Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन की आखिरी तारीख, बढ़ सकता है रेपो रेट

Today's Top 10: कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन की आखिरी तारीख, बढ़ सकता है रेपो रेट

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन की आखिरी तारीख, बढ़ सकता है रेपो रेट</p></div>
i

कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन की आखिरी तारीख, बढ़ सकता है रेपो रेट

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है. लंबे सियासी ड्रामे के बाद आज थरूर और दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. इस रेस में अब पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे की भी एंट्री होती दिख रही है. पहले CDS बिपिन रावत की मौत के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) के रूप में देश को आज नया चीफ ऑफ डिफेंस मिलेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आज रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

1. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख आज, नए उम्मीदवारों की एंट्री

गांधी परिवार के बाहर नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. कई दिनों से चली आ रही इस सियासत में अब नए उम्मीदवार की एंट्री होती दिख रही है. सूत्रों ने क्विंट को बताया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां एक तरफ शशि थरूर ने नामांकन पत्र पहले ही ले लिया था, तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी नामांकन पत्र लिया हैं. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने भी चुनावों के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के दिल्ली में मौजूद न होने के कारण वो नामांकन पत्र भरेंगे.

2. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) आज से संभालेंगे CDS का पद

भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) आज से इस नए पद को संभालेंगे. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत की दिसंबर 2021 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद देश को आज नया CDS मिलेगा.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारतीय सेना में 40 साल की सेवा के बाद 31 मई 2021 को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी कमान के पद से रिटायर हुए थे हुए. पूर्वी कमान को संभालने से पहले, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान नई दिल्ली में मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर थे.

3. दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में गोलीबारी, 1 घायल

दिल्ली के ओखला में स्थित होली फैमिली अस्पताल में गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक स्टूडेंट घायल हो गया.

पुलिस को 29 सितंबर को कॉलेज की लाइब्रेरी में दो गुटों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी. इस झगड़े में घायल हुआ स्टूडेंट जब इलाज के लिए अपने दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा, तो दूसरे गुट के स्टूडेंट ने अस्पताल पहुंचकर गोलीबारी की, जिसमें दोस्त घायल हो गया. घायल स्टूडेंट को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

4. RBI आज बढ़ा सकता है रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक आज खत्म होगी. कमेटी महंगाई पर लगाम लगाने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य को रोकने के लिए फॉरेन कैपिटल फ्लो में सुधार के लिए 50 बेसिस प्वाइंट की एक और दर वृद्धि कर सकती है.

5. गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, विपक्ष पर बरसे

गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सरकारों पर बरसते हुए कहा कि गुजरात के पास सबसे लंबा समुद्री तट है, लेकिन आजादी के बाद दशकों तक इसके विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए पीएम ने कहा, "गुजरात में बीजेपी सरकार ने प्रचार पर पैसा बर्बाद किए बिना राज्य के समुद्र तट के साथ कई बड़ी प्रोजेक्टस को लागू किया."

पीएम ने गुजरात के सौराष्ट्र में करीब 6 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली 1 अक्टूबर से लागू करेगा प्लान

दिवाली से पहले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में 1 अक्टूबर से नया प्लान लागू किया जाएगा. संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत, अगर AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300-400 के बीच रहता है, तो डीजल जेनरेट सेट, होटल-रेस्टोरेंट में तंदूर बंद किए जाएंगे. AQI 400-450 के बीच होने पर और कड़े नियम किए जाएंगे. वहीं, AQI 450 पहुंचने के बाद इंडस्ट्री बैन करने से लेकर लोगों को वर्क फ्रॉम होम जैसे नियम लागू किए जाएंगे.

7. MP: इंदौर में गरबा स्थलों पर बजरंग दल की मनमर्जी

मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के अलावा कई और हिंदू संगठन पंडालों से गैर हिंदू युवाओं को खोज-खोज कर निकाल रहे हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 6 गैर हिंदू युवकों को पकड़कर संगठन द्वारा पुलिस के हवाले किया गया है. उन पर पुलिस ने 151 का मुकदमा भी दर्ज किया है.

8. व्यापम घोटाले में पांच दोषियों को 7 साल की सजा

भोपाल में CBI की विशेष अदालत ने व्यापम घोटाले में पांच लोगों को दोषी ठहराया और सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने सभी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जबकि उनके दो सह-आरोपियों को ठोस सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया.

9. विवाहित-अविवाहित, सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार - SC

सुप्रीम कोर्ट ने 29 सितंबर को कहा कि अविवाहित महिलाएं भी आपसी सहमति से 20-24 हफ्ते की अवधि में गर्भपात कराने की हकदार हैं. कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं. विवाहित, अविवाहित महिलाओं के बीच का अंतर असंवैधानिक है. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान प्रेगनेंट अविवाहित महिलाओं को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल (MTP) से बाहर करना असंवैधानिक है.

10. म्यांमार के बर्मा में 6.1 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी म्यांमार के बर्मा में आज सुबह करीब 3.52 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 140 किमी नीचे थी. इसके झटके मणिपुर, नागालैंड और असम के दक्षिणी इलाका में भी महसूस किए गए. किसी तर के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT