advertisement
जहां एक तरफ क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को उनके निधन पर ब्रिटेन समेत पूरी दुनियाभर से श्रद्धांजलि दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ नए राजा किंग चार्ल्स लंदन वापस लौट रहे हैं जहां शनिवार, 10 सितम्बर को उन्हें आधिकारिक तौर को राजा घोषित किया जायेगा. देश में बात करें तो आखिरकार अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. लगातार सुर्खियों में रही ब्रह्मास्त्र भी आज रिलीज हो गयी और उसके रिव्यु भी सामने आ गए हैं. शुक्रवार, 9 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद पूरे ब्रिटेन में शोक का माहौल है और आम लोग महलों, चर्चों के बाहर फूलों का गुलदस्ता रखकर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमेरिका से लेकर भारत तक के राष्ट्राध्यक्षों ने भी ब्रिटेन में सबसे लम्बे समय तक हेड ऑफ स्टेट रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के मौत पर दुःख जताया है. साथ ही UK की संसद में सांसदों ने भी रानी को श्रद्धांजलि दिया. UK की नई प्रधान मंत्री, लिज ट्रस ने एलिजाबेथ को वह चट्टान बताया जिसपर आधुनिक ब्रिटेन की नींव रखी गयी है. साथ ही उन्होंने क्वीन को "देश का सबसे बड़ा डिप्लोमेट" बताया. लिज ट्रस ने कहा कि "यूनाइटेड किंगडम आज जो महान राष्ट्र है जो उनकी वजह से है."
उत्तर प्रदेश में लगभग दो साल तक जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि "हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है."
सिद्दीकी कप्पन को उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय अक्टूबर 2020 में तब गिरफ्तार किया गया था जब वह 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की रिपोर्टिंग करने जा रहे थे. पुलिस ने उन पर कथित आतंकी फंडिंग के लिए कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से उनकी नियमित शुक्रवार की बैठक के लिए मुलाकात की. बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापे के बाद से पिछली चार बार बैठक में केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे. उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 40 मिनट चली यह बैठक "सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई".
सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल आखिरी बार 12 अगस्त को मिले थे, लेकिन 19 अगस्त को जब सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सिसोदिया के घर पर छापा मारा तो उसके बाद से मुलाकात नहीं हुई. उपराज्यपाल सक्सेना ने ही जुलाई में जांच के आदेश दिए थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने दिल्ली में बीपीएससी छात्रों के हुए भारी विरोध के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा का तारीख बदल दिया है. 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा अब 21 सितम्बर की जगह 30 सितम्बर को होगी. बीपीएससी ने कहा है कि अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से पूर्व की निर्धारित 21 सितम्बर के स्थान पर अब 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से मध्यान 2 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे हिंदुत्व संगठनों ने विरोध करने और कॉमेडी शो को बाधित करने की धमकी के बाद गुरुग्राम में एक बार ने 17 और 18 सितंबर को होने जा रहे कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो को रद्द करने का फैसला किया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत और चीन 12 सितंबर तक गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स के विवादित स्थल से पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि
क्या राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं? मीडिया में आतीं इस रिपोर्टों पर आखिरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करने और फिर भी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने (उनके शब्दों में "भाग लेने" ) के बीच उन्हें कोई विरोधाभास नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पष्ट रूप से तय कर लिया है कि वह क्या करने जा रहे हैं और कहा कि "मेरे दिमाग में कोई भ्रम नहीं है".
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र को पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. भारत के चीफ जस्टिस यू यू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह भी नोट किया कि कोर्ट ने इस मामले में 12 मार्च, 2021 को नोटिस जारी किया था, लेकिन केंद्र ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
ICC ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली और अफगानिस्तान के क्रिकेटर फरीद अहमद को 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच के दौरान झड़प के लिए ICC की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है. दोनों पर पर सात सितंबर को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद हुए विवाद के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
साथ ही आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच Asia Cup 2022 के सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला है. चूंकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है इसलिए आज के मैच को दोनों टीमों के बीच फाइनल के पहले का प्रैक्टिस मैच कहा जा रहा है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लेटेस्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. फिल्म को 5 में से 3 क्विंट देते हुए स्तुति घोष क्विंट के लिए लिखती हैं कि ब्रह्मास्त्र के कुछ सीन अच्छे हैं. अगर फिल्म से लव वाले कुछ पार्ट हटा दिए जाते, तो फिल्म और मजबूत हो सकती थी. फिल्म की पूरी रिव्यु आप यहां नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)