Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10 News: सचिन पायलट का अनशन आज, राहुल गांधी जाएंगे वायनाड

Today's Top 10 News: सचिन पायलट का अनशन आज, राहुल गांधी जाएंगे वायनाड

Today's Top 10 News: IPL में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10 News: सचिन पायलट का अनशन आज, राहुल गांधी जाएंगे वायनाड</p></div>
i

Today's Top 10 News: सचिन पायलट का अनशन आज, राहुल गांधी जाएंगे वायनाड

(फोटो: क्विंट)

advertisement

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार, 11 अप्रैल को पायलट जयपुर में एक दिवसीय अनशन करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे. मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.

1. Sachin Pilot Fast: सचिन पायलट का अनशन आज, रंधावा बोले- ये पार्टी विरोधी और हितों के खिलाफ

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार, 11 अप्रैल को पायलट जयपुर में एक दिवसीय अनशन करेंगे. पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया था कि उन्होंने वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए सीएम अशोक गहलोत को दो बार चिट्ठी लिखी थी लेकिन इसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई कार्रवाई हुई.

उधर, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है. इस संबंध में रंधावा ने बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि,

"सचिन पायलट का एक दिन का अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ और पार्टी-विरोधी गतिविधि है. अगर उनकी अपनी ही सरकार में कोई मसला है, तो इसे मीडिया और जनता के बीच ले जाने की बजाय पार्टी के मंचों पर उठाया जा सकता है."

2. Rahul Gandhi Wayanad: संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी रहेंगी साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार मंगलवार, 11 अप्रैल को केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल वायनाड में एक रैली को संबोधित भी करेंगे और रोड शो भी करेंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी.

'मोदी सरनेम मानहानि मामले' में दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल ने वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने 4 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.

3. Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए आज आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार, 11 अप्रैल को जारी हो सकती है. इससे पहले सोमवार को दिनभर मंथन का दौर चला. केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सामने आए सुझावों को भी शामिल किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बी एस येदियुरप्पा और राज्य के अन्य नेताओं ने इन बैठकों में हिस्सा लिया.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने को लेकर कोई भ्रम नहीं है.

4. Amit Shah Arunachal: अमित शाह का अरुणाचल से चीन को दो टूक संदेश- कोई सूई की नोक बराबर भी कब्जा नहीं कर सकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने चीन की सीमा से लगे किबिथू गांव में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने चीन को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि, "अब वो जमाना चला गया जब भारत की जमीन पर कोई भी कब्जा कर सकता था. आज सूई की नोक के बराबर जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता."

दूसरी तरफ शाह के अरुणाचल दौरे का चीन ने विरोध किया है और इसे अपनी क्षेत्रीय सम्प्रभुता का उल्लंघन बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि यह दौरा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति के लिए अनुकूल नहीं है. हम इसके सख्त खिलाफ हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. Manish Kashyap case: मनीष कश्यप की याचिका पर 'सुप्रीम' सुनवाई, क्या मिलेगी राहत?

बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मनीष कश्यप की याचिका पर सोमवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट मनीष कश्यप की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें मनीष कश्यप ने जमानत लेने और अलग-अलग राज्यों में दर्ज केसों की सुनवाई एक जगह करने की याचिका लागई थी. मनीष कश्यप को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

6. SC on Menstrual hygiene: सुप्रीम कोर्ट ने मेन्स्ट्रुअल हाइजीन पर केंद्र सरकार को यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 10 अप्रैल को केंद्र सरकार को मेन्स्ट्रुअल हाइजीन (Menstrual hygiene) पर एक समान राष्ट्रीय नीति लागू करने का निर्देश दिया है. इसमें छात्रों को मुफ्त सैनिटरी पैड दिया जाना भी शामिल है. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिंहा और जेपी पारदीवाला की पीठ ने सभी राज्यों से स्कूलों में गर्ल्स टॉयलेट की उपलब्धता और मेन्स्ट्रुअल प्रोडक्ट/सैनिटरी पैड की आपूर्ति के बारे में जानकारी देने को कहा है.

7. AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी; TMC, NCP,CPI ने स्टेटस गंवाया

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया. इसके साथ ही शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (AITC), और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है. अब तीनों ही क्षेत्रीय पार्टी हैं.

इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में RLD, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य पार्टी का दर्जा भी रद्द कर दिया गया है.

8. सुप्रीम कोर्ट ने 'अग्निपथ' को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज, कहा- मनमानी नहीं योजना

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अग्निपथ योजना (Agneepath) के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी. योजना के तहत चार साल की अवधि के लिए तीनों सशस्त्र बल डिवीजनों में युवाओं को शामिल करने की बात कही गई है. शीर्ष अदालत ने कहा कि यह योजना मनमानी नहीं है.

अधिवक्ता एम.एल. शर्मा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कहा कि इसे संसद द्वारा पारित किया जाना चाहिए और इसे एक योजना के रूप में नहीं लाया जाना चाहिए था. शर्मा ने कहा, मेरा सवाल बस इतना है कि जब तक संसद इसे मंजूरी नहीं देती, ऐसा नहीं किया जा सकता.

शर्मा की दलीलें सुनने के बाद, खंडपीठ में न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला ने याचिका खारिज कर दी. फरवरी में, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इसे राष्ट्रीय हित में पेश किया गया है.

9. IPL 2023 LSG vs RCB: लखनऊ की आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत, पूरन ने जमाया सीजन का सबसे तेज अर्धशतक 

IPL 2023 का 15वां मैच बेहद रोमांचक रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया. मैच में लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी विस्फोटक पारी खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 213 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे लखनऊ ने 1 विकेट रहते आखिरी गेंद में हासिल कर लिया.

10. IPL 2023 DC VS MI: दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला, दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार, 11 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टीमें की नजर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर रहेगी. दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत हार की हैट्रिक के साथ की है. वहीं मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT