हेल्थ, एजुकेशन, इन्फ्रा... बजट 2020 की 10 बड़ी बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सत्र 2020-2021 के लिए संसद में बजट पेश कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Budget 2020: 10 बड़ी बातें
i
Budget 2020: 10 बड़ी बातें
null

advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए संसद में बजट पेश कर दिया है. बतौर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण का ये दूसरा बजट है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने क्या-क्या कहा? 10 बड़ी बातें जानिए-

  1. सरकार इनीशियल पब्लिक ऑफर के द्वारा LIC में अपनी हिस्सेदारी का एक भाग बेचेगी
  2. नया इनकम टैक्स स्लैब (वैकल्पिक): 5 लाख से 7.5 लाख की इनकम पर 10% टैक्स लगेगा. अगर आपकी इनकम 7.5 से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपको उस पर 15% टैक्स लगेगा. 10-12.5 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख तक की इनकम पर टैक्स 25% लगेगा. वहीं 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना होगा
  3. इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए एक नई योजना चलाई जाएगी. हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी. अगले पांच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने का लक्ष्य है
  4. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन और लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा
  5. देश में तेजस जैसी और ट्रेन चलाई जाएंगी. वहीं सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा
  6. हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती हैहमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगा. 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप लगाने में सहायता दी जाएगी
  7. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. टीबी के खिलाफ देश में ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ अभियान शुरू किया जाएगा. सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है. स्वास्थ्य योजनाओं पर लगभग 70 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे
  8. बैंक जमा पर मौजूदा एक लाख रुपये के बीमा कवर को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है. दरअसल बैंक में ग्राहक का चाहे जितना भी पैसा जमा हो, बैंक के दिवालिया होने या बंद होने पर उसे महज एक लाख रुपये ही वापस दिया जाना होता था. लेकिन, अब इस राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है.
  9. 2020 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.8 फीसदी. 2021में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.5 फीसदी
  10. 2020-2021 में शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 99 हजार 300 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है. जल्द ही सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा. अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे. जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी. लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,11:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT