Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: कंबोडिया में होटल में आग लगने से 10 की मौत, केरल में NIA की रेड

Top 10 News: कंबोडिया में होटल में आग लगने से 10 की मौत, केरल में NIA की रेड

Today's Top 10 News: दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: कंबोडिया में होटल में आग लगने से 10 की मौत, केरल में NIA की रेड</p></div>
i

Top 10 News: कंबोडिया में होटल में आग लगने से 10 की मौत, केरल में NIA की रेड

(फोटो: क्विंट)

advertisement

कंबोडिया (Cambodia) के एक होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. चीन (China) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के मद्दे नजर अमेरिका, इटली, जापान और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. केरल (Kerela) में गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) साजिश मामले में NIA 56 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

1. Cambodia Hotel Fire: कंबोडिया के एक होटल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 30 घायल

कंबोडिया (Cambodia) के एक होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आग पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में लगी है. करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर है.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 53 लोगों को बचाया गया है. वहीं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कंबोडिया के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में लगी आग.

(फोटो: ट्विटर)

2. China Corona: चीन में कोरोना का कहर, अमेरिका-यूरोप ने चीन से आने वालों की बढ़ाई टेस्टिंग

चीन (China) में कोरोना (Corona) के कहर के देखते हुए दुनिया के अन्य देश सतर्कता बरत रहे हैं. अमेरिका, इटली, जापान और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है.

अमेरिका ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. इतना ही नहीं इटली ने भी चीन से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने का फैसला किया है. अमेरिका ने कहा है कि चीन से सिर्फ वे ही यात्री हवाई मार्ग से आ सकेंगे, जिनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी.

भारत, जापान समेत एशिया के तमाम देशों ने भी चीन से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है. चीन में जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद से तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

3. PFI conspiracy case: केरल में 58 जगहों पर NIA की रेड, रडार पर PFI नेता

केरल (Kerela) में गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) साजिश मामले में NIA 56 जगहों पर छापेमारी कर रही है. पीएफआई के कैडरों से संबंध रखने वाले कई संदिग्धों के परिसरों और कार्यालयों में तलाशी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, एर्नाकुलम (Ernakulam) में प्रतिबंधित पीएफआई के नेताओं से जुड़े 8 जगहों पर कार्रवाई हो रही है. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में 6 जगहों पर रेड चल रही है. इसके अलावा, कई लोकेशन पर एनआईए की टीम कार्रवाई में जुटी है.

सितंबर महीने में गृह मंत्रालय ने PFI और उसके 8 सहयोगी संगठनों पर पांच साल का बैन लगाया है.

4. आंध्र प्रदेश: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, 7 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में बुधवार को भगदड़ मच गई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, हादसा नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार शाम को हुआ. जब चंद्रबाबू नायडू जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

हादसे के तुरंत बाद नायडू ने अपनी सभा रद्द कर दी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने पार्टी नेताओं से घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है.

5. Weather Report: दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना

दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली-NCR के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. कोहरा भी कम हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. हालांकि, अगले दो दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से फिर से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. Supreme Court: कैदियों के मतदान के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

देश की जेलों में बंद कैदियों के मतदान के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. पीआईएल के जरिए जनप्रतिनिधित्व कानून के उस प्रावधान की वैधता को चुनौती दी गई है, जो कैदियों को मतदान से वंचित करता है.

यह याचिका 2019 में आदित्य प्रसन्न भट्टाचार्य ने दायर की थी. याचिका में जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 62(5) की वैधता को चुनौती दी गई है. यह धारा जेल में बंद व्यक्ति को मतदान से रोकती है.

7. Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को Sign In करने में आईं दिक्कतें

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह को डाउन हो गया. इसकी वजह से हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर काम कर रहे यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, इस दौरान मोबाइल पर ट्विटर काम कर रहा था.

यूजर्स जब डेस्कटॉप या लैपटॉप पर लॉगिन करने की कोशिश कर रहे थे तो Error का मैसेज आ रहा था. यूजर्स से दोबारा लॉगिन करने को कहा जाता है और जब लॉगिन का प्रयास किया जाता है तो स्क्रीन पर सारे विकल्प गायब हो जाते हैं.

8. प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, जयराम रमेश बोले- नहीं हुई कार्रवाई तो जाएंगे कोर्ट

हेट स्पीट मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बेंगलुरु में शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "हम पुलिस से कानून के अनुसार कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. अगर पुलिस नजरअंदाज करती है तो हम अदालतों में याचिका दायर करेंगे."

प्रज्ञा ठाकुर ने कर्नाटक के शिवमोगा में हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक समारोह में लव जिहाद और चाकू को लेकर विवादित बयान दिया था.

9. Iraq में हवाई हमले में IS के 10 आतंकी मारे गए

इराकी सेना का इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान जारी है. पूर्वी प्रांत दियाला में इराकी सेना ने IS के दो ठिकानों पर बमबारी की. हमले में करीब 10 आतंकवादियों की मौत हो गई.
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया ऑफिस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी फाइटर जेट ने राजधानी बगदाद से करीब 175 किलोमीटर दूर कारा-टप्पा शहर के पास नारिन इलाके में आईएस के दो ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया.

10. ICC Awards:  इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए अर्शदीप सिंह नामांकित

ICC ने साल 2022 के लिए इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दावेदारों के नाम का एलान कर दिया है. पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में चार-चार खिलाड़ियों को नामित किया गया है. पुरुषों में भारत के अर्शदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन एलेन भी शामिल हैं.

महिलाओं में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर और यास्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को भी नामित किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT