advertisement
उत्तर प्रदेश के आगरा में सफेद संगमरमर से निर्मित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल दूसरा सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह बात एक नये सर्वेक्षण में सामने आयी है. प्रतिवर्ष 80 लाख लोग स्मारक को देखने आते हैं जिसका निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था. इसे कंबोडिया के अंकोरवाट के बाद दूसरा स्थान दिया गया है. सर्वेक्षण ऑनलाइन यात्रा पोर्टल ट्रिप एडवाइजर से कराया गया है.
इस सर्वेक्षण में पूरे विश्व में पर्यटकों से मूल्यांकित किये गए यूनेस्को सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर स्थलों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें अंकोरवाट की निर्माण प्रक्रिया एवं इतिहास के बारे में दिलचस्प तथ्यों का ब्योरा है. सर्वेक्षण में अन्य लोकप्रिय स्थलों में चीन की दीवार शामिल है. वहीं दक्षिण अमेरिका में पेरु स्थित माचू पिचू को चौथा स्थान मिला है.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन तलाक को लेकर केंद्र के प्रस्तावित विधेयक के मसौदे से सहमति व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन तलाक पर प्रस्तावित विधेयक के मसौदे पर रजामंदी जाहिर की गयी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र ने राज्य सरकार को वह मसविदा भेजते हुए 10 दिसम्बर तक उस पर राय देने को कहा था. मंत्रिपरिषद की सहमति मिलने के बाद इसे वापस केंद्र के पास भेजा जाएगा. 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था.
एक तरफ तीन तलाक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं राज्य के फतेहपुर जिले के निवासी ने कुवैत से अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता अपने दो मासूम बच्चों के साथ एसपी कार्यालय में दस्तक देकर न्याय की फरियाद की.
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया, जाफरगंज थाना क्षेत्र की महिला अफसाना (32) अपने दो बच्चों के साथ आई थी. उसने शिकायती पत्र में बताया कि दस साल पहले उसका निकाह गांव के ही ख्वाजा अली के साथ हुआ था. पिछले साल उसका पति कुवैत कमाने चला गया था और उसने 24 नवंबर को फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया. शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर के नजदीक नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को चार चरणों में विकसित किया जाएगा. इसके लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया.
राज्य सरकार के प्रवक्ता बताया कि राज्य सरकार ने नागर विमानन मंत्रालय को छह जुलाई 2017 को सहमति पत्र सौंपा था. मंत्रालय से सहमति प्राप्त करने के लिए मंत्रालय को आवेदन किया गया है, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया है.
9 दिसंबर को इलाहाबाद में एक अनूठी बारात निकलेगी जिसमें 200 से अधिक दूल्हे होंगे. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और नगर की नवनिर्वाचित महापौर अभिलाषा गुप्ता मेहमान होंगे.
इलाहाबाद क्षेत्र के उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी ने बताया कि विभाग में पंजीकृत निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों की बेटियों का सामूहिक वैवाहिक समारोह नगर के माघ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में 9 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दिन ही इन बेटियों के पिता या माता जो भी श्रम विभाग में पंजीकृत है, उसके बैंक खाते में अनुदान स्वरुप 55,000 रुपये डाल दिए जाएंगे जिससे कि वे अपनी बेटियों के लिए रोजाना जरूरत की चीजें खरीदकर उन्हें उपहार स्वरुप दे सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)