advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के एक कानून में संशोधन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इस कानून के जरिये राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला रखने की अनुमति दी गई है. कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रखने से पहले साफ कर दिया कि उसका पूर्व राष्ट्रपतियों , पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व उपराष्ट्रपतियों को आवास दिये जाने से सरोकार नहीं है.
जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस आर भानुमति की पीठ ने कहा कि वह सिर्फ उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन की वैधता की व्याख्या करेगी और उसपर अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने कहा कि उसने केंद्र और सभी राज्यों को इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करने का अवसर दिया क्योंकि उसके फैसले का अन्य राज्यों या केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में बनाए गए नियमों पर प्रभाव पड़ सकता है.
यूपी के हमीरपुर जिले के बिवांर क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली करने गयी 14 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की एक लड़की अपने छोटे भाई के साथ खेत में पड़ी गेहूं की फसल की रखवाली करने गई थी. आरोप है कि वहां पहले से मौजूद गांव के ही तीन युवकों ने उसके भाई को बहलाकर खेलने के लिए भेज दिया और बाद में लड़की को बंधक बनाकर उससे कथित रूप से गैंगरेप किया. उन्होंने बताया कि लोक लाज के डर से लड़की ने वारदात की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी, मगर उसके भाई के बताने पर लड़की का पिता उसे लेकर थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी युवक आनंद, चांदबाबू और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में राज्य के दो मंत्रियों समेत सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. विधान परिषद चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के आखिरी दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, लिहाजा सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये. इसमें बीजेपी के 10 उम्मीदवारों के अलावा एसपी, बीएसपी और अपना दल (एस) के एक एक प्रत्याशी हैं.
बीजेपी की तरफ से ग्राम विकास मंत्री महेन्द्र सिंह और वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के अलावा डॉक्टर सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और अशोक धवन अब उच्च सदन के सदस्य होंगे. वहीं, अपना दल (सोनेलाल) के आशीष सिंह पटेल भी विधान परिषद सदस्य बन गये हैं. एक सीट पर एसपी के प्रान्तीय अध्यक्ष और मौजूदा विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम चुने गये हैं. दूसरी तरफ, बीएसपी के भीमराव अम्बेडकर को चुना गया है.
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई है. उनकी नाराजगी का कारण पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप और फीस में छूट न मिलना है. राजभर ने कहा है कि दो-चार दिनों में सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वह आंदोलन करेंगे.
मंत्री राजभर ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उनके पास है. पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें सुन-सुनकर वह दुखी हैं. राजभर ने आरोप लगाया है कि सरकार पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदेश में इस वर्ग के 26 लाख छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें स्कॉलरशिप और फीस माफी का लाभ मिलना चाहिए. राजभर ने बताया कि 11 अप्रैल को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी पिछड़ा वर्ग की स्कॉलरशिप का मुद्दा उठाया था.
जज बीएच लोया केस में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका के सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि गांधी परिवार के अलावा कोई और देश चलाए.
योगी ने अपने ट्वीट में कहा, "राहुल गांधी नहीं चाहते कि गांधी परिवार के अलावा इस देश में कोई शासन चलाए और जो शासन अच्छे प्रकार से चलाता है उसकी छवि को निरन्तर बदनाम करने का प्रयास करते हैं." बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं, कांग्रेस का षडयंत्रकारी बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें और जिस प्रकार से माहौल को दूषित करने का प्रयास किया था एक बार फिर वह एक्सपोज हुये है. कांग्रेस शरारत के तहत देश के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है और यह प्रयास कर रही है जिससे इस देश के अंदर आम जन के मन में सरकार के प्रति गलत भावनाएं पैदा हों.''
उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया के मामले में कांग्रेस एक बार फिर एक्सपोज हुई है. राहुल गांधी को देश की जनता से इसके लिये माफी मांगना चाहिये और स्पष्ट करना चाहिये कि कांग्रेस नेतृत्व इस देश के खिलाफ कब तक इस प्रकार का षडयंत्र करता रहेगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)