advertisement
भारत में टॉप 9 अमीरों की कुल संपत्ति देश की 50 फीसदी गरीब आबादी की कुल संपत्ति के बराबर है. ऑक्सफैम की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश के टॉप 1 फीसदी अमीरों की संपत्ति में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि देश की 50 फीसदी आबादी की संपत्ति में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत में बिलेनियर्स की संपत्ति में पिछले साल हर दिन 2200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ऑक्सफैम के मुताबिक
ऑक्सफैम की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पिछले साल 18 नए बिलेनियर बने हैं, इससे भारत में बिलेनियर्स की कुल संख्या 119 हो गई है. इन बिलेनियर्स की कुल संपत्ति ने 28 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा पहली बार हुआ है.
ऑक्सफैम ने कहा है कि जहां बिलेनियर्स की संपत्ति बढ़ रही है, वहीं पब्लिक सर्विस कम फंडिंग या निजी कंपनियों की आउटसोर्सिंग से जूझ रही हैं, जिसका खामियाजा गरीब लोग भुगत रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर परिवारों के बच्चों की तुलना में गरीब परिवारों के बच्चों के उनके पहले जन्मदिन से पहले ही मौत की आशंका 3 गुना ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)