advertisement
कानपुर के काकादेव में सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मॉल मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन किया.
काकादेव के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और वहां मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. प्रदर्शनकारी भंसाली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि करणी सेना शहर में फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कुछ घंटो के लिये हिरासत में रखा उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
लखनऊ के विकासनगर थाने के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन के गले से चेन लूट ली. वह घर के पास स्थित किराने की दुकान पर खरीददारी करने जा रही थीं. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है.
विकास नगर सेक्टर चार निवासी शिखा सिंह, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बहन हैं. शिखा ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह खरीदारी करने जा रही थीं तभी विकासनगर थाने से करीब 300 मीटर दूर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर उनकी चेन लूट ली. शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े लेकिन बदमाश भाग निकले. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. फिलहाल, पुलिस बदमाशों को खोज रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम' को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम से हर जिले के एक प्रोडक्ट को खास पहचान मिलेगी साथ ही साथ रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे. सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश में करीब पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना का निर्णय लिया गया है. साथ ही कैबिनेट में राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का सत्र 8 फरवरी से आहूत किए जाने का निर्णय लिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक आईपीएस ओ.पी. सिंह ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि 'समाज में अपराध होते रहते हैं, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनसे बेहतर तरीके से निपटने का प्रयास करें.'
लखनऊ पहुंचे ओ.पी. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाया गया हूं. मेरे सामने कई चुनौतियां हैं, पर महिला, बच्चों और आम जन को सुरक्षा देना मेरा पहला लक्ष्य है. मेरा पहला प्रयास सर्विस डिलेवरी को तेज करना होगा, जिससे प्रदेश की पुलिस पर लोगों का विश्वास बना रहे. प्रदेश की पुलिस में प्रोफेशनलिज्म आए."
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और एक्टर राजबब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की लखनऊ के बीएसपी नेता पवन सागर की पुत्री सान्या सागर से शादी होगी. एक्टर प्रतीक बब्बर ने यह जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी.
सोमवार को लखनऊ के एक फार्म हाउस में दोनों के परिवारीजन ने विवाह से पूर्व रोका रस्म अदा की. प्रतीक और सान्या एक-दूसरे को पिछले आठ साल से जानते हैं. प्रतीक ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये बताया कि दिसंबर में गोवा में एक संगीत कार्यक्रम में सान्या के सामने प्रेम का इजहार किया था. किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)