबर का होगा. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

पीसीएस परीक्षा में पहले लिखित और इंटरव्यू मिलाकर 1700 नंबर के होते थे. अब ये 1600 नंबर के होंगे. लिखित परीक्षा के नंबर 1500 ही रहेंगे. केंद्र सरकार की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2013 के आधार पर पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा. इसके अलावा इस परीक्षा में चिकित्सा विज्ञान को वैकल्पिक पेपर के तौर पर शामिल किया गया है.

सोर्स- IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2018,08:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT