advertisement
उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार सुबह बीजेपी विधायक को उसके लखनऊ स्थित आवास से हिरासत में लिया. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विधायक के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए हैं. आरोपी विधायक से सीबीआई पूछताछ कर रही है.
गुरुवार को केंद्र सरकार ने इस केस की सीबीआई जांच को सौंपी. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल की है. अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव से लेकर आठ जिलों के डीएम समेत 35 आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है.
इस फेरबदल में मिर्जापुर, बुलंदशहर, हापुड़, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और कुशीनगर में नए डीएम भेजे गए हैं. सूचना निदेशक अनुज कुमार झा को बुलंदशहर और विशेष सचिव नियुक्ति उदयभानु त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है. उज्ज्वल कुमार नए सूचना निदेशक होंगे. दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में 514 न्यायिक अधिकारियों की तैनाती स्थल में बड़ा फेरबदल किया.
सोर्स- दैनिक जागरण
बदायूं जिले में भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को लोहे की सलाखों में बंद कर ताला लगा दिया गया है. शहर के बीचों बीच एक चौराहे के नजदीक लगी भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा को न सिर्फ लोहे के जाल में बंद कर दिया गया है बल्कि, ताला भी लगा दिया गया है. साथ ही यहां पुलिस की ओर से ड्यूटी भी लगी हुई है.
तीन होमगार्ड प्रतिमा की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हो सकता है कि किसी ने मूर्ति की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया होगा. लेकिन किसने किया इसकी कोई जानकारी नहीं है. जांच कराई जाएगी. एसडीएम बदायूं पारसनाथ मौर्य ने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती तक मूर्तियों की विशेष सुरक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व मूर्तियों को नुकसान पहुंचा कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन मूर्ति को लोहे की सलाखों में किसने बंद किया इस सवाल पर उन्होंने भी कुछ नहीं कहा.
सोर्स- भाषा
साल 2014 में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किए गए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को लखनऊ की विशेष जेल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 25 हजार रुपए का जुमार्ना की लगाया है.
डीजीपी ने इस मामले में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव और आरक्षी रमाकांत मिश्रा को प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने की घोषणा की है.
26 मार्च, 2014 को यूपी एटीएस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादी अब्दुल वलीद उर्फ मुर्तजा उर्फ अफरोज और फहीम उर्फ ओवैस उर्फ सलाम उर्फ शादाब खान को गिरफ्तार किया था. दोनों पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं. ये लोग जिस वक्त गिरफ्तार हुए थे, उनके पास से दो ऐके 47 राइफल, 70 कारतूस, 30 कारतूस के साथ 2 चाइनीज पिस्टल, भारत-नेपाल के सिम, फर्जी भारतीय पहचानपत्र के अलावा अमेरिकी डालर, नेपाली, भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई थी.
दोनों आतंकियों के खिलाफ थाना एटीएस लखनऊ पर आईपीसी की धारा 121./122/120बी, आर्म्स एक्ट, यूएपीए एक्ट 1967 व 14ए(बी) विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
सोर्स- IANS
उन्नाव रेप केस मामले के बाद एक बार फिर उन्नाव सुर्खियों में हैं. इस बार जंगल से एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक उन्नाव में असोहा के जंगल एरिया से एक महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, असोहा थानाक्षेत्र के तेजपुर गांव के पास भल्ला फार्म मार्ग पर नहर किनारे झाड़ियों में के पास जंगल में ग्रामीणों ने एक जला हुआ शव देखा. सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. शव युवती का पाया गया, जिसकी खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. मौके पर पहुंची.
मृतका की उम्र करीब 27 साल है. शव के गले में रस्सी का निशान मिला. शव से 50 मीटर दूर कपड़े, ऑपरेशन वाले रबर के दस्ताने मिले हैं. साथ ही युवती का एक सैंडल भी मिला है.
पुलिस को लगता है कि मृतका की गला घोंटकर हत्या की गई, बाद में पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया. पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)