Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊः अखिलेश नहीं बनना चाहते PM, शिक्षक भर्ती की होगी CBI जांच

Q लखनऊः अखिलेश नहीं बनना चाहते PM, शिक्षक भर्ती की होगी CBI जांच

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजबब्बर (बाएं), योगी आदित्यनाथ (मध्य), अखिलेश यादव (दाएं)
i
राजबब्बर (बाएं), योगी आदित्यनाथ (मध्य), अखिलेश यादव (दाएं)
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

अखिलेश ने बताया वह क्यों नहीं बनना चाहते प्रधानमंत्री

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. इसके बजाय वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता राम माधव, नेशनक कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के सचिन पायलट और आरएलडी के जयंत चौधरी शामिल हुए थे.

अखिलेश यादव (फोटो: PTI)

परिचर्चा का रूख महागठबंधन की ओर मुड़ने पर कार्यक्रम के संचालक वीर सांघवी (पत्रकार) ने पूछा कि जब सभी विपक्षी नेताओं की प्रधानमंत्री बनने की महात्वाकांक्षा है, ऐसे में कोई गठबंधन कैसे काम करेगा. इस पर, अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि उनकी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. इसके बाद सांघवी ने पूछा ‘‘नहीं है ? '' यादव ने जवाब दिया, ‘‘नहीं है.'' जब संचालक ने पूछा, ‘‘कभी नहीं'', तो समाजवादी पार्टी नेता ने कहा, ‘‘कभी नहीं.'' अखिलेश ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के बजाय अपने राज्य की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं.

हाईकोर्ट ने दिए बेसिक शिक्षक भर्ती की CBI जांच के आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य के 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. मामले में हाईकोर्ट ने 26 नवंबर तक सीबीआई से मांगी मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है. वहीं 6 महीने में सीबीआई के जांच पूरी करने के आदेश दिया है.

बता दें भर्तियों में गड़बड़ी से संबंधित कई याचिकाएं हाईकोर्ट में पड़ी हैं. दर्जनों अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जस्टिस इरशाद अली ने ये आदेश दिया है. उधर सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने सीबीआई जांच का विरोध किया, लेकिन मामले कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.

यूपी पुलिस को मिले 606 नए सब इंस्पेक्टर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 606 ट्रेनी गुरुवार को पुलिस के बेड़े में शामिल हुए. उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती में यहां कुल 639 ट्रेनी प्रशिक्षण ले रहे थे, जिसमें 76 महिला और 563 पुरुष अभ्यर्थी थे. यहां पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद में कुल 606 ट्रेनी पास हुए, जिन्हें मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को पासिंग आउट परेड में शामिल किया गया. प्रियंका सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए.

पासिंग आउट के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) गोपाल गुप्ता सहित अपर पुलिस महानिदेशक/प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय ब्रज राज, पुलिस महानिरीक्षक एल.वी. एंटनी देव कुमार, शिव शंकर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर भड़के राजबब्बर

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे की राजधानी लखनऊ वारदातों की राजधानी बन गई है. राज्य के दूसरे जिलों में भी लगातार बढ़ते अपराधों से जनता त्रस्त है. लोगों में खौफ है. उन्होंने कहा कि आत्ममुग्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों को अल्टीमेटम देकर भूल जाते हैं.

उप्र : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को नहीं मिली कासगंज जाने की अनुमति

राजबब्बर ने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए दिन-रात बीजेपी के चुनावी सरोकारों में जुटे मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश संभाले नहीं संभल रहा है.

दिवाली पर ड्राइवर-कंडक्टरों की छुट्टी रद्द

दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन लगातार जारी रखने के लिहाज से ड्राइवर-कंडक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. परिवहन निगम प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद ने बताया कि दिवाली और छठ तक लगातार आठ दिनों तक बसों का संचालन होगा. इस दौरान सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निदेश दिए गए हैं कि दिवाली के दौरान बस संचालन करने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन योजना का लाभ जरूर दिया जाए.

लखनऊ सहित बस अड्डों पर ड्यूटी करने वाले कार्मिकों, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों को भी भत्ता मिलेगा. इनमें लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ और बरेली क्षेत्र को दस-दस हजार और गाजियाबाद क्षेत्र को 25 हजार के अलावा अन्य डिपो को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT