Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊःअखिलेश का BJP से सवाल,परिवार ने कहा-जेल में सेफ नहीं मुख्तार

Qलखनऊःअखिलेश का BJP से सवाल,परिवार ने कहा-जेल में सेफ नहीं मुख्तार

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अखिलेश का BJP से सवाल,परिवार ने कहा-जेल में सेफ नहीं मुख्तार
i
अखिलेश का BJP से सवाल,परिवार ने कहा-जेल में सेफ नहीं मुख्तार
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

उन्नाव गैंगरेप केसः आरोपी MLA सेंगर ने कहा- मुझे न्याय मिलना चाहिए था

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने बुधवार को दूसरी चार्जशीट दाखिल की. इस चार्जशीट में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर को आरोपी नामित किया था. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर ने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं, इसलिए उनके साथ अन्याय हो रहा है.

सेंगर ने कहा, ‘सीबीआई ने मेरे साथ न्याय नहीं किया. राजनीतिक व्यक्ति हूं, मुझे न्याय मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिला. मैं अपने वकील से सीबीआई रिपोर्ट पर सलाह लूंगा और न्याय के लिए लडूंगा. मुझे कोर्ट से न्याय मिलेगा. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.’

विदेश से लौटे अखिलेश बोले- संघर्ष को तैयार हो जाएं समाजवादी

विदेश यात्रा से लौटते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमले तेज करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. गुरुवार को एसपी मुख्यालय में सुबह से चहल-पहल थी. अखिलेश के आने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ नेताओं के अलावा आम लोगों का आना-जाना लगा रहा. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर माहौल गर्माया.

एसपी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश ने अपनी सरकार के कराए कामों का बीजेपी द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन कराने पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजना को एसपी सरकार ने शुरू किया था लेकिन बीजेपी ने उसका दोबारा उद्घाटन कर दिया. इसी तरह से गाजियाबाद की एलीवेटेड सड़क का भी दोबारा उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाजवाद शब्द से चिढ़ तो जताती है लेकिन जनहित में कोई योजना लागू नहीं कर पाई है.

राज्य के तमाम जिलों से आए लोगों ने अखिलेश से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं. कानपुर से आए लोग जीएसटी की मार से परेशान थे तो बाराबंकी, उन्नाव और हरदोई के लोगों ने कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति बयान की. अखिलेश ने जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनसरोकार के मुद्दों पर खामोश नहीं बैठेगी.

हड़ताली लेखपालों पर कार्रवाई जारी, 26 निलंबित

चेतावनी के बाद भी काम पर नहीं लौटने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. कानपुर समेत दूसरे जिलों में भी हड़ताली लेखपालों पर कार्रवाई की जा रही है. कानपुर में बुधवार को एसडीएम सदर ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन को निलंबित किया तो गुरुवार को सभी तहसीलों में हड़ताली लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सदर, घाटमपुर, बिल्हौर और नर्वल तहसील में कुल 26 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया. इनमें से ज्यादातर लेखपाल संघ के पदाधिकारी हैं.

उधर, लेखपाल संघ महामंत्री प्रेमशंकर तिवारी ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई से लेखपाल डरने वाले नहीं हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर सभी लेखपाल तीन जुलाई से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल कर रहे हैं. तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच शासन ने लेखपालों की हड़ताल को निषिद्ध घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हड़ताल से वापस काम पर न लौटने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPS अमिताभ ठाकुर पर गलत आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ FIR

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच में अमिताभ ठाकुर को निर्दोष पाया गया है. इसके बाद महिला के खिलाफ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को झूठे आरोप लगाकर प्रताड़ित करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.

बता दें कि मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अमिताभ ठाकुर के खिलाफ महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसे अमिताभ ठाकुर ने फर्जी बताया था.

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर परिवार परेशान, कहा- सरकार पर नहीं है भरोसा

यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने मीडिया से कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है, इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.

अफजाल ने कहा, 'इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.' उन्होंने कहा कि मुख्तार जब उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में शामिल हो रहे थे तो उन्होंने कहा था कि उनके जीवन को खतरा है लेकिन सवाल यह है कि सुरक्षा किससे मांगी जाए. जब मुख्यमंत्री खुद ही सदन में कह रहे हैं कि 'ठोंक दिया जाएगा'. पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है. तो फिर सुरक्षा किस से मांगी जाए.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. हर रोज रेप और हत्या की घटनाएं हो रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2018,08:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT