Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः अखिलेश की डिनर डिप्लोमेसी, मायावती ने कहा-एकजुट रहें विधायक

Qलखनऊः अखिलेश की डिनर डिप्लोमेसी, मायावती ने कहा-एकजुट रहें विधायक

पढ़िए- गुरुवार सुबह की उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में पहुंचे शिवपाल यादव
i
अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में पहुंचे शिवपाल यादव
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

राज्यसभा चुनाव: अखिलेश की डिनर पार्टी में पहुंचे शिवपाल और राजा भैया

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. बाद में देर शाम आयोजित डिनर पार्टी में चाचा और विधायक शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक राजा भैय्या भी शमिल हुए.

यूपी में राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होना है. बाद में देर शाम एसपी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा, ''मैं राज्य सभा में मतदान करूंगा और एसपी और एसपी द्वारा समर्थित बीएसपी दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. मेरा आशीर्वाद हमेशा अखिलेश के साथ है.''

इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि शिवपाल यादव अखिलेश की डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे. निर्दलीय विधायक राजा भैय्या ने भी रात्रिभोज में शामिल होकर एसपी- बीएसपी उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही.

आलू किसानों के लिए जल्द होगा बोर्ड का गठन: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार जल्द ही आलू किसानों के लिए एक अलग बोर्ड का गठन करेगी. पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में उद्योग का कोई माहौल नहीं था लेकिन जब से बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से सूबे में उद्योग का एक माहौल बना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार आलू किसानों के लिए एक अलग से बोर्ड का गठन करेगी. उन्होंने फिरोजाबाद के कांच उद्योग के बारे में कहा कि सरकार इस उद्योग की ब्रांडिंग करेगी. योगी ने कहा कि निवेशक यूपी में निवेश करना चाह रहे हैं. यह बीजेपी सरकार की वजह से ही संभव हो सका है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं.

योगी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव होने के आसार

मिशन 2019 को देखते हुए विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने वाले हैं. यह बदलाव 10 अप्रैल के बाद कभी भी हो सकता है. इस बदलाव में करीब एक दर्जन मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं वहीं इतने ही मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है.

इनकी जगह पर यूपी से राष्ट्रीय संगठन में शामिल और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को लिया जा सकता है. प्रदेश नेतृत्व ने पिछले महीने ही संकेत दे दिए थे कि सरकार का एक साल पूरा होने पर मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है. तब तक मंत्रियों के कामकाज की एक साल की रिपोर्ट सामने होगी. अब गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार के बाद नेतृत्व जनता का भरोसा कायम रखने के लिए पुनर्गठन में ज्यादा देर के मूड में नहीं है. 10 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ आ रहे हैं. उनके सामने मौजूदा केबिनेट मिनिस्टर और स्टेट मिनिस्टर के एक साल के कामकाज का लेखाजोखा रखा जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजबब्बर बोले, मैंने इस्तीफा नहीं दिया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों को राजबब्बर ने खारिज किया है. बुधवार शाम राजबब्बर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष तब तक हैं जब तक कोई नया नहीं आ जाता. उन्होंने इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है.

इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करने में देरी के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि जो चीज हुई नहीं, उसके बारे में क्या कहता. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को संगठन का नए सिरे से पुनर्गठन करना है. राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सारे अधिकार देने के बारे में एक प्रस्ताव रख चुके हैं और यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. ऐसे में, मैं आगे भी प्रदेश अध्यक्ष रहूंगा या नहीं, यह मैं खुद कैसे कह सकता हूं. जब तक नेतृत्व का कोई नया आदेश नहीं आ जाता तब तक मैं अध्यक्ष हूं और काम करता रहूंगा.

मायावती का विधायकों को एकजुट रहने का संदेश

राज्यसभा चुनाव से पहले डिनर डिप्लोमेसी का शुरू हुआ दौर बीएसपी में भी जारी है. बीएसपी मुखिया मायावती के निर्देश पर बलिया के उमाशंकर के घर पर सभी विधायकों को डिनर पार्टी में बुलाया गया. इस मौके पर सभी विधायकों को मायावती का संदेश दिया गया. मायावती गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर विधायकों के साथ बैठक करेंगी और डिनर पार्टी देंगी.

राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के भीमराव अंबेडकर उम्मीदवार हैं. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होना है. बीजेपी ने 9वां उम्मीदवार उतार कर सभी पार्टियों की गणित को गड़बड़ा दिया है. इससे विधायकों के जोड़-तोड़ की संभावना बनी हुई है. लिहाजा, सभी पार्टियां अपने विधायकों को सहेज कर रखने के प्रयास में जुटी हुई हैं.

मायावती गुरुवार को विधायकों के साथ शाम 7 बजे बैठक करेंगी. इसमें वह राज्यसभा चुनाव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देंगी.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT