Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QलखनऊःCM योगी का राहुल पर कटाक्ष, सूबे में 11 IPS अफसरों का तबादला

QलखनऊःCM योगी का राहुल पर कटाक्ष, सूबे में 11 IPS अफसरों का तबादला

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों का तबादला
i
उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों का तबादला
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

राहुल को चुनाव के वक्त ही याद आते हैं मंदिर: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को चुनाव के समय ही मंदिर याद आते हैं और विरासत में सियासत पाये राहुल किसी युवराज की तरह व्यवहार करते हैं.

योगी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार की चार पीढ़ियों ने भी कभी जनेऊ नहीं पहना होगा लेकिन चुनाव के समय वह जनेऊ दिखाते हैं. मुख्यमंत्री ने राहुल पर सेना के मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सेना आतंकवादियों को मारती है तो राहुल और कांग्रेस के नेता फौज पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार जहां आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने और अलगाववाद का खात्मा करने का प्रयास कर रही है वहीं कांग्रेस को यह सब खराब लग रहा है. योगी ने कहा कि राहुल को राजनीति विरासत में मिली है, जबकि हम संघर्ष करके राजनीति मे आगे बढे़ हैं.

सूबे में 11 IPS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि किए गए तबादलों में मुख्य रुप से सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को इसी पद पर मथुरा भेजा गया है. वह प्रभाकर चौधरी का स्थान लेंगे, जिन्हें सीतापुर का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है. सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को वाराणसी का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

इसके अलावा उपेंद्र कुमार अग्रवाल को सहारनपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रशासन के पद पर नई तैनाती दी गई है. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को इसी पद पर शामली भेजा गया है. 35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दिनेश पाल सिंह को जौनपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इसी तरह 20 वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के सेनानायक अजय कुमार को हमीरपुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है.

मरीज की किडनी ‘चोरी' करने वाला निजी अस्पताल सील

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किडनी रैकेट के संबंध में जिले के न्यू मंडी इलाके स्थित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. अस्पताल में किडनी से पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान किडनी चुराने के कथित मामले में एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई. इकबाल (60) के परिवार के सदस्यों की ओर से दी गयी शिकायत के अनुसार , पीड़ित को किडनी से पथरी निकालने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉ . विभू गर्ग ने पथरी निकालने की सर्जरी के दौरान उनकी किडनी कथित तौर पर निकाल ली.

परिवार के सदस्यों ने दावा किया उन्होंने एक आईस बैग में छिपाकर रखी हुई किडनी भी बरामद कर ली. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया और मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है. पुलिस ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है और निजी अस्पताल के डॉक्टर तथा तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराजगंजः खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, पांच लोगों की मौत, आठ घायल

महाराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार/रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरा के पास एक छोटा ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी लोग आंबेडकर नगर स्थित किछौछा शरीफ से जियारत करके लौट रहे थे. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस आगे की औपचारिकताएं पूरी कर रही है.

ऐसी हरकतें करता रहूंगा कि BJP गठबंधन से निकाल दे: राजभर

योगी कैबिनेट में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं ऐसी हरकतें करता रहूंगा कि बीजेपी उन्हें राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन से निकाल दे. रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर ने बीजेपी से अपने संबंधों को लेकर संकेत देते हुए कहा, ‘गरमी बहुत बढ़ गई है. अब 26 जून के बाद तूफान आएगा.’

राजभर के इस बयान को लेकर अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वाराणसी के फत्तेपुर गांव में अपने बेटे अरविंद राजभर के विवाह के मौके पर आशीर्वाद गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में गरीबों और पिछड़ों के वोट के लिए पार्टियों का इस्तेमाल किया जाता है. काम निकल जाने पर पार्टी को किनारे कर दिया जाता है.

लोकसभा चुनाव में सीटों के सवाल पर राजभर ने कहा, ‘मैं भीख नहीं मांग रहा हूं. मेरे अधिकार अगर मुझे नहीं मिले तो मैं जो जरूरी समझूंगा, करूंगा. लोकसभा चुनाव में भी पार्टी विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन करेगी. मेरी पार्टी जहां मजबूत होगी, वहां चुनाव लड़ूंगा या लड़वाऊंगा.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jun 2018,07:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT