Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: जिन्ना विवाद से AMU में टली परीक्षा,आंधी को लेकर अलर्ट जारी

Qलखनऊ: जिन्ना विवाद से AMU में टली परीक्षा,आंधी को लेकर अलर्ट जारी

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सीतापुर में नहीं रूक रहा कुत्तों का बच्चों पर हमला, योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश.
i
सीतापुर में नहीं रूक रहा कुत्तों का बच्चों पर हमला, योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

जिन्ना विवादः AMU में बवाल के चलते परीक्षा टली, अब 12 से होगी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के यूनियन हॉल में लगी पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर और पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम से पहले हुए बवाल के बाद एएमयू में कई कार्यक्रम स्थगित कर दिये गए है. यूनिवर्सिटी के माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सालाना परीक्षाएं फिलहाल टाल दी हैं. यह परीक्षाएं अब 12 मई से शुरू होंगी. यह फैसला रविवार को एएमयू कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया.

बता दें यूनिवर्सिटी में हिंदूवादी संगठन के लोगों द्वारा किये हमले के विरोध में छात्र धरने पर हैं. छात्र उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी को देखते हुए सोमवार से होने वाली सालाना परीक्षाओं को लेकर रविवार को कुलपति प्रो.तारिक मंसूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इसी बैठक में एग्जाम की तारीख बढ़ने को लेकर फैसला हुआ. अब यह सालाना परीक्षाएं 12 मई से शुरू होंगी.

सोर्स- हिंदुस्तान

सीतापुर में नहीं रूक रहा कुत्तों का बच्चों पर हमला, योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के हमले में एक और बच्चे की मौत हो गई. पिछले एक हफ्ते के दौरान आदमखोर कुत्तों के हमलों में यह छठी मौत है. उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में हिंसक कुत्तों के हमले की घटनाओं को गंभीरता से लिया है.

उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों पर कुत्तों द्वारा इस तरह से हमला करने की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए और इसके लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं. जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने इन कुत्तों को पकड़ने के लिये लखनऊ और दिल्ली नगर निगमों से मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि अब तक 30 कुत्तों को पकड़ा जा चुका है.

जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सीतापुर पहुंचकर इस सम्बन्ध में प्रशासन के काम की समीक्षा की.

सोर्स- भाषा

ट्रेन लेट होने पर सांसद सतीश गौतम का पारा चढ़ा, वीडियो वायरल

अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कथित रूप से किसी को कह रहे हैं कि चाहे सभी राजधानी एक्सप्रेस रोक दो, मुझे 15 मिनट में वैशाली एक्सप्रेस यहां (अलीगढ़ में) चाहिए.

दरअसल, अलीगढ़-वैशाली एक्सप्रेस से उनकी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय यात्रा कर रहे थे. जो कि लगभग छह घंटे की देरी से चल रही थी.

इस कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी को आदेश दे रहे हैं. वह कहते हैं,

सारी गाड़ियों को रोक लो और जल्दी से वैशाली एक्सप्रेस को निकालो, 15 मिनट में मुझे यहां पर गाड़ी चाहिए. तुम वैशाली के लिए तत्काल बोलो. पता करो . वैशाली 10 मिनट में यहां चाहिए.’

जब इस मामले को लेकर सांसद से बात की गयी तो उन्होंने कहा, “मैं किससे बात कर रहा हूं पहले आप यह बताएं . किसे फोन कर रहा था उसका बयान सामने लाइये . अगर किसी अधिकारी से बात की है तो उसकी फोन रिकार्डिंग या उस अधिकारी को मेरे सामने लाइये.”

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी में पारिवारिक विवाद खत्म, अब बीजेपी को करेंगे बाहरः शिवपाल

समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में अंदरूनी कलह और मतभेदों को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आशीर्वाद ने खत्म कर दिया है.

अब कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. सभी समाजवादी एक साथ आ चुके हैं. बीजेपी ने समाज को तोड़ने का काम किया है. पिछड़े और अनुसूचित जाति के लोगों साथ भेदभाव हो रहा है. इसका जवाब जनता देगी. 2019 में एसपी- बीएसपी गठबंधन प्रदेश से बीजेपी को बाहर कर देगा.
शिवपाल यादव

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार आपसी कलह सामने आई थी. यहां तक कि मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को पार्टी से सस्पेंड तक कर दिया था. अखिलेश ने भले ही पार्टी संभाल ली हो लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के लिए वोट तक नहीं मांगे थे. समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बुरी तरीके से हार का सामना भी करना पड़ा था.

सोर्स- दैनिक जागरण

पश्चिम यूपी में आज तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पिछले हफ्ते ही आए तेज आंधी-तूफान में 73 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 91 लोग घायल हुए थे.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में तेज आंधी आ सकती है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी भारतीय मौसम विभाग के हवाले से रविवार को चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय के मुताबिक यूपी समेत 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जारी की गई है.

सोर्स- IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT