advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार, 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात हुई. मिजोरम में हुए खदान हादसे में प्रधानमंत्री मोदी ने 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार, 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी की इन देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसमें इन देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते पर सहमति दिए जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 के अन्य नेताओं के साथ बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर तमन हटन राया नगुराह राय मैंग्रोव वनों का दौरा किया और वहां पौधे लगाए. मैंग्रोव वैश्विक संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत इंडोनेशियाई जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत इंडोनेशिया और यूएई की संयुक्त पहल, मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट में शामिल हो गया है.
इंडोनेशिया में जारी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात हुई. बाली के गरुड़ विष्णु केंकन कल्चरल पार्क में दोनों नेता पूरी गर्मजोशी के साथ मिले. गलवान में टकराव के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बातचीत भी की.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) पिछले 8 महीनों से जारी है. मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी. AP की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया की देशव्यापी हमले में लगभग 100 मिसाइलें दागी गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में रूस की कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद से ये मामला गर्मा गया है.
वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि मिसाइल उसकी ओर से आई है. रूस ने एक बयान में कहा है कि ये हालात को जानबूझकर उकसाने की कोशिश है.
मिजोरम में हुए खदान हादसे में अब तक 11 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक मजदूर अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है. बता दें कि सोमवार को हनथियाल जिले में पत्थर की खदान ढह गई थी.
वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने PMNRF से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.
दिल्ली (Delhi) में आगामी निगम चुनाव (MCD) में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से मॉडल टाउन से आप एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी का एक रिश्तेदार और एक पीए है. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पैसे लेकर एमसीडी चुनाव की टिकट देने का वादा किया था. इस मामले में एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार ओम सिंह, पीए शिव शंकर त्रिपाठी और प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है.
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को महरौली वन क्षेत्र से मानव शरीर के 10 संदिग्ध नमूने एकत्र किए. संदेह है कि ये आफताब अमीन पूनावाला की लिव-इन पार्टनर 27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर के शरीर के टुकड़े हैं, जिसकी उसने हत्या कर दी थी और शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और अगर उनके मानव शरीर के अवशेष होने की पुष्टि होती है तो इन टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान किया जाएगा.
दिल्ली और NCR के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. बुधवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. पलूशन को लेकर सीपीसीबी की ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में आज AQI 265, फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 232, नोएडा में 264 और गाजिाबाद में 176 दर्ज किया गया है.
नासा (NASA) चांद पर आर्टेमिस 1 मिशन (Artemis 1 Mission) को बुधवार, 16 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. मिशन के एसएलएस रॉकेट (SLS Rocket) और ओरियन अंतरिक्ष यान (Orion spacecraft) को फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्चपैड 39 बी से लॉन्च किया जाएगा. नासा ने चांद पर आर्टेमिस 1 मिशन को लॉन्च करने के तीसरे प्रयास को हरी झंडी दी है. पहले यह मिशन 14 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब 16 नवंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मिनी-नीलामी से पहले लीग की दसों टीम ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की एक सूची (IPL 2023 Retention list) मंगलवार, 15 नवंबर को जारी की. जहां आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की अगुवाई करने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया. वहीं पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है, जबकि शिखर धवन को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को रिलीज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)