Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10 News: भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन, IT पर ऑक्सफैम के बड़े आरोप

Today's Top 10 News: भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन, IT पर ऑक्सफैम के बड़े आरोप

Today's Top 10 News: महुआ मोइत्रा को ममता बनर्जी ने दी सार्वजनिक चेतावनी, एरॉन फिंच ने लिया संन्यास

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पढ़ें आज की बड़ी खबरें</p></div>
i

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

फोटो: PTI/PIB. बदलाव- द क्विंट

advertisement

राजनीति में रार-तकरारों का दौरों जारी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर प्रशांत किशोर का जबरदस्त पलटवार, तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दी अपनी ही सांसद महुआ मोइत्रा को सार्वजनिक चेतावनी.

एक बड़ी खबर ब्रिटेन से भी है, जहां चार्ल्स आधिकारिक तौर पर आज राजा घोषित किए जाएंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे होगा. बता दें महारानी एलिजाबेथ का 8 सितंबर को 96 साल की उम्र में निधन हो गया था, उनका राज करीब 70 सालों तक जारी रहा.

इधर ऑक्सफैम ने आईटी विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है. संगठन ने कहा है कि सरकारी विभाग ने उनके निजी फोन्स की क्लोनिंग की है. तमिलनाडु में आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन शुरू हो चुका है. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को चेतावनी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी एक वीडियो में अपनी ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को सार्वजनिक तौर पर अपनी सीमा में, अपनी लोकसभा सीट तक ही सीमित रहने की चेतावनी दे रही हैं. दरअसल करीमपुर लोकसभा सीट के कुछ नेताओं ने शिकायत की थी कि महुआ मोइत्रा वहां समानांतर संगठन चला रही हैं, जबकि वह उनका संसदीय क्षेत्र भी अलग है

बता दें हाल में मोइत्रा ने गौतम अडाणी की सेबी से शिकायत की है. जबकि ममता बनर्जी की दो दिन पहले ही अडाणी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं. तब भी पार्टी को असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा था.

ममता बनर्जी को उम्मीद है कि अडाणी बंगाल में बड़ा निवेश कर सकते हैं. दोनों की मुलाकात इसी संबंध में हुई थी.

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का हमला, कहा - फेविकोल को उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे, तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार जी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं.

नीतीश कुमार के हालिया आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा, "एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो मोदी जी को प्रणाम करने वाले व्यक्ति अगर किसी को बीजेपी की बी टीम कह रहे हैं, तो इस पर हम हंसे या रोएं. बीजेपी के साथ होने या ना होने में नीतीश जी के सर्टिफिकेट का जीरो वैल्यू है. मैं स्वतंत्र हूं और जो करना चाह रहा हूं वो कर रहा हूं."

राहुल गांधी की यात्रा का चौथा दिन, कन्याकुमारी में यात्रा जारी

तमिलनाडु में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. आज इसका चौथा दिन है. राहुल गांधी मारथंदम के लिए आज के दिन की यात्रा शुरू कर चुके हैं.

बता दें इस यात्रा में राहुल गांधी 3500 से ज्यादा किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑक्सफैम इंडिया ने लगाए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप

2 दिन पहले आईटी डिपार्टमेंट ने ग्लोबल नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ऑक्सफैम इंडिया के परिसर में "सर्वे" किया था. इसके साथ ही आईपीएसएमएफ (इंडिपेंडेंट एंड पब्लिक स्प्रिटेड मीडिया फाउंडेशन) नाम के संगठन पर भी यह कार्रवाई की गई थी, यह संगठन कई इंडिपेंडेंट डिजिटल मीडिया संस्थानों को धन उपलब्ध करवाता है.

अब शुक्रवार को जारी एक स्टेटमेंट ऑक्सफैम इंडिया ने कहा है, "आईटी ने हमारे ऑफिस पर 7 सितंबर से 9 सितंबर की सुबह तक 'सर्वे' किया. इन 35 घंटों के नॉन स्टॉप सर्वे में हमारे कर्मचारियों को बाहर तक नहीं जाने दिया. इंटरनेट को बंद कर दिया गया और सारे मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया गया.

संगठन ने आगे कहा, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हमारे वित्त और हमारे कार्यक्रम से संबंधित सैकड़ों पेज का डेटा लिया. उन्होंने ऑक्सफैम इंडिया के सर्वर, वरिष्ठ अधिकारियों के प्राइवेट मोबाइल फोनों की क्लोनिंग की और उससे भी डेटा लिया."

आधिकारिक तौर पर आज राजा घोषित होंगे चार्ल्स

भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे (ब्रिटिश समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे) प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा के तौर पर शपथ लेंगे. बता दें 8 सितंबर को रानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने 70 साल ब्रिटेन पर राज किया.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत कुमार विस्वा के हैदराबाद दौरे के दौरान हंगामा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैदराबाद में मोजमजहि मार्किट के पास गणेश विसर्जन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके पहुंचने के पहले तथाकथित कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने टीआरएस के नेताओं की फ्लेक्सी और बैनर को फाड़ दिए थे, जिससे टीआरएस के कार्यकर्ता नाराज हो गए थे.

मोजमजहि मार्केट के पास गणेश विसर्जन के दौरान भाग्यनगर गणेष उत्सव समिति के आयोजक भगवंत राव भाषण दे रहे थे, तभी एक टीआरएस का स्थानीय नेता नंद किशोर स्टेज पर जाकर उनका माइक छीन लिया, उसी समय पास में असम के मुख्यमंत्री भी खड़े थे.

उसके बाद बीजेपी और टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा शुरू हो गया, पुलिस ने नंद किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई.

हरियाणा में गणेश विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे

हरियाणा में गणेश विसर्जन के दौरान महेंद्रगढ़ में एक नहर में 4 लोगों के डूबने की खबर सामने आ रही है. यह घटना तब हुई जब एक समूह 7 फीट लंबे गणेश जी की मूर्ति की विसर्जित करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कई लोग डूब गए. बहुत सारे लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं सोनीपत जिले में यमुना नदी में भी 2 लोगों के डूबने की खबर है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक संदेश में पीड़ित परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है.

PM मोदी आज करेंगे ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित भी करेंगे.

इस सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के उत्साह से केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और सहयोग तंत्र मजबूत करना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के एक सशक्त इको-सिस्टम का निर्माण करना है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. हालांकि वह टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.

पढ़ें ये भी: Today's Top 10 News: चार्ल्स III कल घोषित होंगे किंग,सिद्दीक कप्पन को मिली जमानत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT