advertisement
Rules to change from 1st June: आज 1 जून से बैंक, इनकम टैक्स, एलपीजी और गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा हैं.
सिंडीकेट बैंक का कैनरा बैंक में विलय होने के बाद केनरा बैंक की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 जुलाई से सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदल जाएगा.
गूगल ने आज से एक बड़ा बदलाव किया है. Google की सेवाओं के तहत यूजर्स को 15 GB का स्पेस ही मुफ्त में मिलेगा. इससे ज्यादा स्पेस के लिए पेमेंट करना होगा.
केंद्र सरकार 15 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) के नियम लागू करने जा रही है. इसके बाद देश में सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की बिकेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट करने का तरीका बदलने वाला है. इस बदलाव से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. ग्राहकों को 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करते समय पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को रिकन्फर्म करना होगा.
इनकम टैक्स विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा. आयकर विभाग 7 जून को टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा. अभी यह पोर्टल है http://incometaxindiaefiling.gov.in.वहीं ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी. 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी.
आज 1 जून से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. IOC ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है. वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
देश में घरेलू हवाई यात्रा 1 जून से महंगी होने जा रही है. किराए में 13% से 16% तक की वृद्धि होगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के किराए की निचली सीमा 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है. वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
KVP, PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि जैसी Small Saving Schemes की ब्याज दरों में भी इसी महीने बदलाव होना है. सरकार की ओर से हर तीन महीने पर स्माल सेविंग्स स्कीम्स की नई ब्याज दरें लागू की जाती हैं.
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का पीएफ खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
YouTube पर लोग वीडियो बनाकर कमाई करते हैं. लेकिन अब आपकों YouTube से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा. हालांकि, अमेरिका के कंटेंट क्रिएटर्स पर कोई टैक्स नहीं लेगा. लेकिन भारत समेत दुनिया के बाकी सभी कंटेंट क्रिएटर्स को YouTube से होने वाली इनकम पर टैक्स देना होगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्रिएटर्स को कितना टैक्स देना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)