Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊः उर्दू शिक्षकों की भर्ती रद्द, शस्त्र लाइसेंस पर हटी रोक

Qलखनऊः उर्दू शिक्षकों की भर्ती रद्द, शस्त्र लाइसेंस पर हटी रोक

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

जासूसी के आरोप में DRDO इंजीनियर गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में गोपनीय और संवेदनशील दस्तावेजों को अपने लैपटॉप में रखने के आरोप में नागपुर डीआरडीओ के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर के उज्ज्वल नगर निवासी निशांत अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि फेसबुक पर पाकिस्तान से महिलाओं की फेक आईडी बनाने और भारत में संवेदनशील स्थानों पर काम कर रहे लोगों को फंसाने का सिस्टम सामने आने के बाद से यूपी एटीएस इस पर नजर रख रही थी. इससे पहले ऐसे ही मामले में बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले से संबंधित जांच में दो और फेसबुक आईडी नजर में आई थीं जो महिलाओं के फेक नाम से बनाई गई थीं और उन्हें पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था. इंजीनियर निशांत के उन फेक आईडी से चैट किए जाने के सुबूत मिले थे.

बेसिक शिक्षा विभाग ने निरस्त की 4 हजार उर्दू शिक्षक भर्ती

योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती रद्द कर दी है. सरकार का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में मानक से कहीं ज्यादा संख्या में उर्दू शिक्षक तैनात हैं, इसलिए अब उर्दू शिक्षकों की जरूरत नहीं है. अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार की ओर से भर्ती रद्द करने के बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है.

बता दें प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती का आदेश अखिलेश सरकार ने दिया था. 15 दिसंबर 2016 को अखिलेश सरकार ने उर्दू शिक्षकों के चार हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. भर्ती के लिए 9 जनवरी 2017 तक आवेदकों से आवेदन लिए गए थे. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जिलों को भेज दी गई थी और काउंसिलिंग की तारीख का भी ऐलान हो गया था. लेकिन इससे पहले ही मार्च 2017 में सरकार बदल गई. इसके बाद योगी सरकार ने उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी थी. तभी से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी.

योगी सरकार ने हटाई शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक

यूपी में योगी सरकार ने लंबे समय से नए शस्त्र लाइसेंस बनने पर लगी रोक हटा ली है. इसके साथ ही सरकार ने शस्त्र धारकों को पहले की अपेक्षा ज्यादा कारतूस दिए जाने का तोहफा भी दिया है. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि नए शस्त्र लाइसेंस अब आयुध नियमावली-2016 के अनुसार जारी किए जाएंगे.

द्वितीय और तृतीय शस्त्र डीएम/लाइसेंस प्राधिकारी जरूरी समझे जाने पर ही जारी करेंगे. द्वितीय शस्त्र, तृतीय शस्त्र और रायफल के नए लाइसेंस के लिए मंडलीय और शासन स्तर पर गठित कमेटी को खत्म कर दिया गया है. शस्त्र लाइसेंस के आवेदकों को असलहा चलाने की ट्रेनिंग (खाली बंदूक से) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. शस्त्र आवेदकों से अब फायरिंग कराकर उनका टेस्ट नहीं होगा. पहले से चली आ रही शस्त्र चालन टेस्ट प्रकिया को खत्म कर दिया गया है.

व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंस के धारकों के लिए कारतूस की सीमा भी बढ़ा दी गई है. अब व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंस धारक एक साल में कुल 200 कारतूस हासिल कर सकेंगे. साथ ही वे एक समय में 100 कारतूस हासिल कर सकेंगे. अब तक साल में 25 और एक समय में 10 कारतूस हासिल किए जाने की व्यवस्था थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया विश्वसनीयता का पाठ

विवेक तिवारी मर्डर केस से सबक लेकर सिपाहियों को दोबारा ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ है. उद्घाटन सत्र में डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाहियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ानी है, यही हमारी ताकत है. उन्होंने कहा कि वर्दी की अहमियत घट-बढ़ रही है.

डीजीपी ने कहा, ‘कमी सब में है चाहे वह कोई भी हो. अगर हम कमियां ही इंगित करते रहे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा. कम गलतियां कैसे हों ये सोचना होगा? गाड़ी चेकिंग करते समय क्या प्रक्रिया होनी चाहिए, इसे समझना होगा.’

पुलिस लाइन में 200 सिपाहियों की 12 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा, वर्तमान परिवेश में कुछ छिपा नहीं है. आप कुछ भी कर लो वह सामने आ ही जाएगा. मीडिया और सोशल मीडिया सब देख रही है. समाज की हमसे क्या अपेक्षा है, इसे देखना होगा.

Qपटना: सुपौल केस में 10 अरेस्ट, विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टॉप पर

गुजरात से पलायन की खबरों के बीच सीएम योगी ने रूपाणी से की बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गुजरात के मौजूदा हालातों को लेकर फोन पर बात की. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है. गुजरात सरकार द्वारा हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है तथा सभी का गुजरात में सम्मान है.

प्रवक्ता के अनुसार, लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. योगी ने कहा है कि गुजरात एक शान्तप्रिय प्रदेश है और देश के विकास का मॉडल भी है, जो लोग विकास नहीं चाहते, वे समाज के सौहार्द को अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. योगी ने बताया कि उन्होंने गुजरात में रह रहे कुछ उत्तर भारतीय लोगों ने फोन किया था. उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें.''

बता दें, पिछले सप्ताह गुजरात के साबरकांठा जिले में बिहार के एक व्यक्ति ने 14 महीने की बच्ची से कथित बलात्कार किया था. उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही गैर गुजराती विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गुजरात के कुछ हिस्सों में निशाना बनाया जा रहा है.

QPodcast: गुजरात में हिंसा के बाद पलायन, #MeToo कैंपेन में कई फंसे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT