Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः UP में सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, मुख्तार पर हत्या का आरोप तय

Qलखनऊः UP में सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, मुख्तार पर हत्या का आरोप तय

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कीमतों में पांच रुपये की कटौती

महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पांच रुपये प्रति लीटर कम कर दी है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिन में पेट्रोल-डीजल में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी का ऐलान किया. शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की ओर से ढाई रुपये और कम करने की घोषणा करते हुए पेट्रोल और डीजल की दरों को कुल पांच रुपये नीचे पहुंचा दिया. नई दरें गुरुवार आधी रात से लागू हो गईं.

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की संभावित दरें क्रमश: 78.30 और 70.58 रुपये प्रति लीटर होंगी. अब तक पेट्रोल 83.30 और डीजल 75.58 रुपये प्रति लीटर था. कीमतें कम करने का ऐलान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में सिर्फ एक-दो राज्यों में ही पेट्रोल-डीजल की दरें उत्तर प्रदेश से कम हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कीमतें कम होने से सरकार को चार हजार करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा होगा लेकिन, होने वाले घाटे को अन्य स्नेतों से पूरा किया जाएगा.

विवेक तिवारी मर्डर केसः कोर्ट में दर्ज हुआ एक मात्र चश्मदीद सना का बयान

विवेक हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद सना खान का गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज हुआ. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर विकास कुमार पांडेय और एसआइटी में शामिल एसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सना के घर पहुंचे. सना से कुछ देर बातचीत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम ने उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश सिंह की अदालत में पेश किया.

विवेचक की ओर से पेश अर्जी पर अभियोजन अधिकारी ने तर्क देते हुए कहा कि 28/29 सितंबर की रात में ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी ड्यूटी खत्म कर सना के साथ लौट रहे थे. तब गोमतीनगर थाने में तैनात आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने दोनों को रोका था. इसके बाद प्रशांत चौधरी ने सरकारी पिस्टल से विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अर्जी पर तर्क पेश कर कहा गया कि घटना के वक्त गाड़ी में सना खान बैठी थीं, जिसने पूरी घटना देखी है.

सरकारी वकील के अनुरोध पर सना का बयान दर्ज किया गया.

मुख्तार अंसारी पर हत्या का आरोप तय

आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र में चार साल पहले हुई मजदूर राम इकबाल की हत्या के मामले में आरोपित बाहुबली और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को आरोप तय कर दिया. कोर्ट में पेशी के लिए बांदा जेल में बंद मुख्तार को कड़ी सुरक्षा में जिला कचहरी लाया गया था. विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने मुकदमे की सुनवाई के बाद आरोप तय किया. मुख्तार पेशी के लिए एंबुलेंस से लाए गए थे. सुबह करीब 10:30 बजे वह जिला कचहरी स्थित स्पेशल कोर्ट में पहुंचे.

आजमगढ़ जिले के तरवा थाने में छह फरवरी 2014 को मुख्तार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. आरोप के मुताबिक खनन का ठेका छोड़ने का दबाव बनाने के लिए मुख्तार अंसारी सह अभियुक्तों के साथ एरा कला पोखरा के पास असलहे से लैस होकर पहुंचे. ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से मजदूर राम इकबाल की मौत हो गई थी, जबकि पांचू नाम का दूसरा मजदूर घायल हो गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर लिखना सिपाही को पड़ा भारी, DGP ने किया निलंबित

सोशल मीडिया पर डीजीपी को चुनौती देने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फोर्स के खिलाफ आक्रोश पैदा करने वाले अभियान में शामिल सिपाहियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बर्खास्त सिपाहियों के संगठनों द्वारा शुक्रवार को मनाए जाने वाले काला दिवस को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने अलर्ट भी जारी किया है.

दरअसल, विवेक तिवारी की हत्या के बाद से सिपाहियों का एक वर्ग आरोपी सिपाही के पक्ष में खड़ा है. पहले आरोपी सिपाही प्रशांत की पत्नी के खाते में पैसे जमा कराने का अभियान छिड़ा और अब पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाए जाने और 6 अक्टूबर को इलाहाबाद में अलग-अलग एसोसिएशन की बैठक के मैसेज वायरल हो रहे हैं.

इसी से संबंधित एक पोस्ट पीएसी से संबद्ध सिपाही सर्वेश चौधरी ने फेसबुक पर की थी, जिसमें लिखा था कि ‘मुझे बर्खास्त करो, मैंने दिए हैं सिपाही को पैसे.’ जिसके बाद डीजीपी ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालयों में बढ़ती अराजकता पर जताई चिंता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालयों में बढ़ती अराजकता की घटनाओं पर चिन्ता जताई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित किए गए प्रतिभा सम्मान समारोह में योगी ने कहा कि युवा उन गलत लोगों के प्रभाव में आ रहे हैं जो अलगाववाद को शह देते हैं और उन्हें गलत सूचनाओं से गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा होती हे और इसे सकारात्मक दिशा में लगाने की आवश्यकता है.

योगी ने कहा, ''मैं तब परेशान होता हूं जब देखता हूं कि षडयंत्र करने वाले नायक बन जाते हैं. मैं तब चिन्तित होता हूं जब भारत के विभाजन का नारा लगाने वाले लोग हीरो बन जाते हैं ... हालांकि एबीवीपी ऐसे कुप्रयासों का माकूल जवाब देने में सक्षम है और पिछले 70 सालों से उसने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है.''

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कठिन श्रम के माध्यम से सशक्त और सक्षम भारत निर्माण की अपील की. उन्होंने कहा, ''सरकार आपके साथ है और हर स्तर पर सहयोग करेगी. आप अपने कठिन श्रम से सक्षम भारत बनाइये. युवाओं को कम से कम एक से दो साल समाज को देने चाहिए.''

QPodcast:पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, मोदी-पुतिन की डिनर पर चर्चा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT